प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लॉन्च हुआ मंदिर आलिशान भजन



  • सभी को सुनने और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता: मिन्नत गोरखपुरी
  • इतिहास लिखा जाए तो उनका योगदान भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए: प्रमोद चोखानी

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। शहर के सुप्रसिद्ध भजन लेखक,कवि एवं साहित्यकार प्रमोद चोखानी द्वारा लिखित भजन मंदिर आलीशान उन्हीं के स्वर में रिलीज हुआ। 


 इसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री पुष्प दत्त जैन एवं गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव व संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव, ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह व वरिष्ठ साहित्यकार सैयद असीम रऊफ संयुक्त रूप से किया। 


 इस अवसर पर प्रमोद चोखानी ने कहा कि यह उनकी छोटी सी कोशिश है ताकि जब भी इतिहास लिखा जाए तो उनका योगदान भी सुनहरे अक्षरों में लिखा जाए। 


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदत्त जैन ने उनको सम्मानित भी किया। 


कार्यक्रम के संयोजक मिन्नत गोरखपुरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बहुत सारे लोगों का भजन रिलीज हो रहा है सभी को सुनने और प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। 


इस अवसर पर आशिया गोरखपुरी,उत्कर्ष पाठक,रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला, गौतम गोरखपुरी, दिनेश पाठक आदि मौजूद रहे। 

कार्यक्रम के सहसंयोजक उत्कर्ष पाठक ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला