Posts

Showing posts from December, 2023

गंगा-जमुना तहज़ीब की मिसाल : नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवार्थ भेंट किए पेयजल के ड्रम

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर बाकानेर (धार)। प्रेसक्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट,अखिल निमाड़ लोक परिषद, कौमी एकता कमेटी,परख साहित्य मंच एवं प्रेसक्लब बाकानेर के विश्वजीत सेन, सैयद रिजवान अली, अशफाक बबलू, मोहम्मद अयाज खान, जालिम सिंह तोमर हरि द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासियोंं के सेवार्थ शीतल पेयजल के ड्रम श्रीखेड़ापति सरकार हनुमानजी मंदिर बाकानेर समिति को भेंट किए।  इस अवसर पर सुनील कुमार जायसवाल, अरुण वैष्णव, नाथुलाल सिसोदिया, हरगोविंद जी सोनी, रविन्द्र नामदेव, जगदीश जी सोनी, रामअवतार जी जायसवाल, गिरीश कानूनगो, सीताराम बाबा, मन्ना वर्मा,पूरब काला,जितेंद्र कानूनगो, जाकिर कुरैशी उपस्थित थे। सभी ने कहा कि बाकानेर में गंगा जमुना तहजीब आज भी कायम है। यहां  अनेकता में एकता की मिसाल हमेशा देखी जा सकती है। 

स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गौतम टेटवाल का जगह-जगह भव्य स्वागत

Image
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार इस्तकबाल  ✍️ प्रेम कुशवाह  ब्यावरा, राजगढ़ । राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा सीट से विधायक एवं हाल ही में नवनियुक्त मध्यप्रदेश शासन के स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री श्री गौतम टेटवाल का अपने गृह क्षेत्र में जाते समय भोपाल से कुरावर नरसिंहगढ़ एवं ब्यावरा पहुंचने पर हाईवे ट्रीट, भोपाल बाईपास एवं परमधाम आश्रम पर आम नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं सहित भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।  पार्षद प्रतिनिधि एवं ब्यावरा अंजुमन सदर इकबाल भाई, वकार अली, पत्रकार अमन खान इंकलाबी, विनोद बैराठी, गगन चौहान, सोनू जाटव, नीरज परमार भाजपा जिला महामंत्री अमित शर्मा, राजू यादव आदि ने श्री टेटवाल का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दीं। 

मौत की मछली : मध्य प्रदेश के बाजारों में बेखौफ बिक रही मांगुर

Image
✍️नौशाद कुरैशी  भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद सबसे पहले मांस- मछली के खुलेआम विक्रय एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर अंकुश लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर अपनी पहली पारी की शुरुआत की। हैरानी की बात यह है कि प्रदेश सरकार के हरकत में आने के बाद भी प्रतिबंधित मांगुर मछली बाजारों में खुलेआम बिक रही है। इस मामले में प्रशासन का वही रटा रटाया जवाब है कि बहुत जल्द बाजार में देसी मांगुर मछली आ जाएगी और इसके आते ही थाई मांगुर बाजार से गायब हो जाएगी। ...तो क्या तब तक लोग इस जानलेवा मछली को खाकर यूं ही असमय मृत्यु को प्राप्त होते रहेंगे या शासन - प्रशासन लालफीताशाही के आवरण से बाहर निकल कर कोई बड़ा एक्शन लेगा?  सन 2000 से लगा बिक्री पर प्रतिबंध  थाई मांगुर मछली को 1998 में सबसे पहले केरल में प्रतिबंधित किया गया। उसके बाद वर्ष 2000 में देश भर में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया। मांगुर मछली के पालन और विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के पीछे सबसे बड़ी वजह इसका मांसाहारी होना है। वहीं इसका उपयोग करने वालों में कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। थाईल

मध्य प्रदेश के पाव दर्जन मंत्रियों ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को ले जाएंगे ऊंचाइयों पर"

Image
पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के  सपने को करेंगे साकार : टेटवाल  जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता का लक्ष्य : जायसवाल  हम जनता के सेवक के रूप में कार्य करेंगे न कि मंत्री के : पटेल   ✍️ प्रेम कुशवाह भोपाल। मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस सपने को मन में संजोया था उसको लेकर यह पार्टी नए-नए प्रयोग करती रहती है। इसका उदाहरण राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में देखने को मिलता है। मध्य प्रदेश में कयास लगाये जा रहे थे कि मुख्यमंत्री कोई बड़ा चेहरा होगा। लेकिन पार्टी ने एक नए चेहरे महाकाल की नगरी से डाॅ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर यह साबित कर दिया है कि स्थाई और पुराने जमे हुए लोगों का ही सिर्फ सत्ता चलाने का अधिकार नहीं है, बल्कि नए-नए चेहरे को भी आना चाहिए। उनको भी अवसर मिलना चाहिए। ताकि उनके अनुभवों का प्रदेश की जनता को लाभ मिल सके। इसी उद्देश्य को लेकर जिस तरह मुख्यमंत्री के रूप में नए चेहरे को भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के सामने लेकर आई है, इसी प्रकार मध्य प्रदेश की सरकार में 17 नए चेहरे ऐसे आए हैं जो पहली बार मंत्री बने

गुना भीषण हादसा- 13 जिंदा जले : CM मोहन यादव सख्त, RTO-CMO सस्पेंड

Image
जिस बस ने ले ली 13 जानें उसका न बीमा न फिटनेस इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने सोशल मीडिया में शेयर किए बस के कागज। मोहन सरकार से कहा परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ बहुत गहरी है, चलाना पड़ेगा सुदर्शन चक्र। ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल /गुना ।  गुना में बुधवार रात हुए हादसे में 13 लोगों की मौत के मामले में राज्य सरकार सख्त है। बस का न बीमा था और न ही फिटनेस। रोड टैक्स भी खत्म हो चुका था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि घटना में जो जिम्मेदार है, उसे नहीं छोड़ा जाएगा। इस मामले में RTO-CMO को सस्पेंड कर दिया गया है।  गुना बस हादसे को लेकर नए खुलासे हुए हैं। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सीएल मुकाती ने कहा है कि बस 15 साल पुरानी थी। यह बस कैसे सड़क पर चल रही थी? परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, डॉ. मोहन यादव ने भी हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों को न बख्शने की बात कही है।  बुधवार को गुना से आरोन जा रही बस की डंपर से टक्कर हुई थी। इसके बाद बस में आग लग गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP के गुना में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस जलकर खाक; 12 लोग जिंदा जले

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर भोपाल /गुना।  मध्य प्रदेश के गुना से बड़ी खबर सामने आई है। यहां यात्रियों से भरी बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि ज्यादातर लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत  मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक घटना सामने आई है। गुना के दुहाई मंदिर के पास बुधवार रात को आरोन जा रही एक प्राइवेट बस में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 12 लोग जिंदा जल गए। वहीं डंपर के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। इस तरह इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। करीब 16 लोग झुलस गए। उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।इस हादसे में बस के चालक की मौत की भी खबर है।  बस में 30-40 यात्री थे सवार पता चला है कि रात 8 बजे सिकरवार बस सर्विस की कंडम बस गुना से आरोन जा रही थी तभी विपरीत दिशा से आए डंपर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस में 30-40 यात्री सवार थे। कुछ लोग बमुश्किल निकल सके। बचे यात्रियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन यात्रियों का कहना है कि एक घंटे तक वहां कोई भी मदद नही

खिलचीपुर के विधायक हजारीलाल दांगी उर्फ माड़साब जी का जोरदार स्वागत

Image
राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात  भोपाल।  राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के विधायक हजारीलाल दांगी उर्फ माड़साब जी का विधायक विश्राम गृह भोपाल में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, आंखों देखा हाल के संपादक रामानंद द्विवेदी, महासचिव प्रेम कुशवाहा,  सदस्य राकेश तिवारी, आशीष श्रीवास्तव सहित राजगढ़ जिले के अन्य कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। 

कैबिनेट विस्तार : मध्य प्रदेश में 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

Image
कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल और राकेश सिंह जैसे दिग्गज मोहन कैबिनेट में शामिल  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर   भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजभवन में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई । राज्यपाल ने सबसे पहले विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा और राव उदय प्रताप सिंह को कैबीनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। इनके बाद संपतिया उइके, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत और विश्वास सारंग, नागर सिंह चौहान, नारायण सिंह कुशवाह, प्रद्युमन सिंह तोमर, राकेश शुक्ला, चेतन काश्यप और इंदर सिंह परमार को कैबीनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई। इन्हें मिला स्वतंत्र प्रभार कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लखन पटेल और नारायण सिंह पवार ने राज्य मंत्री स्वत्रंत प्रभार की शपथ ली। ये बने राज्य मंत्री नरेश शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागड़ी, राधा सिंह और दिलीप अहिरवार को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

सारंगपुर सीट से दूसरी बार के विधायक गौतम टेटवाल को मिली मोहन मंत्रिमंडल में जगह

Image
राजगढ़ जिले से मंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं गौतम टेटवाल टेटवाल के मंत्री बनने से समर्थकों में खुशी की लहर ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल /राजगढ़। जिले की सारंगपुर आरिक्षत सीट से गौतम टेटवाल दूसरी बार के विधायक हैं। उन्हें मोहन यादव के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। अनूसचित जाति वर्ग से आने वाले गौतम टेटवाल जिले के पहले ऐसा नेता हैं, जिन्हें इस वर्ग से मंत्री बनाया गया है। इसके पहले कभी भी एससी वर्ग से आने वाले किसी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी। सारंगपुर से गौतम टेटवाल 2008 में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद उन्हें 2013 व 2018 में टिकट नहीं मिला था। उन दोनों कार्यकाल में भाजपा से कुंवर कोठार विधायक चुने गए थे। लेकिन इस बार पार्टी ने कोठार का टिकट काटकर गौतम टेटवाल को पुन: मैदान में उतारा था, जो चुनाव जीतकर विधायक बने। अब उन्हें मंत्री भी बनाया गया है। उनके मंत्री बनने की सूचनाएं जारी होने के साथ ही सारंगपुर सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल देखने को मिला है। एससी वर्ग से पहली बार किसी को बनाया मंत्री गौतम टेटवाल एससी वर्ग से आते हैं। गोतम टेटवाल जिले के पहले ऐसे दलित न

उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से स्नेहपूर्ण भेंट

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा से आज 74 बंगाल स्थित उनके निवास पर राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के महासचिव लोक समाधान के संपादक प्रेम कुशवाहा एवं उपाध्यक्ष रामानंद द्विवेदी ने भेंटकर उन्हें बधाई दी। 

पत्रकार संघ के पदाधिकारियों की विस अध्यक्ष तोमर सहित कईं विधायकों से सौजन्य भेंट

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के चार दिवसीय शीतकालीन सत्र के समापन अवसर पर विधानसभा परिसर में राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित विधायकों से सौजन्य भेंट की।  मुलाकात की इस कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, झाबुआ के युवा विधायक एवं युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, राजगढ़ जिले के सारंगपुर विधायक गौतम टेटवाल एवं मालवा क्षेत्र के सबसे धनाढ्य विधायक चेतन काश्यप एवं भोपाल जिले की बैरसिया विधानसभा सीट  से शानदार जीत दर्ज कराने वाले विधायक विष्णु खत्री से राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, महासचिव प्रेम कुशवाह एवं कोषाध्यक्ष नौशाद कुरेशी, वरिष्ठ सदस्य आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी ने सौजन्य भेंट की। 

आजादी के अमृत काल में सशक्त भारत के सशक्त कानून

Image
कें द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद के दोनों सदनों में आपराधिक न्यायिक प्रणाली में सुधार के तीन विधेयक प्रस्तुत किये एवं दोनों सदनों में यह विधेयक ध्वनिमत से पारित होने के पश्चात् एक नए युग की शुरुआत हो गयी है।   भारत में अब भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 जो आईपीसी, 1860 को प्रतिस्थापित करेगा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता विधेयक 2023 जो सीआरपीसी, 1898 को प्रतिस्थापित करेगा भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 जो साक्ष्य अधिनियम, 1872 को प्रतिस्थापित करेगा। ✍️विष्णुदत्त शर्मा (- लेखक भाजपा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हैं।) इन विधेयकों की शुरूआत ऐसे समय में हुई है जब विश्व तेजी से तकनीकी प्रगति, सामाजिक परिवर्तन और विकसित हो रहे वैश्विक मानकों को देख रहा है। ब्रिटिश काल के दौरान बनाए गए मौजूदा कानूनों कि अक्सर पुराने होने और समकालीन जरूरतों के अनुरूप नहीं होने के कारण आलोचना की जाती रही है। नए कानून 21वीं सदी के साथ कानूनी प्रणाली को संरेखित करने की मोदी सरकार कि मंशा को दर्शाते हैं, जिसमें नागरिक-केंद्रित कानूनी संरचनाओं, लिंग तटस्थता, डिजिटल परिवर्तन और सजा के बजाय न्याय पर ध्यान कें

वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त कर दी श्रद्धांजलि

Image
स्वर्गीय रामकुमार तिवारी  भोपाल। भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार वरिष्ठ पत्रकार श्री राम कुमार तिवारी के निधन की दुख भरी खबर आज सुनने को मिली। अत्यंत सरल व्यक्तित्व के धनी एवं मिलनसार श्री तिवारी विभिन्न समाचार पत्रों में सेवा देते रहे। उनके दुखद निधन पर राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के पदाधिकारियो ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। शोक व्यक्त करने वाले पत्रकार संघ के पदाधिकारिर्यों में अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव,महासचिव प्रेम कुशवाह, उपाध्यक्ष रामानंद द्विवेदी, सचिव सुरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष नौशाद कुरेशी , वरिष्ठ सदस्यगण राम मोहन रघुवंशी, गोविंद विश्वकर्मा, संदीप गहरवार, राकेश तिवारी,पंकज शुक्ला, राजेंद्र माहेश्वरी, शरद पाराशर, साद सिद्दीकी आदि शामिल हैं।  पत्रकारों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने जनसम्पर्क आयुक्त विवेक पोरवाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर दीं शुभकामनाएं

Image
भोपाल। जनसम्पर्क विभाग के नवनियुक्त आयुक्त श्री विवेक पोरवाल को राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मीडिया संघ के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रामानंद द्विवेदी, राकेश तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ की बैठक में कई मुद्दों पर की चर्चा

Image
भोपाल। राजधानी मीडिया एवं प्रगतिशील पत्रकार संघ की आज भोपाल में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव,महासचिव प्रेम कुशवाह, उपाध्यक्ष रामानंद द्विवेदी, सचिव सुरेंद्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष नौशाद कुरेशी, वरिष्ठ सदस्य गण सर्व श्री राम मोहन रघुवंशी, राकेश तिवारी,पंकज शुक्ला, राजेंद्र माहेश्वरी,साद सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे। 

किसान के बेटे ने राजा को हराया..!

Image
पहली चुनावी हार से कैसे मिला जीत का मंत्र?  कौन हैं खिलचीपुर रियासत के 'माड़साब जी'?  (खिलचीपुर के भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी से नौशाद कुरैशी एवं प्रेम कुशवाहा की विशेष बातचीत)  भोपाल। राजगढ़ जिले की खिलचीपुर रियासत की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। इसका कारण वहां की ऐतिहासिक महत्व की इमारतों किले वगैरह को माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इस रियासत की नई पहचान एक किसान के मास्टर (माड़साब जी) बेटे की वजह से भी हो गई है। माड़साब जी खिलचीपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीत कर दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। गांव के एक पुराने घर में रहने वाले इस किसान के बेटे ने खिलचीपुर के राजा की चुनावी किलेबन्दी को ध्वस्त कर पराजित कर दिया है। हम बात कर रहे हैं नवनिर्वाचित विधायक हजारीलाल दांगी की, जिन्हें क्षेत्र के लोग सम्मान से माड़साब जी कहते हैं।  विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान हमारी मुलाकात उनसे हुई और चल पढ़ा बातचीत का सिलसिला। हमने सवाल दागा- माड़साब जी आप तो राजा के पुराने मित्र हैं फिर इतना राजनीतिक बैर क्यों ? उन्होंने तपाक से कहा- भाई-भतीजावाद, परिवारवाद य

मध्यप्रदेश के चंबल-ग्वालियर इलाके से पहले विधानसभा अध्यक्ष बने नरेंद्र सिंह तोमर

Image
पहले विधानसभा अध्यक्ष कुंजीलाल दुबे ने बनाया था रिकॉर्ड, अब तोमर को मिली जिम्मेदारी ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल।  मध्यप्रदेश के चंबल-ग्वालियर इलाके से पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बने हैं। विधानसभा की करवाई संचालित करने में अनुभव की जरूरत है निश्चय ही नरेंद्र सिंह तोमर को अपने अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा और सदन का संचालन सबको साथ लेकर करेंगे। प्रदेश के ग्वालियर-चम्बल अंचल से आजादी के बाद विधानसभा अध्यक्ष बनने का पहला अवसर नरेंद्र सिंह तोमर को मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने हालिया विधानसभा चुनाव में 163 स्थानों के साथ 48.55 प्रतिशत मत प्राप्त कर एक रिकॉर्ड बनाया है। नरेंद्र सिंह तोमर का निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय था। 66 वर्षीय तोमर केंद्र में मंत्री रहे और लोकसभा से सांसद रहे हैं, हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दिया है। अब वे प्रदेश में नई भूमिका में नजर आएंगे। इस मौके पर बताना उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्पीकर का सबसे लंबा कार्यकाल प्रथम स्पीकर कुंजीलाल दुबे का रहा। वे 10 साल से ज्यादा समय तक मप्र विधानसभा के अध्यक्ष रहे। 

MP: सीएम सचिव विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

Image
मनीष सिंह सभी दायित्वों से मुक्त, अवर सचिव के पद पर मंत्रालय में पदस्थ नीरज मण्डलोई को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल का अतिरिक्त प्रभार  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्य प्रदेश शासन एक महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुए जनसंपर्क आयुक्त मनीष सिंह को सभी दायित्वों से मुक्त करते हुए अवर सचिव बना कर मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। विवेक पोरवाल को जनसंपर्क आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।  आज जारी आदेश के अनुसार विवेक पोरवाल, भाप्रसे (2000), सचिव, मुख्यमंत्री एवं सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक आयुक्त, जनसंपर्क, मध्यप्रदेश, भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश माध्यम का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। श्री नीरज मण्डलोई, भाप्रसे (1993), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा

'नवागत माननीयों' ने दिया अनेकता में एकता का संदेश

Image
भगवा धोती-कुर्ता में डॉ. अभिलाष पांडे  परंपरागत वेषभूषा में पहुंचे नवनिर्वाचित विधायकों ने ली विविध भाषा में शपथ  किस ने अंग्रेजी, ऊर्दू और संस्कृत में ली शपथ ✍️ नौशाद कुरैशी  भोपाल। नवगठित 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन नवागत माननीयों ने अनेकता में एकता का संदेश दिया। देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश को यूं तो हिन्दी प्रदेश के रुप में जाना जाता है, लेकिन आज लोकतंत्र के मंदिर राज्य विधानसभा में विधायकों की शपथ के दौरान उनकी विविध भाषा और परंपरागत पोशाकें देखकर हर कोई दंग था। नवागत विधायक भी केवल दिखने के लिए नहीं, बल्कि विविधता के साथ एक सशक्त संदेश दे रहे थे। कोई भाषा, कोई संस्कृति और कोई धर्म, तो कोई परंपराओं को संजोने की बात कर रहा था।  आदिवासी वेशभूषा में डॉ. विक्रांत भूरिया  एक तरफ जहां झाबुआ के विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया परंपरागत आदिवासी वेशभूषा पहनकर सदन में पहुंचे, तो दूसरी तरफ जबलपुर के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे सनातनी वेशभूषा भगवा कुर्ता - धोती में सभी का ध्यानाकर्षित कर रहे थे।  सफेद कुर्ता-पजामा आरिफ मसूद  ज्यादातर विधायकों ने हिंदी में शपथ ली है। महा

सत्ता से दूर जनता के करीब "शिवराज मामा"

Image
लाडली बहनों को रोते देख भावुक हुए पूर्व सीएम शिवराज, आंखों से निकले आंसू ✍️ सियासत के रंग / नौशाद कुरैशी दे श और प्रदेश की राजनीति में भावुक पल तो कई दफा आए और कई नेताओं को जनादेश पर कुर्सी को नमस्ते कहना भी पड़ा, लेकिन भावनाओं का ज्वार कभी ऐसा नहीं फुटा जैसा हाल के दिनों में शिवराज सिंह चौहान को सत्ता से दूर किए जाने पर मध्य प्रदेश में फुट रहा है। जी हां! यह किसी हिंदी फिल्म की पटकथा का हिस्सा या किस्सा नहीं, बल्कि वास्तविक राजनीतिक घटनाक्रम है जो नीतदिन किसी न किसी शहर या कस्बे में घटित हो रहा है जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच रहे हैं।  दरअसल, यह मामला मध्य प्रदेश की लाडली बहनों और उनके लोकप्रिय शिवराज भैया तथा लाडले भांजा-भांजी और उनके जनप्रिय मामा से जुड़ा हुआ है। जब से शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया है तब से लाडली बहनों का रो रो कर बुरा हाल है। लाडली बहनों के इमोशंस को देखते हुए तो यह लगता है कि वह हर हाल में अपने लाडले भैया को ही सीएम की कुर्सी पर बैठा देखना चाहती हैं। भावुकता का आलम यह है कि अब तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लाडली बहनों क