मध्यप्रदेश के चंबल-ग्वालियर इलाके से पहले विधानसभा अध्यक्ष बने नरेंद्र सिंह तोमर


  • पहले विधानसभा अध्यक्ष कुंजीलाल दुबे ने बनाया था रिकॉर्ड, अब तोमर को मिली जिम्मेदारी

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। मध्यप्रदेश के चंबल-ग्वालियर इलाके से पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर बने हैं। विधानसभा की करवाई संचालित करने में अनुभव की जरूरत है निश्चय ही नरेंद्र सिंह तोमर को अपने अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा और सदन का संचालन सबको साथ लेकर करेंगे।


प्रदेश के ग्वालियर-चम्बल अंचल से आजादी के बाद विधानसभा अध्यक्ष बनने का पहला अवसर नरेंद्र सिंह तोमर को मिला है। भारतीय जनता पार्टी ने हालिया विधानसभा चुनाव में 163 स्थानों के साथ 48.55 प्रतिशत मत प्राप्त कर एक रिकॉर्ड बनाया है। नरेंद्र सिंह तोमर का निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय था। 66 वर्षीय तोमर केंद्र में मंत्री रहे और लोकसभा से सांसद रहे हैं, हाल ही में उन्होंने इस्तीफा दिया है। अब वे प्रदेश में नई भूमिका में नजर आएंगे। इस मौके पर बताना उल्लेखनीय है कि प्रदेश में स्पीकर का सबसे लंबा कार्यकाल प्रथम स्पीकर कुंजीलाल दुबे का रहा। वे 10 साल से ज्यादा समय तक मप्र विधानसभा के अध्यक्ष रहे। 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला