गंगा-जमुना तहज़ीब की मिसाल : नर्मदा परिक्रमा वासियों की सेवार्थ भेंट किए पेयजल के ड्रम


✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर

बाकानेर (धार)। प्रेसक्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट,अखिल निमाड़ लोक परिषद, कौमी एकता कमेटी,परख साहित्य मंच एवं प्रेसक्लब बाकानेर के विश्वजीत सेन, सैयद रिजवान अली, अशफाक बबलू, मोहम्मद अयाज खान, जालिम सिंह तोमर हरि द्वारा नर्मदा परिक्रमा वासियोंं के सेवार्थ शीतल पेयजल के ड्रम श्रीखेड़ापति सरकार हनुमानजी मंदिर बाकानेर समिति को भेंट किए। 

इस अवसर पर सुनील कुमार जायसवाल, अरुण वैष्णव, नाथुलाल सिसोदिया, हरगोविंद जी सोनी, रविन्द्र नामदेव, जगदीश जी सोनी, रामअवतार जी जायसवाल, गिरीश कानूनगो, सीताराम बाबा, मन्ना वर्मा,पूरब काला,जितेंद्र कानूनगो, जाकिर कुरैशी उपस्थित थे। सभी ने कहा कि बाकानेर में गंगा जमुना तहजीब आज भी कायम है। यहां  अनेकता में एकता की मिसाल हमेशा देखी जा सकती है। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला