उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ी, मचा बवाल, दो पक्षों में भिड़ंत


  • घटना स्थल पर पहुंचे एसपी-कलेक्टर, थाना प्रभारी सस्पेंड, एएसआई सहित कई लोग घायल 
  • जमकर चले लाठी, डंडे और पत्थर, पुरुषों के साथ महिलाएं भी सड़कों पर उतरीं 

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के माकड़ोन में सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ने के मामले में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया है। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी, डंडों, पत्थर और रॉड के चलते एक एएसआई लालचन्द शर्मा सहित कई लोग घायल हो गए हैं। माकड़ोन थाना प्रभारी भीम सिंह देवड़ा को सस्पेंड कर दिया है 

 ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

उज्जैन। उज्जैन जिले के माकड़ोन में गुरुवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया है। विवाद ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे आक्रोशित लोगों ने दुकानों और वाहनों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे कई लोग घायल होने के साथ ही काफी नुकसान हो गया है। विवाद में पुरुषों के साथ महिलाएं भी सड़क पर उतर आई थी। यहां तोड़फोड़ कर नारेबाजी भी की जाने लगी थी। एसपी-कलेक्टर भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। जिला प्रशासन दोनों पक्षों को आपस में बैठाकर बातचीत की कोशिश कर रहा है। इस बीच खबर है कि शासन ने थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है। इस पथराव में एक एएसआई को भी चोट आई है। 


ट्रैक्टर चढ़कार तोड़ी मूर्ति

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एक पक्ष ने उज्जैन के माकड़ोन इलाके में सरदार पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर चढ़ाकर तोड़ दिया, इसके बाद मूर्ति पर रॉड और पत्थर मारकर तोड़फोड़ करने लगे, जिससे दूसरा पक्ष भी आक्रोशित हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलने लगी। कुछ लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया। वहीं स्थित दुकानों और वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।

ये है पूरा मामला

दरअसल माकड़ोन में बस स्टैंड और मंडी गेट के बीच काफी जगह खाली पड़ी थी। इस जमीन पर दोनों पक्ष अपने अपने हिसाब से मूर्तियां लगाना चाहते थे।। इसी के चलते बुधवार रात को एक पक्ष द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी थी। जब दूसरे पक्ष को ये बात पता चली, तो वे गुरुवार सुबह मौके पर पहुंचे और सीधे ट्रैक्टर चढ़ाकर सरदार पटेल की मूर्ति को तोड़ गिराया।


भारी पुलिस बल पहुंचा, छावनी बन गया माकड़ोन

उज्जैन जिले का छोटा सा गांव माकड़ोन दो पक्षों के विवाद में कुछ ही देर में छावनी में तब्दिल हो गया। जानकारी मिलते ही यहां उज्जैन और तराना से भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और दोनों पक्षों के विवाद को नियंत्रित कर समझाईश दी गई।

डॉ अंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहता था दूसरा पक्ष

जहां एक पक्ष ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगा दी थी। वहीं दूसरा पक्ष डॉ अंबेडकर की मूर्ति लगाना चाहता था। इसी कारण ये विवाद हुआ था। चूंकि बुधवार रात को एक पक्ष ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति लगा ली थी। इस कारण दूसरा पक्ष को जानकारी मिलते ही गुरुवार सुबह तोड़फोड़ शुरू हो गई। जिसमें कई लोग घायल भी हो गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला