चुंबन कांड में फंसे रसिक मिज़ाज डॉक्टर बड़े बेआबरू हो कर सीएम सचिवालय से निकले


  • डॉक्टर की नियुक्ति का आदेश दो दिन में रद्द, सीएम सचिवालय में बनाए गए थे अवर सचिव
  • सीएम के सख्त निर्देश - किसी भी नियुक्ति के पहले प्रमुखता से करें छानबीन 

भोपाल। मध्यप्रदेश में सीएम सचिवालय में अवर सचिव बनाए गए डॉ. राजू निदारिया की नियुक्ति का आदेश रद्द कर दिया है।


सीएम मोहन यादव ने डॉ. राजू निदारिया की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के निर्देश दिए। सीएम ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार की गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसी भी नियुक्ति के पहले संबंधित व्यक्ति के बारे में प्रमुखता से छानबीन करने का आदेश भी दिया।

डॉ. राजू के चुंबन कांड का खुलासा मंगलवार दोपहर को एक आदेश जारी हुआ था। इसमें शाजापुर में पदस्थ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजू निदारिया को मुख्यमंत्री सचिवालय में अवर सचिव के रूप में पदस्थ किया गया था। डॉ. निदारिया की पोस्टिंग के ऑर्डर के बाद सबसे पहले उनके चुंबन कांड का खुलासा हुआ। दरअसल, डॉ. राजू निदारिया का करीब 4 साल पहले नर्स को किस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।


उस वक्त भी जांच में फंसे थे डॉ. निदारिया

डॉ. निदारिया का किस वाला वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसकी जांच CMHO डॉ. ML मालवीय ने की थी। कोरोना काल में डॉ. निदारिया का चयन संक्रमण से जूझने को लेकर बनाई गई टीम में किया गया था, लेकिन चुंबन कांड की वजह से विवाद बढ़ने पर उसे निरस्त कर दिया गया।

चुंबन कांड के 2 साल बाद जब उन्हें शाजापुर का प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया, तब कांग्रेस ने इस मुद्दे को खूब उठाया था।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला