याद-ए-दोस्ती : एक पखवाड़े में दूसरी बार जुटेंगे राहत के चाहतमंद, मुनव्वर भी किए जाएंगे याद
- देश के नामवर शायर पेश करेंगे खिराज-ए-मुहब्बत
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर
भोपाल। दुनिया के मकबूल शायर डॉ राहत इंदौरी और मुनव्वर राणा की याद में एक यादगार महफिल सजने वाली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाला ये आयोजन इस मायने में भी याद रखा जाएगा कि इसमें एकसाथ दो नामवर शायरों को एक साथ याद किया जाने वाला है।
मुंबई के जोगेश्वरी वेस्ट में 28 जनवरी को होने वाले इस आयोजन के कनवीनर सतलज राहत हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष विधायक वर्षा गायकवाड रहेंगी। कार्यक्रम में रईस लश्करिया भी खास तौर से मौजूद रहेंगे। सतलज ने बताया कि इस इंटरनेशनल मुशायरे में सरफराज मुकादम (साउथ अफ्रीका), हैदर अमान हैदर और सैयद सरोश आसिफ (दुबई) भी अपना कलाम पेश करेंगे। इस खास महफिल को रौनक देने के लिए देश के नामवर शायर वसीम बरेलवी, इमरान प्रतापगढ़ी, मंजर भोपाली, जौहर कानपुरी, शाहिद अंजुम, अल्ताफ जिया, हाशिम फिरोजाबादी आदि शायर अपने कलाम से मरहूम डॉ राहत इंदौरी और मुनव्वर राणा को खिराज ए मुहब्बत पेश करेंगे। इस मुशायरे की निजामत नदीम फारुख करेंगे।
Comments
Post a Comment