प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम वरदान : कुरील
एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न, खादी ग्रामोद्योग ने किया सम्मानित ✍️ सैयद रिजवान अली मनावर (धार)। शासकीय महिला आईटीआई मनावर में प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला का आयोजन एसआरपीएम एनजीओ भोपाल ने किया। कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग भोपाल असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीकृृष्ण कुरील ने कहा प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम वरदान है। कार्यक्रम में अनेक योजनाएं है जिसमें ऋण लेकर खुद भी आत्मनिर्भर बने और दुसरों को भी रोजगार दें। सेंडमेप के धार जिला समन्वयक श्री प्रकाश तिलक ने कहा मध्य प्रदेश और भारत सरकार की योजनाओं का लाभ लें,प्रशिक्षण प्राप्त करें, निशुल्क दिया जा रहा है। सिलाई, पार्लर और अन्य उद्योग धंधों के लिए लाभ लें,आगे बढ़ें। अपने सपनों को पूरा करें। कार्यक्रम में जिला धार खादी ग्रामोद्योग अधिकारी श्री सस्तिया महिला आई टी आई मनावर प्राचार्य श्रीमती यशोदा टेकाम,राजेंद्र गिरवाल प्रशिक्षण अधिकारी,विशाल पंवार, एनजीओ के रोहित सिंग,रवि धाकड़,सौरभ स्वरूप ,राजेंद्र भंवर, स्वरूप छात्र- छात्राएं , स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं । सभी को खादी ग्रामोद