युवा आदिवासी नेता संजय वास्केल बनेंगे सांसद?

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ वास्केल 

  • वास्केल के सांसद बनने की चर्चाओं से भीषण सर्दी में राजनीतिक माहौल गरमाया 

 ✍️ सैयद रिजवानअली

मनावर,धार। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता, जनपद, जिला, और प्रदेश की राजधानी भोपाल से देश की राजधानी नयी दिल्ली तक अपनी राजनीतिक पहुंच रखने वाले लोकप्रिय एवं सभी भाजपा नेताओं से मन के संबंध रखने वाले आदिवासी संजय वास्केल धार जिले के बाकानेर निवासी इस बार बन सकते हैं धार महू लोकसभा सीट से सांसद। 

संघ की गणवेश में वास्केल 

भारतीय जनता पार्टी उन्हें टिकट देगी 2024 लोकसभा चुनाव में या फिर उन्हें राज्यसभा भेज कर सांसद बनाएगी। यह लगभग तय हो गया है। ऐसी क्षेत्र में चर्चाएं हैं जो भीषण सर्दी में माहौल को गर्म किए हुए हैं। 

मंदसौर के पार्टी नेता सुधीर गुप्ता के साथ संजय 

जब इस संवाददाता ने संजय वास्केल चर्चा की तो वह मुस्कुराते हुए बोले 'मैं भारतीय जनता पार्टी का छोटा सा कार्यकर्ता हूं और बचपन से अब तक भारतीय जनता पार्टी को आगे बढ़ाता आया हूं और भविष्य में भी बढ़ाता रहूंगा।' 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला