'नवागत माननीयों' ने दिया अनेकता में एकता का संदेश
भगवा धोती-कुर्ता में डॉ. अभिलाष पांडे |
- परंपरागत वेषभूषा में पहुंचे नवनिर्वाचित विधायकों ने ली विविध भाषा में शपथ
- किस ने अंग्रेजी, ऊर्दू और संस्कृत में ली शपथ
✍️ नौशाद कुरैशी
भोपाल। नवगठित 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन नवागत माननीयों ने अनेकता में एकता का संदेश दिया। देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश को यूं तो हिन्दी प्रदेश के रुप में जाना जाता है, लेकिन आज लोकतंत्र के मंदिर राज्य विधानसभा में विधायकों की शपथ के दौरान उनकी विविध भाषा और परंपरागत पोशाकें देखकर हर कोई दंग था। नवागत विधायक भी केवल दिखने के लिए नहीं, बल्कि विविधता के साथ एक सशक्त संदेश दे रहे थे। कोई भाषा, कोई संस्कृति और कोई धर्म, तो कोई परंपराओं को संजोने की बात कर रहा था।
आदिवासी वेशभूषा में डॉ. विक्रांत भूरिया |
एक तरफ जहां झाबुआ के विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया परंपरागत आदिवासी वेशभूषा पहनकर सदन में पहुंचे, तो दूसरी तरफ जबलपुर के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे सनातनी वेशभूषा भगवा कुर्ता - धोती में सभी का ध्यानाकर्षित कर रहे थे।
सफेद कुर्ता-पजामा आरिफ मसूद |
ज्यादातर विधायकों ने हिंदी में शपथ ली है। महाकौशल (जबलपुर उत्तर मध्य) से विधायक डॉ. अभिलाष पांडे और बुंदेलखंड से विधायक धर्मेंद्र लोधी सहित 12 विधायकों ने संस्कृत में अपनी शपथ पढ़ी। वहीं भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने उर्दू में तो सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण की है।
सूट-बूट में विधायक कमलेश्वर डोडियार |
प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सबसे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव को शपथ दिलवाई। मुख्यमंत्री के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता उमंग सिंघार को शपथ दिलवाई गई। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शपथ ली।वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वरिष्ठ सदस्य कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल और अन्य सदस्यों ने इस कार्य को विधिसम्मत ढंग से पूर्ण किया। पूर्व मंत्री जयंत मलैया, श्रीमती अर्चना चिटनिस और अन्य सदस्यों ने भी विधायक पद की शपथ ली। इस तरह अब तक कुल 208 विधायकों की शपथ हुई। अब बाकि बचे 22 विधायकों की शपथ कल होगी। इस दौरान सभी 230 विधायकों को शपथ दिलायी जाएगी। 20 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का निर्वाचन होगा और इसी दिन राज्यपाल का अभिभाषण प्रस्तावित है।
'राम मंदिर' लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक डॉ. अभिलाष पांडे
विधानसभा में जिन 12 विधायकों ने संस्कृत भाषा में शपथ ली...इन्हीं में से एक थे जबलपुर के उत्तर मध्य से विधायक डॉ. अभिलाष पांडे अभिलाष चर्चा में सिर्फ संस्कृत भाषा में शपथ लेने की वजह से नहीं रहे बल्कि वे लकड़ी से बने राम मंदिर की प्रतिकृति लेकर विधानसभा में पहुंचे थे। जिसे उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को भेंट किया। अभिलाष भगवा धोती-कुर्ता पहन कर सदन में पहुंचे थे।
Comments
Post a Comment