नीतीश कुमार 9वीं बार बने CM, नई सरकार में 8 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ



  • सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ 

पटना (बिहार)। नीतीश कुमार ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। नीतीश कुमार के साथ भाजपा के दो दिग्गज नेता सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इस दौरान जेपी नड्डा समेत भाजपा के और भी नेता मौजूद रहे।

सम्राट चौधरी बोले- जल्द उतारूंगा पगड़ी

बिहार भाजपा के दिग्गज नेता सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि अब मैं जल्द पगड़ी उतारूंगा। बता दें कि सम्राट चौधरी ने कहा था कि वह नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने के बाद ही पगड़ी उतारेंगे।

नीतीश ने आरजेडी के सिर फोड़ा ठीकरा 

वहीं इससे पहले  आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि महागठबंधन के साथ रहना अब मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि आरजेडी हर काम का क्रेडिट ले रही थी। सरकारी नौकरी देने में सिर्फ अपना नाम ले रहे थे।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला