मोहन को गुस्सा क्यों आता है : अब जूते की लैस बंधवाने वाले एसडीएम हटाए गए


  • कलेक्टर समेत कई अधिकारी आ चुके हैं कार्यवाही के घेरे में

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। प्रदेश में भाजपा की सरकार के नए अगुआ डॉ मोहन यादव बिगड़ैल अफसरों पर सख्त दिखाई दे रहे हैं। आमजन से बदतमीजी और अभद्रता करने वाले लगातार कार्यवाहियों के घेरे में हैं। ताजा मामला सिंगरौली के चितरंगी एसडीएम से जुड़ गया है। उन्होंने मंदिर से बाहर निकलने के बाद एक महिला कर्मचारी से जूते के लैस बंधवाए थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एसडीएम को पद से हटाते हुए कहा कि अधिकारियों का ये व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए हम अग्रसर रहे हैं, ऐसे में इस तरह की गतिविधियां असहनीय हैं। 

कलेक्टर से हुई थी शुरुआत

सीएम बनने के बाद डॉ मोहन यादव ने अफसरशाही पर लगाम कसने की पहली कार्यवाही शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल के खिलाफ की थी। ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान कलेक्टर ने एक ड्राइवर से बदतमीजी करते हुए कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर के इन बोल को अभद्रता करार दिया। कलेक्टर से हुई शुरुआत के बाद प्रदेश के कुछ अन्य अधिकारी भी इसी तरह के मामलों में घिर चुके हैं। 

बदल नहीं रही अफसरशाही

बदले हालात और सीएम के सख्त रवैए के बावजूद प्रदेश के अफसरों के व्यवहार में बदलाव दिखाई नहीं दे रहा है। अपनी जरूरतों और दस्तावेजी कामों के लिए सरकारी दफ्तरों में पहुंचने वालों को कर्मचारियों और अधिकारियों की बदसुलुकी का सामना करना पड़ रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला