भोपाल में दिल दहला देने वाली वारदात : ...जब खून से लथपथ बच्ची झाड़ियों से उठकर आ गई सड़क पर!


  • पिता की दरिंदगी : 8 साल की मासूम बेटी का गला रेता, मरा समझकर झाड़ियों में फेंका
  • दर्दनाक घटना की गुत्थी सुलझाने में जुटी कोहेफिजा थाना पुलिस 

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिता ने आठ साल की बेटी का गला रेतकर उसे झाड़ियों में फेंक दिया। पिता ने सोचा गला कटने से वो मर जाएगी। लेकिन, होश में आते ही खून से लथपथ बच्ची झाड़ियों से उठकर सड़क पर आ गई। किसी से मदद लेकर बच्ची पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया। यह दर्दनाक घटना भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने पिता पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। 


पुलिस ने बताया कि 8 वर्षीय प्रीति लोधी को उसका पिता तेज सिंह लोधी अपने घर से बड़े पापा के घर चलने का कहकर ले गया था। आरोपी ने कोहेफिजा के मिलन शादी हॉल के पास बच्ची का मुंह दबाकर गला रेत दिया। बेहोश हुई बेटी को मरा समझ झाड़ियों में फेंक दिया। थोड़ी देर बाद बच्ची झाड़ियों से उठकर सड़क पर आ गई। बच्ची के गले से खून बह रहा था। बच्ची ने वहां से गुजरने वाले किसी मोटरसाइकिल वाले से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना मिली। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने बताया है कि वह बच्ची से बहुत परेशान था, वह दिन भर उसे परेशान करती थी। कहना नहीं सुनने पर उसने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुआ है। आरोपी से पूछताछ चल रही है। प्रीति लोधी तेज सिंह की पहली पत्नी की बेटी है। तेज सिंह किसी टेंट हाउस का काम करता है। टीला जमालपुर में किराए के एक मकान में रहता है मूलत: वह सागर का रहने वाला है। हमीदिया अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है। 


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला