सारंगपुर सीट से दूसरी बार के विधायक गौतम टेटवाल को मिली मोहन मंत्रिमंडल में जगह
- राजगढ़ जिले से मंत्री बनने वाले पहले दलित नेता हैं गौतम टेटवाल
- टेटवाल के मंत्री बनने से समर्थकों में खुशी की लहर
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल /राजगढ़। जिले की सारंगपुर आरिक्षत सीट से गौतम टेटवाल दूसरी बार के विधायक हैं। उन्हें मोहन यादव के मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। अनूसचित जाति वर्ग से आने वाले गौतम टेटवाल जिले के पहले ऐसा नेता हैं, जिन्हें इस वर्ग से मंत्री बनाया गया है। इसके पहले कभी भी एससी वर्ग से आने वाले किसी नेता को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली थी।
सारंगपुर से गौतम टेटवाल 2008 में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद उन्हें 2013 व 2018 में टिकट नहीं मिला था। उन दोनों कार्यकाल में भाजपा से कुंवर कोठार विधायक चुने गए थे। लेकिन इस बार पार्टी ने कोठार का टिकट काटकर गौतम टेटवाल को पुन: मैदान में उतारा था, जो चुनाव जीतकर विधायक बने। अब उन्हें मंत्री भी बनाया गया है। उनके मंत्री बनने की सूचनाएं जारी होने के साथ ही सारंगपुर सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल देखने को मिला है।
एससी वर्ग से पहली बार किसी को बनाया मंत्री
गौतम टेटवाल एससी वर्ग से आते हैं। गोतम टेटवाल जिले के पहले ऐसे दलित नेता है जिन्हें मंत्री बनाया गया है। इसके पहले बद्रीलाल यादव व प्रियव्रत सिंह को मंत्री बनाया था। लेकिन दोनों ही नेता क्रमश: ओबीसी व सामान्य वर्ग से आते थे। प्रियव्रत सिंह कांग्रेस सरकार के समय मंत्री बनाए गए थे।
Comments
Post a Comment