देर रात तक मंदिरों में भक्तों का लगा रहा तांता, कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन निशा का हुआ आयोजन


  • नटखट गोपाल के भजनों पर जमकर थिरके धर्म प्रेमी श्रोता

✍️ सप्तग्रह के लिए विश्वदीप मिश्रा की रिपोर्ट 

मनावर (धार)। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शहर के धनगर, नीमा ,अग्रवाल समाज के राधा कृष्ण मंदिर, बाबा खाटू श्याम मंदिर, सत्यनारायण मंदिर सहित सभी देवालयों को आकर्षक रूप से सजाकर महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण किया गया।इस दौरान मंदिरों में कई प्रकार के आयोजन किए गए।


जुनी मनावर के दनादन चौपाटी स्थित ऐतिहासिक श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में भव्य भजन नििशा का आयोजन किया गया। स्वरागिनी गायन ग्रुप के कलाकारों ने देर रात तक श्री कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी। सैकड़ों की संख्या में धर्म प्रेमी श्रोता भगवान के जन्म तक भजनों पर झूमते रहे।

गायक कलाकारों का मंदिर समिति के सोनू पाटीदार, संजय खंडेलवाल, सचिन पाटीदार ,बंटी पाटीदार, अनिल जोशी ,वैभव पटेल, सुभाष पाटीदार आदि ने पुष्प माला और केसरिया पट्टिका पहनकर स्वागत किया।  


कार्यक्रम में गायक संदीप जाजमे , कैलाश मण्डलोई , यशस्वी जाजमे, राजा पाठक, ऋषिका पागनिश,शुभी पाठक,, राकेश अत्रे,विनय जैन, एवं मुकेश मेहता ने शानदार भजन प्रस्तुत किए।।श्री कृष्ण की मनोहारी लीलाओं का वर्णन करते हुए कार्यक्रम का संचालन विश्वदीप मिश्रा ने किया एवं आभार समिति अध्यक्ष सोनु पाटीदार ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला