मंदिर निर्माण में सुनील भाईसाब का अतुलनीय योगदान :विधायक डॉ. हीरालाल अलावा


  • नवनिर्मित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का समापन 
  • विभिन्न रचनात्मक और जनहित के कार्यो हेतु सुनील कुमार जायसवाल का सम्मान 

✍️ सैयद रिजवान अली

बाकानेर, धार । मानस ज्ञान सत्संग समिति बाकानेर के तत्वावधान मे स्थानीय चेतना कॉलोनी स्थित नवनिर्मित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे आयोजित श्रीराम कथा महोत्सव का समापन पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे के साथ हुआ।


लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया। सात दिवसीय श्रीराम कथा का वाचन वृन्दावनधाम से पधारी राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री जयंती किशोरी शर्मा के द्वारा किया गया।

श्रीराम कथा के मुख्य यजमान होने का सौभाग्य बाकानेर के समाज सेवी श्री सुनील जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता जायसवाल को प्राप्त हुआ।

सुनील कुमार जायसवाल द्वारा अपने पिता स्व.श्री छगनलाल जायसवाल की स्मृति में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर चेतना कॉलोनी मे भगवान महादेव की प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान पंडित आचार्य श्री अमन पंड्या के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। 


वीर शिवाजी परिषद एवं जैन समाज बाकानेर द्वारा नगर में विभिन्न मन्दिरों के नवनिर्माण एवं जीर्णशीर्ण मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं विभिन्न रचनात्मक और जनहित के कार्यो हेतु श्री सुनील कुमार जायसवाल का शाल श्रीफल श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट कर सम्मान किया । इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी राम अवतार जायसवाल,राधेश्याम जायसवाल,बाबूलाल सिसोदिया,जितेंद्र कानूनगो मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा करण सिंह तोमर दरबार,विनोद दोशी,रोहित पटेल मलखान पटेल प्रतीक बड़जात्या जैन उपस्थित थे । डॉ. हीरालाल अलावा ने कहा कि अपने स्वर्गीय पिताजी की स्मृति में बाकनेर नगर में मंदिर निर्माण में सुनिल भाई साब का अतुलनीय योगदान है। मानस ज्ञान सत्संग समिति ने सबका आभार माना।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला