Posts

Showing posts from October, 2023

'भ्रष्टाचार की नदी पर रूपयों का पुल बनाएंगे , बिना आग के ही देखो ख्याली पुलाव पकाएंगे'

Image
काव्य गोष्ठी में काव्य रश्मियों से आलोकित होते रहे श्रोता ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर,धार। चंद्रमा की दूधिया रोशनी में काव्य रश्मियो से श्रोता आलोकित होते रहे। गुलाबी ठंड में जगमगाती चांदनी की ओढ़नी ओड़े निशा में कवियों ने एक से बढ़कर एक गीत ,गजल, दोहा , व्यंग्य, हास्य आदि पेश कर समां बांध दिया। अवसर था अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी का। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यंग्यकार विश्वदीप मिश्रा एवं वरिष्ठ साहित्यकार गोविंद सेन ने सरस्वती का पूजन किया। राजा पाठक ने अपनी सु मधुर आवाज में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।   बनू मैं आपकी राधा तुम मेरे श्याम हो जाओ...  कवयित्री दीपिका व्यास ने श्रृंगार के विरह पक्ष में अपनी खनकती आवाज में काव्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि मेरे बेचैन दिल का तुम जरा आराम हो जाओ ,बनू मैं आपकी राधा मेरे तुम श्याम हो जाओ। तुम्हारी एक झलक को ही तरसती हूं युगों से मैं, अहिल्या बन सकूं मैं राह कि ,तुम श्री राम हो जाओ।  व्यंग्य कवि विश्वदीप मिश्रा ने राजनीति और व्यवस्था पर अपने व्यंग्य के माध्यम से कटाक्ष करते हुए कहा कि भ्रष्टाच

तीन तलाक कानून बनाकर भाजपा ने मुस्लिम महिलाओं को अधिकार संपन्न बनाया : हितानंद

Image
पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री ने भोपाल मध्य विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का किया शुभारंभ सभी वादे पूरा करने वाली पार्टी है भाजपा भाजपा सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटाई निर्दलीय पार्षद पप्पू विलास सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ही है जो जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करती है। राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा 370 हटाने और मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक का कानून बनाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। भाजपा जनता के साथ किए गए सभी वादे पूरा करती है। विकास, सुशासन, गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण के लिए भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने कार्य किया है।  यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने सोमवार को भोपाल मध्य विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करते हुए कही।जहांगीराबाद स्थित सब्बन चौराहे के पास भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए विकास और

इंदौर के एमवाय अस्पताल में मरीज को थप्पड़ जड़ने वाला डॉक्टर सस्पेंड

Image
एमवाय अस्पताल में उज्जैन से रैफर होकर आया था मरीज इलाज के दौरान मरीज के एचआइवी पाजिटिव होने का पता चला तो बिफरे डॉक्टर  ✍️ सप्तग्रह ब्यूरो  इंदौर । एमवाय अस्पताल में हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर ने शनिवार को एचआइवी पीड़ित रोगी को थप्पड़ जड़ दिए, क्योंकि रोगी ने एचआइवी संक्रमित होने का तथ्य कथित रूप से छिपाया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संभागायुक्त माल सिंह के निर्देश पर डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, शुक्रवार रात उज्जैन निवासी 44 वर्षीय मरीज सड़क हादसे में घायल हो गया था। स्वजन ने उसे उज्जैन के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से शनिवार को एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। मरीज के सीधे पैर की हड्डी टूटी हुई थी और पैर में घाव था। इसकी ड्रेसिंग और प्राथमिक उपचार आकस्मिक चिकित्सा विभाग में जूनियर डॉ. आकाश कौशल द्वारा किया जा रहा था। मरीज दोपहर 2.30 बजे से अस्पताल में भर्ती था, लेकिन मरीज और स्वजन ने एचआइवी वाली बात डॉक्टरों को नहीं बताई थी। स्वजन डाक्टरों से लगाते रहे गुहार जब शाम चार बजे मरीज की एक रिपोर्ट डॉक्टर ने देखी तो उसमें एचआइवी पाजिटिव होने का पता चला। इसके बाद डॉक्टर न

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश का राजनीतिक पारा बढ़ा- सीएम शिवराज को चुनौती देने मैदान में मिर्ची बाबा

Image
समाजवादी पार्टी ने शिवराज के कट्टर विरोधी मिर्ची बाबा को बुधनी से दिया टिकट  कौन हैं मिर्ची बाबा..?  सपा ने विवादास्पद सुर्खियों रहे मिर्ची बाबा को टिकट दिया है। बता दें कि वे सीएम शिवराज के कट्टर विरोधी माने जाते हैं। कई बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को खुले तौर पर चुनौती दे चुके हैं। मिर्ची बाबा सपा से पहले कांग्रेस के सदस्य थे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की जीत के लिए वैराग्यानंद गिरी महाराज ने 5 क्विंटल मिर्ची से हवन किया था, जिसके बाद वे मिर्ची बाबा के नाम से सुर्खियों में आए। कमलनाथ सरकार ने उन्हें निगम का अध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया था।  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट ने मध्य प्रदेश का राजनीतिक पारा बढ़ा दिया है। दरअसल उम्मीदवारों की इस सूची में मिर्ची बाबा का नाम शामिल है, जिन्हें सीएम शिवराज के खिलाफ बुधनी से टिकट दिया गया है। वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा कई विवादों में रह चुके हैं।  निःसंतान महिला ने लगाया था रेप का आरोप विवादित मिर्ची बाबा पिछले साल महिला से रेप के मामले में गिरफ्तार हुए थे। उन

अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी अमिताभ सिंघल को कमलनाथ ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Image
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग में बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष  सिंघल बोले - साथी प्रवक्ताओं और मीडिया टीम के साथ मजबूती से रखेंगे पार्टी का पक्ष  भोपाल/इंदौर। विगत चालीस वर्षों से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय अग्रवाल वैश्य समाज के वरिष्ठ समाजसेवी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रहे कांग्रेस नेता अमिताभ सिंघल (इंदौर) को पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने योग्यता के आधार पर पदोन्नत कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया है, प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के. के. मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर नियुक्ति पत्र जारी किया है।  उल्लेखनीय है कि श्री सिंघल पत्रकारिता एवं जनसंचार में स्नातक, वाणिज्य, अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन में स्नातकोत्तर एवं आयुर्वेद रत्न शैक्षणिक योग्यता के साथ ही कांग्रेस के वर्षों पुराने अनुभवी कार्यकर्ता हैं। श्री सिंघल पूर्व में युवक कांग्रेस महासचिव, शहर कांग्रेस महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता, सांसद प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों में प्रादेशिक पदों पर महत्वपूर

MP BJP Candidate List: भाजपा ने जारी की 92 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, इन चेहरों पर पार्टी ने लगाया दांव

Image
तीन   मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे  महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काटा  ✍️ राजनीतिक संवाददाता  भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। मौजूदा 67 विधायकों में से 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इंदौर-3 सीट से विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। अब सिर्फ गुना और विदिशा सीट होल्ट पर है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बीती रात को राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ। भाजपा CEC बैठक इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।  इन महिलाओं पर लगाया दांव भाजपा ने पांचवीं सूची में 12 महिला उम्मीदवारों पर दांव लगाया। इनमें ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, हट्टा से उमा खटीक, रैगांव से प्रतिमा बागरी, चित्रांगी से राधा सिंह,

सनसनीखेज : पुलिस मुख्यालय के पीछे दिल दहला देने वाली घटना - रिश्तों का कत्लेआम

Image
भोपाल में चाचा ने भतीजे को तालाब में फेंका, फिर खुद भी लगा दी छलांग  ✍️ क्राइम रिपोर्टर  भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने मासूम भतीजे को तालाब में फेंक दिया। इतना ही नहीं जब लोगों ने उसे देख लिया तो पकड़े जाने के डर से उसने खुद भी तालाब में छलांग लगा दी। इस तरह तालाब में डूबने से दोनों चाचा-भतीजे की मौत हो गई। घटना गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के पीछे की है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि 24 वर्षीय कैसर ताज चिकलोद रोड पर परिवार समेत रहता है। गुरुवार दोपहर वह अपने 7 वर्षीय भतीजे अहमद ताज पिता को लेने के लिए स्कूल पहुंचा। यहां से वह उसे खटलापुरा छोटे तालाब पर लेकर पहुंचा। यहां उसने बच्चे को पानी में फेंक दिया। इसी दौरान रायसेन के रहने वाले एक शख्स ने उसे बच्चे को फेंकते हुए देख लिया। उसने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से कैसर ताज ने खुद भी पानी में छलांग लगा दी। मौजूद राहगीरों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के शव तालाब से निकाल लिए हैं। कैसर ने यह क्य

MP Election 2023: कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, भोपाल दक्षिण से पीसी शर्मा और उत्तर से आतिफ अकील मैदान में

Image
धार से प्रभा गौतम,  बदनावर से शेखावत,  मनावर से डॉ. हीरा लाल अलावा को टिकट  बदनावर से भंवर सिंह शेखावत  ✍️ राजनीतिक संवाददाता  नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की शेष रही 88 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस प्रकार कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के 230 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है।  खातेगांव से पूर्व मंत्री दीपक जोशी, गोटेगांव से पूर्व विस अध्यक्ष एनपी प्रजापति और इंदौर-5 से सत्यनारायण पटेल प्रत्याशी  भोपाल से गोविंदपुरा विधानसभा से रविंद्र साहू को प्रत्याशी बनाया, हुजूर से नरेश ज्ञानचंदानी को दिया गया टिकट, दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा को मिला टिकट, उत्तर विधानसभा से आतिफ अकील को प्रत्याशी बनाया। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची - 

"गर्वित करती जब बेटियां-करती बड़े काम है, तीर्थ है बहू-बेटी, तो मां चारों धाम है"

Image
भागवत कथा के मंच से काव्य रसों से सराबोर हुए श्रोता  ✍️ विश्वदीप मिश्रा  मनावर (धार)। पितृपक्ष में शहर की राधारमण कालोनी में पितृ मोक्ष भागवत पुराण कथा पं.महादेव जोशी के मुखारबिंद से चल रही है। रात्रिकालीन आयोजन में शुक्रवार रात्रि मेंअखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयोजन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने विभिन्न रसों की कविताएं सुनाकर श्रोताओं को काव्य रस से सराबोर कर दिया। शुरुआत बतौर अतिथि भागवताचार्य पं.महादेव जोशी, खाटू श्याम मंदिर के पं.कपिल शास्त्री, समाजसेवी हेमंत खंडेलवाल, साहित्यकार बसंत जख्मी और कहानीकार गोविंद सेन, किशोर कुमार बागेश्वर ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।  सरस्वती वंदना से काव्य पाठ की शुरुआत  काव्य पाठ की शुरुआत राजा पाठक ने सरस्वती वंदना से की।कवि विश्वदीप मिश्रा ने नारी शक्ति को रेखांकित करते हुए कहा कि गर्वित करती जब बेटियां, करती बड़े काम है। तीरथ है बहू बेटी, तो मां चारों धाम है। गीतकार वसंत जख्मी ने जीवन के विभिन्न रंगों को अपने गीत में उकेरते हुए कहा कि रंगों की तुम बात ना पूछो रंग निराले होते हैं ,कुछ बासंती ,सफेद, हरे कुछ लाल और काले होते हैं

पितृ मोक्ष भागवत कथा : पं. महादेव जोशी ने कहा- सदकार्य व प्रभु भक्ति से ही प्रशस्त होता है मोक्ष का मार्ग

Image
भव्य भजन निशा में देर रात तक भजनों पर थिरकते रहे मंत्रमुग्ध श्रोता ✍️ विश्वदीप मिश्रा  मनावर(धार)। मनुष्य का क्या कर्तव्य है? इसका बोध भागवत कथा सुनकर ही होता है। विडंबना यह है कि मृत्यु निश्चित होने के बाद भी हम उसे स्वीकार नहीं करते हैं। निष्काम भाव से प्रभु का स्मरण करने वाले अपना जन्म व मरण दोनों सुधार लेते हैं। सदकार्य व प्रभु भक्ति से ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त होता है। उक्त उदगार भागवताचार्य पं महादेव जोशी ने राधारमण कॉलोनी में हरि परिवार द्वारा आयोजित पितृ मोक्ष भागवत कथा के दौरान दिए । उन्होंने आगे कहा कि स्वयं के साथ-साथ स्वजनों के लिए तो सभी भागवत कथा का आयोजन करते हैं। लेकिन पितृ मोक्ष के लिए भागवत कथा करवाना अपने पितरों के प्रति श्रद्धा का श्रेष्ठ उदाहरण है। श्रीमद् भागवत पुराण ही ऐसा पुराण है जो जीते जी और मरने के बाद भी मनुष्य को तारता है। पितृपक्ष में हिंदू अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं। यह एकमात्र सनातन धर्म में ही होता है वरना तो बादशाह औरंगजेब ने अपने पिता को एक-एक बूंद पानी के लिए भी तरसा दिया था।भक्त प्रहलाद की कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रभु जब अवतार लेते

PRESS CONFERENCE : आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील स्टार चौहान का दावा - मध्य प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार

Image
"भाजपा की भ्रष्ट सरकार से हर व्यक्ति पीड़ित और परेशान, कांग्रेस करेगी प्रदेश में तीव्र गति से विकास"  ✍️ सैयद रिजवान अली धार (मध्य प्रदेश)। धार जिले के मनावर निवासी सुनील स्टार चौहान को मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश सचिव बनाए जाने के बाद उन्होंने तत्काल प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया के समक्ष अपनी बातें रखी। उन्होंने आदिवासी कल्याण तथा मध्य प्रदेश में आदिवासियों के हितों के लिए कांग्रेस सरकार बनने पर विभिन्न योजनाएं लागू करने की बात भी कही। सुनील स्टार ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, शिवाजीराव मोघे और प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम का आभार व्यक्त किया।  चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में यह दावा किया कि  अबकी बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और प्रदेश में विकास तीव्र गति से होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार से लिप्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर कार्य करवाने का पैसा लग रहा है और इसी के साथ हर व्यक्ति पीड़ित और परेशान है। 

मरकज का ऐलान:भोपाल में आलमी तब्लीगी इज्तिमा 8 दिसंबर से, जुटेंगे लाखों मुस्लिम

Image
भोपाल इज्तिमा का फाइल फोटो  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते एक महीने बाद होगा इज्तिमा देश-विदेश की जमातें होंगी शामिल, पाकिस्तानी जमातों पर पाबंदी कायम  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में 8 दिसंबर से आलमी तब्लीगी इज्तिमा शुरू होगा। इनमें देश-विदेश की जमातें शामिल होंगी। 8 से 11 दिसंबर के बीच करीब 10 लाख मुस्लिम जुटेंगे। यह दुनिया के चार बड़े मजहबी समागम में एक है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते इस बार इज्तिमा एक महीने बाद लगेगा। इसमें पाकिस्तानी जमातों पर पाबंदी रहेगी। इज्तिमा में मुस्लिम धर्मगुरु तकरीरें (प्रवचन) करेंगे। दिल्ली मरकज से इज्तिमा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इज्तिमा का आगाज 8 दिसंबर को जुमा की नमाज के साथ होगा। चार दिन चलने वाले इस कार्यक्रम का समापन 11 दिसंबर को दुआ-ए-खास के साथ होगा। आलमी तब्लीगी इज्तिमा के प्रवक्ता अतीक उल इस्लाम ने बताया कि इस चार दिवसीय धार्मिक समागम को संबोधित करने के लिए देश के बड़े उलेमा तशरीफ लाएंगे। आयोजन में देश-विदेश की सैंकड़ों जमातें शामिल होंगी। उन्होंने बताया, लगातार बढ़ रही जमातियों की तादाद के लिहाज से

इंसानियत पसंद शख्सियत शकीला परवीन ने दुनिया-ए-फानी को कहा अलविदा

डिजिटल जर्नलिस्ट ज़ैद अली की वालिदा का इंतकाल  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । संस्कृति विभाग से रिटायर मोहम्मद अली की धर्म पत्नी एवं डिजिटल जर्नलिस्ट ज़ैद अली की वालिदा शकीला परवीन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार की शाम को दुखद निधन (इंतकाल) हो गया, जिन्हें मंगलवार की सुबह बड़ा बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। आपकी नमाज़-ए-जनाज़ा ओल्ड सैफिया कालेज सेड में अदा की गई। आपकी मय्यत में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और अली परिवार के चाहने वाले शामिल हुए तथा मरहूमा के मगफिरत और दुखी परिवार को सब्रे जमील अता करने की दुआ की। तीन बेटियों और बहू-बेटे के साथ नाती पतियों को रोता बिलखते छोड़ गई श्रीमती अली ने खुद के लिए कभी नहीं सोचा, हमेशा दूसरों की भलाई के लिए सोचती थीं। गरीबों से उन्हें खास हमदर्दी थी इसलिए अपने बच्चों को भी गरीबों की मदद करने के लिए कहती थीं। आस पास के लोग भी उनके स्नेहभाव और मिलनसारिता के कायल थे। वह हमेशा सबसे मिलजुल कर रहने की सीख देतीं थीं। श्रीमती अली करीब 25 साल से शुगर तथा ब्लड प्रेशर की बीमारी से जुझ रहीं थीं। पिछले 3-4 साल से शुगर के कारण आंखों की रोशनी कमजोर हो गई थी

CM ने रखी स्टेट मीडिया सेंटर की आधारशिला:शिवराज बोले-70 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को मिलेगा स्थायी अधिमान्यता का कार्ड

Image
'विपत्ति में जब लोग खोजते हैं सुरक्षित स्थान, तब पत्रकार खोजते हैं समाधान'  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मालवीय नगर में स्टेट मीडिया सेंटर की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में प्रदेश भर के पत्रकार शामिल हुए। इस मौके पर सीएम ने कहा- 70 साल से अधिक उम्र के पत्रकारों को स्थायी अधिमान्यता का कार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही छोटे अखबारों को महीने में विज्ञापन देने की व्यवस्था की जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा- पत्रकार लोकतंत्र का मजबूत आधार स्तंभ है। पत्रकारिता कठिन परिश्रम के साथ ज्ञान का सागर होती है। समाज की कुरीतियों को पत्रकारिता ने ही तोड़ा है। पत्रकारिता एक धर्म होता है। हमने युद्ध में तपते पत्रकार देखे है, महामारी में जान पर खेल कर अपना धर्म निभाते देखा है। इसलिए विपत्ति में जब लोग सुरक्षित स्थान खोजते हैं, तब पत्रकार समाधान खोजते हैं। अब मीडिया का स्वरूप बहुत बदल गया है। 66 हजार 981वर्गफीट में बनेगा मीडिया सेंटर मीडिया सेंटर में एक्जीविशन हॉल, ऑर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लायब्रेरी, मल्टी मीडिया रूम, जिम्नेज

अंतर्राष्ट्रीय मनोचिकित्सक एवं माइंड मैनेजमेंट गुरु डॉ. स्वामीनाथन ने कहा - मेडिटेशन से जुड़ेंगे, तो अपने आप दूर हो जाएगी मेडिसिन

Image
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह सम्पन्न  ✍️ विश्वदीप मिश्रा की कलम से  मनावर(धार)। आज भागम भाग के इस आधुनिक युग में हर कोई तनाव ग्रस्त होकर तनाव में जीवन व्यापन कर रहा है। देश का देश के साथ, राज्य का राज्य के साथ ,परिवार का परिवार के साथ, सभी दूर कही ना कही तनाव दिखाई दे रहा है। इसका कारण यह है कि हमने अपने मन के साथ अपना संबंध नहीं जोड़ा है। यदि हम अपने मन से संबंध जोड़ लेंगे तो तनाव अपने आप दूर हो जाएगा। मन से जुड़ने के लिए मेडिटेशन आवश्यक है। यदि हम मेडिटेशन से जुड़ गए तो मेडिसिन हमसे अपने आप दूर हो जाएगी। उक्त बात मुंबई से पधारे अंतरराष्ट्रीय मनोचिकित्सक एवं माइंड मैनेजमेंट गुरु डॉ, स्वामीनाथन ने शहर के पुष्पा कॉलोनी स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में पत्रकार वार्ता एवं पत्रकार सम्मान समारोह के दौरान पत्रकार चर्चा में बताई। उन्होंने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉक्टर कलाम सर जब डीआरडीओ में थे तब तनाव को लेकर उन्होंने रिसर्च किया था । उन्होंने पाया था कि सबसे ज्यादा तनाव पुलिस फोर्स, मिलिट्री व पैरा मिलिट्री के जवानों में र