MP BJP Candidate List: भाजपा ने जारी की 92 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट, इन चेहरों पर पार्टी ने लगाया दांव


  • तीन मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे 
  • महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काटा 

✍️ राजनीतिक संवाददाता 

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी ने 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट जारी कर दी है। मौजूदा 67 विधायकों में से 3 मंत्रियों समेत 29 विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इंदौर-3 सीट से विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश का टिकट काट दिया गया है। बीजेपी अब तक 228 सीटों पर प्रत्याशी उतार चुकी है। अब सिर्फ गुना और विदिशा सीट होल्ट पर है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बीती रात को राष्ट्रीय राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ।

भाजपा CEC बैठक

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 

इन महिलाओं पर लगाया दांव

भाजपा ने पांचवीं सूची में 12 महिला उम्मीदवारों पर दांव लगाया। इनमें ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, हट्टा से उमा खटीक, रैगांव से प्रतिमा बागरी, चित्रांगी से राधा सिंह, मंडला से संपतिया उईके, बालाघाट से मौसम विसेन, खंडवा से कंचन मुकेश तन्वे, पंधाना से छाया मोरे, नेपानगर से मंजू राजेंद्र दादू, बुरहानपुर से अर्चना चिटनिस, धार से नीना विक्रम वर्मा और डॉ अम्बेडकर नगर-महू से उषा ठाकुर शामिल हैं।

यहां देखें बीजेपी के 92 कैंडिडेट्स की 5वीं लिस्ट :









Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला