मध्य प्रदेश के पाव दर्जन मंत्रियों ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को ले जाएंगे ऊंचाइयों पर"


  • पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय के  सपने को करेंगे साकार : टेटवाल 


  • जनता की सेवा ही हमारी प्राथमिकता का लक्ष्य : जायसवाल 


  • हम जनता के सेवक के रूप में कार्य करेंगे न कि मंत्री के : पटेल  

✍️ प्रेम कुशवाह

भोपाल। मध्य प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस सपने को मन में संजोया था उसको लेकर यह पार्टी नए-नए प्रयोग करती रहती है। इसका उदाहरण राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में देखने को मिलता है। मध्य प्रदेश में कयास लगाये जा रहे थे कि मुख्यमंत्री कोई बड़ा चेहरा होगा। लेकिन पार्टी ने एक नए चेहरे महाकाल की नगरी से डाॅ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाकर यह साबित कर दिया है कि स्थाई और पुराने जमे हुए लोगों का ही सिर्फ सत्ता चलाने का अधिकार नहीं है, बल्कि नए-नए चेहरे को भी आना चाहिए। उनको भी अवसर मिलना चाहिए। ताकि उनके अनुभवों का प्रदेश की जनता को लाभ मिल सके। इसी उद्देश्य को लेकर जिस तरह मुख्यमंत्री के रूप में नए चेहरे को भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के सामने लेकर आई है, इसी प्रकार मध्य प्रदेश की सरकार में 17 नए चेहरे ऐसे आए हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं। इनमें से कई ऊर्जावान निष्कपट, सेवा भावी एवं सरल व्यक्तित्व के धनी हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं। उन्हीं से हमने अलग-अलग समय में चर्चा की और उनके विचार जाने। 


मध्य प्रदेश सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की सारंगपुर विधानसभा से दूसरी बार के विधायक एवं पहली बार स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री बने श्री गौतम टेटवाल ने चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश एवं क्षेत्र के विकास के लिए हम सतत प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय ने जो सपने संजोय थे कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति जो बिल्कुल पीड़ित शोषित है, उसको हम कैसे लाभ पहुंचाएं,  कैसे उसके आंसू पोंछे, उसका भला कैसे हो, इस बात की चिंता हमें करना है। अगर वह अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने में हम सफल हुए तो मानेंगे कि हम हमारी मेहनत में सफल हुए हैं। इसी उद्देश्य को लेकर हम जनता की सेवा के लिए आए हैं। इस पर हम खरा उतरें इसी के लिए प्रयास करते रहेंगे। राजगढ़ जिले के विकास के सवाल पर श्री टेटवाल ने कहा कि जिले में संतरा, नींबू , सीताफल सहित अन्य फलोद्यान अत्यधिक मात्रा में उत्पन्न होता है, इसके लिए हम प्रयास करेंगे कि क्षेत्र में कोई बड़ा उद्योग या फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाए जिससे किसानों को उनकी फसल का उचित दाम भी मिल सके एवं स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सके। 


वहीं अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा से विधायक निर्वाचित होकर स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि प्रदेशवासियों को शुभकामना देता हूं एवं भरोसा दिलाता हूं कि हम प्रदेश के विकास के लिए सतत प्रयास करते हुए, जनता की सेवा करते रहेंगे। श्री जायसवाल ने कहा कि जिस तरह जनता ने हम पर भरोसा जताया है उनकी उम्मीदों पर हम खरा उतरेंगे। उनकी सेवा ही हमारी प्राथमिकता का लक्ष्य रहेगा। 


दमोह जिले के पथरिया से विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री श्री लखन सिंह पटेल ने कहा है कि हम प्रयास करेंगे कि पंक्ति के अंतिम से अंतिम में खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले एवं उसका विकास हो। साथ ही क्षेत्र एवं प्रदेश के विकास के लिए हम लक्ष्य तय कर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि विकास तो पहले भी होता रहा है, लेकिन अब और तेज गति से प्रदेश का विकास होगा। श्री पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम प्रदेश को ऊंचाइयों की ओर ले जाएंगे। आम जनता के आंसू हम पोंछ सकें, उनको कैसे बेहतर से बेहतर सुविधा दे सकें, इसका हम पुरजोर प्रयास करेंगे। हम जनता के एक सेवक के रूप में कार्य करेंगे न कि मंत्री के रूप में। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास