सनसनीखेज : पुलिस मुख्यालय के पीछे दिल दहला देने वाली घटना - रिश्तों का कत्लेआम


  • भोपाल में चाचा ने भतीजे को तालाब में फेंका, फिर खुद भी लगा दी छलांग 

✍️ क्राइम रिपोर्टर 

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपने मासूम भतीजे को तालाब में फेंक दिया। इतना ही नहीं जब लोगों ने उसे देख लिया तो पकड़े जाने के डर से उसने खुद भी तालाब में छलांग लगा दी। इस तरह तालाब में डूबने से दोनों चाचा-भतीजे की मौत हो गई।


घटना गुरुवार को पुलिस मुख्यालय के पीछे की है। जहांगीराबाद थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया कि 24 वर्षीय कैसर ताज चिकलोद रोड पर परिवार समेत रहता है। गुरुवार दोपहर वह अपने 7 वर्षीय भतीजे अहमद ताज पिता को लेने के लिए स्कूल पहुंचा। यहां से वह उसे खटलापुरा छोटे तालाब पर लेकर पहुंचा। यहां उसने बच्चे को पानी में फेंक दिया।

इसी दौरान रायसेन के रहने वाले एक शख्स ने उसे बच्चे को फेंकते हुए देख लिया। उसने शोर मचाते हुए आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से कैसर ताज ने खुद भी पानी में छलांग लगा दी। मौजूद राहगीरों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी।पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों के शव तालाब से निकाल लिए हैं। कैसर ने यह क्यों किया फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। 

शुरुआती जांच में सामने आया कि कैसर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह शादीशुदा है और एक बच्चा भी है। बताया जाता है कि आए दिन कैसर परिजनों से विवाद करता था। पिछले दिनों उसने पिता से मारपीट भी की थी।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला