खबर का असर : नप गए हेड साहब..!
- धार जिला पुलिस कप्तान ने किया लाइन अटैच
- हाट बाजार में मछली विक्रेताओं को दादागिरी बताना पड़ा महंगा
✍️हरीश कुरील
धरमपुरी, धार। मछली विक्रेताओं से दुर्व्यवहार करने वाले धरमपुरी पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल दीपेंद्र सिंह ठाकुर को धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लाइन अटैच कर दिया है।
मछली विक्रेताओं से दादागिरी |
उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को www.saptgrah.page पर "हाट बाजार में पुलिस जवान की दादागिरी" शीर्षक से मछली विक्रेताओं की लिखित शिकायत के आधार पर सबसे पहले समाचार प्रकाशित किया गया था। जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आया और धार जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने हेड कांस्टेबल के विरुद्ध शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया। धार एसपी की कार्यवाही की क्षेत्र में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।
पुलिस थाने पर शिकायत करते हुए मछली विक्रेता |
क्या था मामला
मछली विक्रेता कड़वा आर्य ने www.saptgrah.page के इस रिपोर्टर को बताया था कि धरमपुरी पुलिस थाने के जवान दीपेंद्र सिंह ठाकुर उनकी दुकान पर आए और मछली समेत अन्य सामान फेंक दिया और धमकाते हुए कहने लगे कि तुमको यहां दुकान नहीं लगाने दूंगा। नशे में धुत्त पुलिस जवान से व्यापारियों ने निवेदन किया कि उन्हें टी.आई. साहब ने ही वहां पर दुकान लगाने के लिए कहा है, परंतु नशे में डूबे पुलिस जवान ने व्यापारियों की एक भी बात नहीं सुनी और एक क्विंटल मछली का नुकसान कर दिया था। यह मामला कालीबावड़ी हाट बाजार का है जहां बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार लगता है।
Comments
Post a Comment