Posts

Showing posts from January, 2024

प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम वरदान : कुरील

Image
एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, खादी ग्रामोद्योग ने किया सम्मानित   ✍️ सैयद रिजवान अली मनावर (धार)। शासकीय महिला आईटीआई मनावर में प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला का आयोजन एसआरपीएम एनजीओ भोपाल ने किया।  कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग भोपाल असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीकृृष्ण कुरील ने कहा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम वरदान है। कार्यक्रम में अनेक योजनाएं है जिसमें ऋण लेकर खुद भी आत्मनिर्भर बने और दुसरों को भी रोजगार दें। सेंडमेप के धार जिला समन्वयक श्री प्रकाश तिलक  ने कहा मध्य प्रदेश और भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लें,प्रशिक्षण प्राप्त करें, निशुल्क दिया जा रहा है। सिलाई, पार्लर और अन्य उद्योग धंधों के लिए लाभ लें,आगे बढ़ें। अपने सपनों को पूरा करें। कार्यक्रम में जिला धार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री सस्तिया महिला आई टी आई मनावर प्राचार्य श्रीमती यशोदा टेकाम,राजेंद्र गिरवाल प्रशिक्षण अधिकारी,विशाल पंवार, एनजीओ के रोहित सिंग,रवि धाकड़,सौरभ स्वरूप ,राजेंद्र भंवर, स्वरूप छात्र- छात्राएं , स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं । सभी को खादी ग्रामोद

चुंबन कांड में फंसे रसिक मिज़ाज डॉक्टर बड़े बेआबरू हो कर सीएम सचिवालय से निकले

Image
डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश दो दिन में रद्द, सीएम सचिवालय में बनाए गए थे अवर सचिव सीएम के सख्त निर्देश - किसी भी नियुक्ति के पहले प्रमुखता से करें छानबीन  भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम सचिवालय में अवर सचिव बनाए गए डॉ. राजू निदारिया की नियुक्ति का आदेश रद्द कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने डॉ. राजू निदारिया की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए। सीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसी भी नियुक्ति के पहले संबंधित व्यक्ति के बारे में प्रमुखता से छानबीन करने का आदेश भी दिया। डॉ. राजू के चुंबन कांड का खुलासा मंगलवार दोपहर को एक आदेश जारी हुआ था। इसमें शाजापुर में पदस्थ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजू निदारिया को मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव के रूप में पदस्थ किया गया था। डॉ. निदारिया की पोस्टिंग के ऑर्डर के बाद सबसे पहले उनके चुंबन कांड का खुलासा हुआ। दरअसल, डॉ. राजू निदारिया का करीब 4 साल पहले नर्स को किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। उस वक्त भी जांच में फंसे थे डॉ. निदारिया डॉ. निदारिय

हावड़ा के बाशिंदों ने भोपाल के कलाकारों को बैठाया सिर माथे...!

Image
सिर्फ मीठा खाना और मीठा बोलना ही मायने नहीं रखता, बल्कि...  भोपाल। किसी शहर की संस्कृति और सभ्यता इसमें बसने वाले लोगों के व्यवहार से ही परिलक्षित होती है। सिर्फ मीठा खाना और मीठा बोलना ही मायने नहीं रखता, बल्कि अपने मेहमानों के लिए जताए गए अपनेपन के जज्बे की खुश्बू भी लोग लौटते समय अपने साथ लेकर जाएं तो बात बनती है।  राजधानी भोपाल से कोलकाता पहुंचे कलाकारों का एक दल इन्हीं सुखद अहसास से ओतप्रोत दिखाई दे रहा है। रंगकर्म संस्था रंग मोहल्ला सोसायटी फॉर परफॉर्मिंग आर्ट पिछले कुछ दिनों से कोलकाता में मौजूद है। यहां आयोजित नेशनल ड्रामा फेस्टिवल में विशेष प्रस्तुति के लिए ये दल पहुंचा है। 4 दिवसीय इस फेस्टिवल में देशभर के कलाकारों के बीच बांग्लादेश का थिएटर ग्रुप भी पहुंचा है। रंग मोहल्ला सोसायटी मप्र से शामिल होने वाला इकलौता ग्रुप है। संस्था के कलाकार आर्यन रघुवंशी, विशाल चतुर्वेदी, सुरेंद्र वानखेड़े, अदनान ख़ान आदि ने इस फेस्टिवल में नाटक कॉफी हाउस की प्रस्तुति दी। इस हिंदी नाटक को बंगाली दर्शकों ने खूब सराहा भी इसके लिए बड़ा उत्साह भी दिखाया।  जो मिला, प्यार से मिला रंग मोहल्ला सोसायटी

भोपाल में दिल दहला देने वाली वारदात : ...जब खून से लथपथ बच्ची झाड़ियों से उठकर आ गई सड़क पर!

Image
पिता की दरिंदगी : 8 साल की मासूम बेटी का गला रेता, मरा समझकर झाड़ियों में फेंका दर्दनाक घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी कोहेफिजा थाना पुलिस  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिता ने आठ साल की बेटी का गला रेतकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। पिता ने सोचा गला कटने से वो मर जाएगी। लेकिन, होश में आते ही खून से लथपथ बच्ची झाड़ियों से उठकर सड़क पर आ गई। किसी से मदद लेकर बच्ची पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। यह दर्दनाक घटना भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पिता पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।  पुलिस ने बताया कि 8 वर्षीय प्रीति लोधी को उसका पिता तेज सिंह लोधी अपने घर से बड़े पापा के घर चलने का कहकर ले गया था। आरोपी ने कोहेफिजा के मिलन शादी हॉल के पास बच्ची का मुंह दबाकर गला रेत दिया। बेहोश हुई बेटी को मरा समझ झाड़ियों में फेंक दिया। थोड़ी देर बाद बच्ची झाड़ियों से उठकर सड़क पर आ गई। बच्ची के गले से खून बह रहा था। बच्ची ने वहां से गुजरने वाले किसी मोटरसाइकिल वाले से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस को मामले

30 जनवरी शहीद दिवस पर विशेष : देश में सच्चे गांधीवाद की जरूरत

Image
✍️अमित सिंह कुशवाहा 30 जनवरी, वह तारीख जिसने भारत के इतिहास में एक गहरा घाव किया, जिसने एक महात्मा को हमसे छीन लिया। आज, बापू की पुण्यतिथि पर हम उन्हें प्रणाम करते हैं, उनके आदर्शों को याद करते हैं और उनके संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लेते हैं। महात्मा गांधी, वह नाम जो सत्य, अहिंसा और स्वतंत्रता का पर्याय बना। वह व्यक्ति जिसने बिना हथियार के, बिना हिंसा के, अंग्रेजों के शक्तिशाली साम्राज्य को झुका दिया। उनकी सादगी, उनका आत्मनिर्भरता का आग्रह, उनकी सामाजिक न्याय की लड़ाई और उनकी सार्वभौमिक प्रेम की विचारधारा आज भी उतनी ही प्रासंगिक है, जितनी अंग्रेजों के राज में थी। आज के भारत में, जब सामाजिक विषमताएं दिन-ब-दिन बढ़ रही हैं, धर्म और जाति के नाम पर नफरत का जहर फैलाया जा रहा है, और राजनीति स्वार्थ में डूबती जा रही है, तब बापू के आदर्श हमें रास्ता दिखाते हैं। उनकी अहिंसा हमें संवाद पर ज़ोर देती है, सत्य हमें झूठ और छल से दूर रहने की प्रेरणा देता है, और उनका स्वदेशी का विचार आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करता है। आज का भारत आर्थिक विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है, लेकिन क्या हम बापू के 'सबक

दूल्हा-दुल्हन राजी, क्या करे काजी... चर्चा में है 104 साल के बुजुर्ग का निकाह

Image
बुजुर्ग हबीब मियां ने कहा कि ये दिल का मामला है, दिल में गुंजाइश होना चाहिए भोपाल। आमतौर पर लड़का लड़की के निकाह में उठने वाली पारिवारिक और सामाजिक ऐतराज पर चर्चाएं होती हैं। आखिर में लड़का लड़की की जीत इस बिना पर हो जाती है कि दूल्हा दुल्हन राजी तो क्या करे काजी...! लेकिन राजधानी भोपाल में 104 साल के बुजुर्ग दूल्हा और 50 साल की उनकी दुल्हन की चर्चाएं हैं। अकेलेपन को दूर करने की मंशा के साथ बुजुर्ग ने ये कदम उठाया तो उनकी खिदमत के जज्बे के साथ उनकी दुल्हन बनीं महिला ने ये फैसला लिया है। हालांकि मामला ताजा नहीं है। करीब एक डेढ़ साल पहले का ये वाक्या है। जब पुराने शहर के रहने वाले 103 साल की उम्र वाले हबीब मियां ने करीब 49 बरस की फिरोज जहां से निकाह पढ़ा था। कजियात पहुंचकर निकाह की कागजी खानापूर्ति पूरी करने के बाद वे अपनी बेगम के साथ खुश भी दिखाई दिए थे और जोश से लबरेज भी। शादी ब्याह को उम्र से न जोड़ते हुए हबीब मियां ने कहा कि ये दिल का मामला है, दिल में गुंजाइश होना चाहिए, बाकी सब आसान है। अब चर्चा में क्यों  वर्ष 2022 या 23 में हुए इस अनोखे निकाह का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायर

नीतीश कुमार 9वीं बार बने CM, नई सरकार में 8 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

Image
सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ  पटना (बिहार)। नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे। सम्राट चौधरी बोले- जल्द उतारूंगा पगड़ी बिहार भाजपा के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि अब मैं जल्द पगड़ी उतारूंगा। बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा था कि वह नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने के बाद ही पगड़ी उतारेंगे। नीतीश ने आरजेडी के सिर फोड़ा ठीकरा  वहीं इससे पहले  आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि आरजेडी हर काम का क्रेडिट ले रही थी। सरकारी नौकरी देने में सिर्फ अपना नाम ले रहे थे।

अलविदा चचा : चौंकाने की आदत पुरानी है आपकी...!

Image
ती न दशक से ज्यादा उर्दू सहाफत को वक्फ करने वाले मुशाहिद सईद खान विदा हो गए। दो साल से ज्यादा का बीमारियों का उनका साथ। कमोबेश शहर के सभी अस्पतालों की चौखट चढ़ चुके थे। शहर के छोटे बड़े डॉक्टर हकीमों से भी उनका राब्ता हो चुका था। लेकिन कहने को बीमारी के नाम पर कोई ऐसा बड़ा दाग नहीं था, जो जान से खिलवाड़ कर सके। बीमारी थी दिमाग से जुड़ी हुई, जो सोचने लगे तो बस उसको लेकर सोचता ही रहे।  काम को लेकर जितना समर्पित और फिक्रमंद थे, उसी ने इस बीमारी से उन्हें जोड़ा था। गलत बर्दाश्त नहीं है, लापरवाहियां और अव्यवस्थाएं चैन नहीं लेने देती हैं। उर्दू सहाफत का साथ था, इसलिए आलिम उलेमा, मदरसे मस्जिद और मुस्लिम ईदारों से जुड़ाव था, आना जाना था। इनको लेकर फिक्र इस हद तक रही कि अखबार से लेकर अपने डीडी कार्यक्रमों तक में शामिल रखते। मौका मिलता तो सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर अपनी भड़ास निकालने से नहीं चूकते। कई बार उनके बढ़ते टेंशन को देखते हुए कई व्हाट्स एप ग्रुप से उनको अलग कर देने के नुस्खे भी हम अपना लिए करते। देर रात तक नींद नहीं आती है, की शिकायत और बहने के साथ वे फिर जुड़ जाया करते थे इन ग्रु

उज्जैन में दोहरा हत्याकांड : पूर्व मुख्यमंत्री कमनलाथ ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

Image
भोपाल ।  पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव के गृह जिले में हुई दोहरे हत्याकांड की खौफनाक वारदात को लेकर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव से मांग की है कि क़ानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सार्थक कदम उठाएं और अपराधियों को कड़ी सजा दें। उन्होंने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर लिखा कि "उज्जैन में भाजपा नेता श्री रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी की हत्या की खबर ने प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। 

उज्जैन में डबल मर्डर : वरिष्ठ भाजपा नेता और उनकी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

Image
भाजपा नेता रामनिवास कुमावत का फाइल फोटो। घटना के बाद घर के बाहर जमा भीड़। उज्जैन। देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा में पूर्व सरपंच और उनकी पत्नी की किसी ने घर में घुसकर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी तुरंत नरवर थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे।  गोलीकांड नहीं धारदार हथियारों से हुई हत्या उज्जैन में डबल मर्डर होने की चर्चा सुबह से ही चारों ओर फैल गई। जिसको लेकर अलग-अलग बातें भी कहीं जा रही थी कोई कह रहा था कि दंपती को गोली मारी गई है तो कोई अन्य तरीके से इन्हें करने की बात कह रहे थे। लेकिन पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि हत्याकांड धारदार हथियार से हुआ है। घटनास्थल पर कोई भी फायर नहीं हुआ है। लूट के बारे में उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है, जिसके बाद ही इस बारे में आगे कुछ कहा जा सकेगा। बताया जाता है कि देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा में रहने वाले पूर्व सरपंच और भाजपा नेतारामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में थे। अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और उन्होंने रामनिवास और उस

बड़ी पहल : ग़ैरकानूनी हथियार बनाने वाले हाथों में होगा कानूनी हुनर

Image
सिकलीगर समाज को अपराध के दलदल से बाहर निकालने के लिए पुलिस की पहल, इंदौर के कमिश्नर एडीजी ने की बैठक खरगोन, धार, बड़वानी एवं बुरहानपुर जिले के अधिकारियों की कार्यशाला में सिकलीगर समाज के प्रतिनिधि भी हुए शामिल  ✍️ सैयद रिजवान अली  महेश्वर, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक ऐसा समाज भी है जो कि लगातार अपराध के दलदल में धंसता ही जा रहा है। इस समाज के लोग शस्त्र और हथियार बनाने में इतने माहिर हो गए है कि उनके उत्थान के लिए एमपी पुलिस ने अच्छे रोजगार से जोड़ने के लिए पहल करने में लगे हुए है। पुलिस इन सिकलीगर समाज के लोगों का सर्वे कराएगी। इसके अंतर्गत इंदौर संभाग के कमिश्नर मालसिंह और इंदौर जोन के एडीजी राकेश गुप्ता की उपस्थिति में  पुलिस कंट्रोल रूम महेश्वर में खरगोन, धार, बड़वानी एवं बुरहानपुर जिले के अधिकारियों की वर्कशॉप आयोजित की गई। इस कार्यशाला में इन चार जिलों के सिकलीगर समाज के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। यहां देखें वीडियो -  सिकलीगर समाज की आज की स्थिति पर की गई चर्चा कार्यशाला में सिकलीगर समाज के लोगों की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान सिकलीगर समाज के प्रतिनिधियों ने बत

गणतंत्र के 75 साल : आसमान से नहीं आते और न ही किसी पेड़ से उगते नेता..!

Image
जनता को बनाया बेवकूफ़, गणतंत्र का बना मजाक जनता को इतना तो जागरुक होना होगा कि बचा सके संविधान की लाज  26 जनवरी 1950 को 3 वर्ष की अथक मेहनत के बाद हमारे देश का संविधान लागू हुआ था। भारत के 75 वर्ष के गणतंत्र की अनेक उपलब्धियों पर हम गर्व कर सकते हैं, किंतु हम संतोष की सांस ले सकें या गौरव के परचम लहरा सकें, ऐसे अवसर उंगलियों पर गिने जा सकते हैं। यह भी एक उतना ही कड़वा सच है कि 75 वर्षों में जनता को नेताओं ने इतना बेवकूफ बनाया है कि हर क्षेत्र में गणतंत्र एक मजाक बनकर रह गया है। यह भी विचारणीय है कि नेता आसमान से तो आते नहीं, और ना ही पेड़ पर उगते हैं। जनता से ही नेता चुने जाते हैं तथा जनता से ही विख्यात और कुख्यात लोग पैदा होते हैं। इसीलिए जनता की जिम्मेदारी है कि सही नेता का चुनाव करे। 75 वर्षों में राजनीति सिर्फ तमाशा बनकर रह गई है तो यह दोष सिर्फ राजनीति का नहीं, बल्कि उस 'जन' का भी है जिसके दम पर 'तंत्र' कायम होता है। हमारे चुनाव का सच यह है कि संसद में भेजे जाने वाले प्रतिनिधि वास्तव में प्रतिनिधि होते ही नहीं है।चुनावों के दौरान किसी भी शहर की आधी बुद्धिजीवी(?

याद-ए-दोस्ती : एक पखवाड़े में दूसरी बार जुटेंगे राहत के चाहतमंद, मुनव्वर भी किए जाएंगे याद

Image
देश के नामवर शायर पेश करेंगे खिराज-ए-मुहब्बत ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। दुनिया के मकबूल शायर डॉ राहत इंदौरी और मुनव्वर राणा की याद में एक यादगार महफिल सजने वाली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाला ये आयोजन इस मायने में भी याद रखा जाएगा कि इसमें एकसाथ दो नामवर शायरों को एक साथ याद किया जाने वाला है।  मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट में 28 जनवरी को होने वाले इस आयोजन के कनवीनर सतलज राहत हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष विधायक वर्षा गायकवाड रहेंगी। कार्यक्रम में रईस लश्करिया भी खास तौर से मौजूद रहेंगे। सतलज ने बताया कि इस इंटरनेशनल मुशायरे में सरफराज मुकादम (साउथ अफ्रीका), हैदर अमान हैदर और सैयद सरोश आसिफ (दुबई) भी अपना कलाम पेश करेंगे। इस खास महफिल को रौनक देने के लिए देश के नामवर शायर वसीम बरेलवी, इमरान प्रतापगढ़ी, मंजर भोपाली, जौहर कानपुरी, शाहिद अंजुम, अल्ताफ जिया, हाशिम फिरोजाबादी आदि शायर अपने कलाम से मरहूम डॉ राहत इंदौरी और मुनव्वर राणा को खिराज ए मुहब्बत पेश करेंगे। इस मुशायरे की निजामत नदीम फारुख करेंगे। 

मोहन को गुस्सा क्यों आता है : अब जूते की लैस बंधवाने वाले एसडीएम हटाए गए

Image
कलेक्टर समेत कई अधिकारी आ चुके हैं कार्यवाही के घेरे में ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। प्रदेश में भाजपा की सरकार के नए अगुआ डॉ मोहन यादव बिगड़ैल अफसरों पर सख्त दिखाई दे रहे हैं। आमजन से बदतमीजी और अभद्रता करने वाले लगातार कार्यवाहियों के घेरे में हैं। ताजा मामला सिंगरौली के चितरंगी एसडीएम से जुड़ गया है। उन्होंने मंदिर से बाहर निकलने के बाद एक महिला कर्मचारी से जूते के लैस बंधवाए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एसडीएम को पद से हटाते हुए कहा कि अधिकारियों का ये व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए हम अग्रसर रहे हैं, ऐसे में इस तरह की गतिविधियां असहनीय हैं।  कलेक्टर से हुई थी शुरुआत सीएम बनने के बाद डॉ मोहन यादव ने अफसरशाही पर लगाम कसने की पहली कार्यवाही शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल के खिलाफ की थी। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान कलेक्टर ने एक ड्राइवर से बदतमीजी करते हुए कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर के इन बोल को अभद्रता करार दिया। कलेक्टर से हुई शुरुआत के बाद प्रदेश के कुछ अन्य अ

उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ी, मचा बवाल, दो पक्षों में भिड़ंत

Image
घटना स्थल पर पहुंचे एसपी-कलेक्टर, थाना प्रभारी सस्पेंड, एएसआई सहित कई लोग घायल  जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर, पुरुषों के साथ महिलाएं भी सड़कों पर उतरीं  मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ोन में सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ने के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया है। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी, डंडों, पत्थर और रॉड के चलते एक एएसआई लालचन्द शर्मा सहित कई लोग घायल हो गए हैं। माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को सस्पेंड कर दिया है   ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  उज्जैन। उज्जैन जिले के माकड़ोन में गुरुवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया है। विवाद ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने दुकानों और वाहनों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे कई लोग घायल होने के साथ ही काफी नुकसान हो गया है। विवाद में पुरुषों के साथ महिलाएं भी सड़क पर उतर आई थी। यहां तोड़फोड़ कर नारेबाजी भी की जाने लगी थी। एसपी-कलेक्टर भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन दोनों पक्षों को आपस में बैठाकर बातचीत की कोशिश कर रहा है। इस बीच खबर है कि शासन ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है

नौकरशाही की लचरता ने वन मंत्री के लिए बनाए विकट हालात

Image
बात करने आए थे मेले की, चीतों की मौत के सवालों पर घिरे ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। वन विभाग के अफसरों के घाघपान, पुराने कर्मकांड और कोताहियों के जाल में नए नवेले मंत्री घिर गए। राजधानी में आयोजित किए जाने वाले वन मेले की सूचना और आमंत्रण देने मीडिया से मिले वन मंत्री नागर सिंह चौहान और वन राज्य मंत्री प्रदीप अहिरवार कूनो में चीतों की मौत के सवालों से असहज हो गए। जबकि मौजूद अधिकारी इन हालात से मुंह घुमाए बैठे दिखाई दिए।  हालात मंगलवार देर शाम को राजधानी के एक बड़े होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बने। राजधानी में बुधवार से आयोजित वन मेले की जानकारी देने के लिए ये पत्रकारवार्ता आयोजित की गई थी। नवागत वन मंत्री नागर सिंह चौहान और राज्य मंत्री प्रदीप अहिरवार इस दौरान मौजूद थे। मंत्री चौहान ने कूनो में जन्मे चीतों पर मुबारकबाद से बात शुरू की तो मीडिया ने कूनो के पिछले हालात पर मंत्री चौहान को घेर लिया। अधूरी तैयारी, प्रतिकूल परिस्थितियों और अफ्रीका के चीतों के मप्र में शिफ्ट किए जाने में हुई कोताही पर उन्होंने सवाल दाग दिए। जिसको लेकर न तो मंत्री के पास जवाब थे और न ही कोई माकूल तर्

राष्ट्रीय पर्यटन दिवस: गागर में सागर बनेगा एक दिवसीय आयोजन, तफरीह, मनोरंजन, खरीदी, जानकारी का कॉम्बो

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर राजधानी भोपाल में एक बहुआयामी आयोजन होगा। इस एक दिवसीय आयोजन में मप्र पर्यटन विकास निगम अनेक आयोजन प्रस्तुत करेगा। प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ यहां कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही खानपान के स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच प्रदेश की ख्यात कला के दर्शन और खरीदी का मौका भी यहां मिलने वाला है। मप्र पर्यटन विकास निगम द्वारा 25 जनवरी को राजधानी के सैर सपाटा में ये आयोजन किया जाएगा। विभागीय मंत्री धर्मेंद्र लोधी समेत कई मेहमानों की इसमें शिरकत की उम्मीद है। आयोजन को रिस्पांसिबल टूरिज्म मिशन के दो वर्ष पूर्ण होने के जश्न के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान प्रशिक्षित युवतियों द्वारा स्थानीय व्यंजन तथा ऑर्ट एण्ड क्राफ्ट के स्टॉल लगाये जायेगे। जिसमें बुन्देलखण्ड, बघेलखण्ड, महाकौशल, चम्बल, निमाड एवं मालवा क्षेत्र के पारम्परिक व्यंजनों का लुत्फ लिया जा सकता है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित संकल्प सुरक्षित पर्यटन अभियान अंतर्गत 'शुभंकर' एवं 'लघु फिल्म निर्माण' प्रतियोगिता के विजयी उम्मीदवारों

मंदिर निर्माण में सुनील भाईसाब का अतुलनीय योगदान :विधायक डॉ. हीरालाल अलावा

Image
नवनिर्मित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का समापन  विभिन्न रचनात्मक और जनहित के कार्यो हेतु सुनील कुमार जायसवाल का सम्मान  ✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर, धार । मानस ज्ञान सत्संग समिति बाकानेर के तत्वावधान मे स्थानीय चेतना कॉलोनी स्थित नवनिर्मित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का समापन पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे के साथ हुआ। लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। सात दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन वृन्दावनधाम से पधारी राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री जयंती किशोरी शर्मा के द्वारा किया गया। श्रीराम कथा के मुख्य यजमान होने का सौभाग्य बाकानेर के समाज सेवी श्री सुनील जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता जायसवाल को प्राप्त हुआ। सुनील कुमार जायसवाल द्वारा अपने पिता स्व.श्री छगनलाल जायसवाल की स्मृति में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर चेतना कॉलोनी मे भगवान महादेव की प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान पंडित आचार्य श्री अमन पंड्या के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।  वीर शिवाजी परिषद एवं जैन समाज बाकानेर द्वारा नगर

सीएम मोहन यादव की अंतरराष्ट्रीय छलांग, "अखंड भारत" बयान से आए चर्चा में

Image
तिलमिलाया पाकिस्तान,विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया सीएम के बयान को अपरिपक्व बताते हुए कांग्रेस ने भी शुरू की सियासत  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अल्प कार्यकाल में ही अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान स्थापित करने की तरफ आगे बढ़ चले हैं। अखंड भारत को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ दिखाई दे रहा है। पाक विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर इस बात को साबित किया है कि डॉ मोहन का बयान उसको अंदर तक कचोट गया है। इधर सीएम के बयान को लेकर कांग्रेस ने भी सियासत शुरू कर दी है। कांग्रेस ने इस बयान को अपरिपक्व और जल्दीबाजी में कही गई बात करार दिया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान दिए बयान में कहा था कि अयोध्या के बाद अब अखंड भारत की तरफ भी बढ़ चले हैं। उन्होंने कहा कि पाक, अफगानिस्तान भारत के अभिन्न अंग हैं और ये अखंड भारत का स्वरूप जल्दी ही नजर आएगा। सीएम मोहन यादव के इस बयान ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर खड़ा कर दिया है। मोहन के बयान पर पाक बिलबिलाया नजर आ रहा है। उसने इस बयान

खबर का असर : नप गए हेड साहब..!

Image
मछली फेंकते हुए हेट कांस्टेबल  धार जिला पुलिस कप्तान ने किया लाइन अटैच  हाट बाजार में मछली विक्रेताओं को दादागिरी बताना पड़ा महंगा  ✍️हरीश कुरील धरमपुरी, धार। मछली विक्रेताओं से दुर्व्यवहार करने वाले धरमपुरी पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह ठाकुर को धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है।  मछली विक्रेताओं से दादागिरी  उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को www.saptgrah.page पर "हाट बाजार में पुलिस जवान की दादागिरी" शीर्षक से मछली विक्रेताओं की लिखित शिकायत के आधार पर सबसे पहले समाचार प्रकाशित किया गया था। जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आया और धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने हेड कांस्टेबल के विरुद्ध शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया। धार एसपी की कार्यवाही की क्षेत्र में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।  पुलिस थाने पर शिकायत करते हुए मछली विक्रेता  क्या था मामला  मछली विक्रेता कड़वा आर्य ने www.saptgrah.page के इस रिपोर्टर को बताया था कि धरमपुरी पुलिस थाने के जवान दीपेंद्र सिंह ठाकुर उनकी दुकान पर आए और मछली समेत अन्य

धरमपुरी में रामधुन के साथ निकाली विशाल धार्मिक रैली, बच्चे, बूढ़े, युवा और महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर भाग

Image
✍️हरीश कुरील  धरमपुरी (धार)। अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही थी वैसे-वैसे क्षेत्र में उत्साह का माहौल बनता जा रहा था। नगर व क्षेत्र में प्रतिदिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे थे ।यह आयोजन एक सप्ताह से हो रहे थे। प्रभातफेरी का वीडियो यहां देखें -  प्रतिदिन नगर में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं तथा बच्चे भी राम धुन के साथ प्रातः कालीन और सांध्य कालीन धार्मिक रैली निकाल रहे थे।   राम धुन का वीडियो यहां देखें-   नगर की धर्म प्रेमी जनता द्वारा 21 जनवरी को सुबह और शाम को धर्म यात्रा निकाली गई। वहीं मंदिरों में साफ-सफाई के साथ ही विद्युतसाज-सज्जा भी की गई है। इसी तरह नगर के लोगों द्वारा शाम के समय दीपक लगाए गए। 22 जनवरी को भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के दिन नगर में अनेक तरह के धार्मिक आयोजन किए गए। 

राम सिर्फ हमारे ही नहीं सबके हैं : पीएम मोदी

Image
 "मैं न्यायपालिका का शुक्रगुजार हूं कि उसने न्याय की लाज रख ली" अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि राम सिर्फ हमारे ही नहीं सबके हैं और उनकी प्रतिष्ठा वसुधैव कुटुम्बकम की भी है। श्री मोदी ने यह बात यहाँ राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सहभागियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान एवं तपस्या के बाद हमारे राम आज आ गए हैं।  इस अवसर पर समस्त देश वासियों को बधाई देते हुए श्री मोदी ने कहा कि मैं अभी गर्भगृह में ईश्वरीय चेतना का साक्षी बनकर आपके सामने उपस्थित हूं। हमारे राम लला अब टेंट में नहीं बल्कि दिव्य मंदिर में रहेंगे। मेरा पक्का विश्वास एवं असीम श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति दुनिया में हर रामभक्त को हो रही होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद से देशवासियों में नया उत्साह पैदा हो रहा है। आज हमें सदियों की धरोहर मिली है। श्रीराम का मंदिर मिला है। गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा होता राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है। पावन धरती अयोध्या नगरी एवं सरयू नदी को प्रणाम करते हुए प्र

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, पीएम मोदी ने किया मूर्ति का अनावरण

Image
गांव-गांव में हो रहे कीर्तन, घर-घर जल रही राम ज्योत, देश मना रहा दीपावली अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार खत्म हो गया। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए।  अयोध्या। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में पीएम मोदी, संघ प्रमुख भागवत और सीएम योगी यजमान बने। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में राम लला की मूर्ति का अनावरण किया।  प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत ने हाथ में कुशा धारण की। गर्भ गृह में प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चांदी का छत्र लेकर राम मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे थे।  श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि राम मंदिर के लिए देशभर से दोनों हाथों से दान किया है। देश का ऐसा कोई कोना नहीं रहा है जहां से राम के लिए उपहार ना आए हों। एक बानगी गिनाते हुए उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए घंटा कासगंज से आया तो नीचे पड़ने वाली राख रा

युवा आदिवासी नेता संजय वास्केल बनेंगे सांसद?

Image
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ वास्केल  वास्केल के सांसद बनने की चर्चाओं से भीषण सर्दी में राजनीतिक माहौल गरमाया   ✍️ सैयद रिजवानअली मनावर,धार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता, जनपद, जिला, और प्रदेश की राजधानी भोपाल से देश की राजधानी नयी दिल्ली तक अपनी राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोकप्रिय एवं सभी भाजपा नेताओं से मन के संबंध रखने वाले आदिवासी संजय वास्केल धार जिले के बाकानेर निवासी इस बार बन सकते हैं धार महू लोकसभा सीट से सांसद।  संघ की गणवेश में वास्केल   भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट देगी 2024 लोकसभा चुनाव में या फिर उन्हें राज्यसभा भेज कर सांसद बनाएगी। यह लगभग तय हो गया है। ऐसी क्षेत्र में चर्चाएं हैं जो भीषण सर्दी में माहौल को गर्म किए हुए हैं।  मंदसौर के पार्टी नेता सुधीर गुप्ता के साथ संजय  जब इस संवाददाता ने संजय वास्केल चर्चा की तो वह मुस्कुराते हुए बोले 'मैं भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं और बचपन से अब तक भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाता आया हूं और भविष्य में भी बढ़ाता रहूंगा।' 

प्राण प्रतिष्ठा - रामजी की लीला है न्यारी : संजय वास्केल

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर बाकानेर, धार । हरदिल अजीज़ मिलनसार धार जिला भाजपा के युवा आदिवासी नेता संजय वास्केल अपने मित्र महेंद्र चंदोरे के साथ प्रतिदिन राम भक्ति में लीन हैं। उन्होंने बताया हमे गर्व है, हम भारत देश में रहते हैं और आज 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी ।सभी देश वासियों के साथ ही धार महू लोकसभा के निवासियों को शुभकामनाएं बधाई ।

प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लॉन्च हुआ मंदिर आलिशान भजन

Image
सभी को सुनने और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता: मिन्नत गोरखपुरी इतिहास लिखा जाए तो उनका योगदान भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए: प्रमोद चोखानी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)।  शहर के सुप्रसिद्ध भजन लेखक,कवि एवं साहित्यकार प्रमोद चोखानी द्वारा लिखित भजन मंदिर आलीशान उन्हीं के स्वर में रिलीज हुआ।   इसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री पुष्प दत्त जैन एवं गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव, ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह व वरिष्ठ साहित्यकार सैयद असीम रऊफ संयुक्त रूप से किया।   इस अवसर पर प्रमोद चोखानी ने कहा कि यह उनकी छोटी सी कोशिश है ताकि जब भी इतिहास लिखा जाए तो उनका योगदान भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदत्त जैन ने उनको सम्मानित भी किया।  कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बहुत सारे लोगों का भजन रिलीज हो रहा है सभी को सुनने और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है।  इस अवसर पर आशिया गोरखपुरी,उत्कर्ष पाठक,रुद्रा उत्कर्ष शुक