यह लोकतंत्र है प्यारे..! बटन ऐसा दबाना कि...


  • बेखौफ करें वोट की चोट, इसमें नहीं कोई खोट 
  • ... क्योंकि एक-एक वोट है अनमोल

लोकतंत्र, जनतंत्र, प्रजातंत्र, जम्हूरियत और डेमोक्रेसी की नींव वोट के आधार (मताधिकार) पर ही रखी जाती है।यानी इसको मजबूत करने की महती जिम्मेदारी भी आम मतदाताओं की ही है। वोटिंग के जरिए ही देश- प्रदेश के हर एक बालिग़ - वयस्क नागरिक को अपने प्रतिनिधि को चुनने का अधिकार हासिल होता है, इस अधिकार को हासिल करने के लिए आज़ादी के पहले काफ़ी संघर्ष किया गया है जिसमें कई महान नेताओं को अपने जीवन का बलिदान तक देना पड़ा है, इसलिए वोटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। आपका- हमारा वोट अनमोल है। इसकी ताकत को पहचाने और बेखौफ हो कर आज 17 नवंबर शुक्रवार को वोट की चोट करें, ताकि आने वाले पांच सालों तक पछताना न पड़े। वोट की चोट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह चुनाव हमारे मध्य प्रदेश के विकास का है। जिस प्रतिनिधि को चुनने जा रहे हैं वह दल विशेष का बाद में पहले आपका प्रतिनिधि है। लिहाजा, यह जांच परख लें कि वह आपका प्रतिनिधित्व करने के काबिल है भी या नहीं। 10 - 15 दिवसीय राजनीतिक भावनाओं के सैलाब में बहने और जज़्बातों के भंवर में फंसने के बजाए अपनी बुद्धि से सोचें - समझें फिर करें वोट की चोट, क्योंकि इसमें नहीं है कोई खोट। यह आपका-हमारा मताधिकार है। चिड़िया के खेत चुगने के बाद पछताने का कोई मतलब नहीं। 

यह तो सभी जानते हैं कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की संघीय सरकार हर पाँच साल के बाद चुनाव के जरिए चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं तथा सांसद और विधायक चुनते हैं। मध्यप्रदेश के नागरिक भी आज अपने प्रतिनिधि चुनने जा रहे हैं। हमारी तो यही अपील है कि बटन ऐसा दबाना कि 3 दिसम्बर को सबसे नज़रें मिला सको। गर्व से स्वयं को शाबाशी दे सको। 

ह्रदय प्रदेश वासियों को लोकतंत्र के महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला