भोपाल में कड़ाके की ठंड: स्कूल टाइमिंग बदली, आदेश तत्काल प्रभाव से लागू


✍️ नौशाद कुरैशी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के स्कूल सुबह 9 बजे से खोले जाएंगे। दरअसल, भोपाल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने विद्यालयों की टाइमिंग को बदल दिया। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।


आदेशानुसार शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विधार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक समस्त शासकीय/अशासकीय/सी.बी.एस.ई आदि समस्त प्रकार की शैक्षणिक संस्थाएं प्रातः 9 बजे से पहले संचालित नही होगी।


राजधानी भोपाल में बारिश के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिसके चलते भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। इन विद्यालयों की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे से शुरू होगी। यह आदेश भोपाल के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों पर तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

भोपाल कलेक्टर का आदेश - 



Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला