Posts

Showing posts from February, 2024

शबे बरात पर विशेष : शाबान रहमत और बरकत का महीना

Image
✍️नौशाद कुरैशी  इ स्लामिक कैलेंडर में शाबान आठवां महीना है। पैगंबर इस्लाम ने शाबान को अपना और इसके बाद रमजान को अल्लाह का महीना बताया है। आप शाबान के महीने में रोज़ा रखा करते थे। आपको यह महीना इसलिए भी बहुत पसंद था, क्योंकि यह रमजान से लगा हुआ यानी उसके पहले था। शाबान महीना इसलिए भी विशेष है, क्योंकि इस महीने की 15वीं रात को शबे बरात यानी निजात (मुक्ति) की रात आती है। यूं तो अल्लाह ने ही सभी रातें और सभी दिन बनाए हैं, लेकिन इस्लाम धर्म में पांच ऐसी रातें बताई गई हैं जिन रात में मांगी गई दुआ जरूर कुबूल होती है। पहली जुमे की रात, दूसरी ईद-उल-फितर की रात, तीसरी ईद-उल-अजहा की रात, चौथी रजब की रात और पांचवीं निस्फ़ शाबान यानी शब-ए-बारात। इन रातों में दुआ मांगने से हर गुनाह माफ हो जाता है। हदीस शरीफ के अनुसार शबे बारात को निजात (मुक्ति), रहमत, मेहरबानी, बरकत और नेकी वाली रात कहा गया है। इस रात में व्यक्ति की उम्र, रोजी-रोटी, मान-सम्मान, दुख-सुख, मौत और जिंदगी का ब्योरा दर्ज होता है।  इस रात में वे सब इंसानों के नाम लिखे जाते हैं जो इस वर्ष पैदा होने वाले और मरने वाले होते हैं। एक और हदीस के

LIFE OK NEWS का सम्मान समारोह आज

Image
लाइफ ओके न्यूज के चीफ एडिटर एम. जे. खान  शहर की कई हस्तियां होंगी सम्मानित  2016 से चल रहा सम्मान अभियान   भोपाल। लाइफ ओके न्यूज चैनल का सम्मान समारोह आज रविवार को दोपहर में आयोजित किया गया है। लाइफ ओके न्यूज के चीफ एडिटर एम. जे. खान ने सम्मान समारोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रोग्राम में शहर की मशहूर और मारूफ शख्सियतें पंडित अशोक बबेले, काजी सैयद मुश्ताक अली, गुरभेज सिंह और फादर आनंद मुत्तुंगल तशरीफ ला रहे हैं। इनके साथ ही शहर की कई नामचीन हस्तियां भी आ रही हैं। एम. जे. खान ने बताया कि समारोह में शहर धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, प्रशासनिक और पत्रकारिता जगत की कई हस्तियों का सम्मान किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि प्रोग्राम रविवार को दोपहर 3 बजे से वीआईपी रोड़ रेत घाट स्थित शकीला बानो की बिल्डिंग में रखा गया है। एम. जे. खान ने बताया कि लाइफ ओके न्यूज का सम्मान अभियान देश भर में 2016 से चल रहा है। उन्होंने कहा कि 'सेवा का सम्मान' होना चाहिए।

विधायक मोहन शर्मा ने किया मेडिकल का शुभारंभ

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  कुरावर। राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ विधानसभा के अंतर्गत कुरावर कस्बे में क्षेत्रीय विधायक मोहन शर्मा ने कुशवाहा मेडिकल का फीता काटकर शुभारंभ किया। विधायक श्री शर्मा ने मेडिकल की संचालक श्रीमती सोनम कुशवाहा एवं उनके पति सूरज कुशवाहा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कुरावर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाला प्रसाद चंद्रवंशी, पार्षद बद्री प्रसाद कुशवाहा मुनीम, समाजसेवी अमृतलाल कुशवाहा, डॉ केसी शर्मा,भाजपा नेता दिनेश दांगी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश जागीरदार, कु. अमृता कुशवाह,आत्माराम कुशवाह, सूरज कुशवाह, जगन्नाथ कुशवाह आदि उपस्थित रहे। 

इंडिया बुक्स ऑफ रेकॉर्ड्स में देश के सबसे कम उम्र के रेज़िन आर्टिस्ट यथार्थ पवन कुशवाह का नाम दर्ज

Image
बाकानेर के लाडले बेटे ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सफलता का परचम लहराया   ✍️ सैयद रिजवान अली धार (मध्य प्रदेश)। देश की प्रतिष्ठित संस्था इंडिया बुक्स ऑफ रेकॉर्ड्स ने देश के सबसे कम उम्र के रेज़िन आर्टिस्ट के लिए टाइटल प्रदान कर रेकॉर्ड में नाम दर्ज किया है। यह टाइटल प्राप्त करने वाले यथार्थ पहले बालक हैं जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। इंडिया बुक्स ऑफ रेकॉर्ड्स देश भर की उभरती प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धि, क्रिया कलापों को जो अपने आप में बतौर रेकॉर्ड्स होते हैं उन्हें सहेजती एवं संकलित करती है और इन रेकॉर्ड्स को प्रतिवर्ष किताब के रूप मे प्रकाशित कर विश्व भर में प्रसारित करती है। अपने बोर्ड सदस्यों के रूप में सात देशों (वियतनाम, मलेशिया, अमेरिका, नेपाल, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और थाईलैंड) की रिकॉर्ड बुक से मुख्य संपादकों की एक टीम है जो रेकॉर्ड्स को जांच परखकर सत्यापित कर बुक प्रकाशित करती है ।  संस्था द्वारा प्रकाशन के 19वें वर्ष में कदम रखते हुए, रिकॉर्ड की एकमात्र पुस्तक है, जो इन वर्षों में लगातार प्रकाशित हुई है। रिकॉर्ड धारकों द्वारा हासिल की गई असाधारण उपलब्धियों को अंतरराष

अब नहीं गूंजेगी "बहनों और भाइयों..." की दिलकश आवाज, नहीं रहे अमीन सयानी

Image
आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार  ✍️खान अशु बहनों और भाइयों... की वह पुर कशिश आवाज, जिसने लोगों को दीवाना बना रखा था... उस एक आवाज को सुनने के लिए कभी वक्त ठहर जाया करता है... किसी प्रोग्राम में उस आवाज की भागीदारी के मायने ही उस कार्यक्रम की कामयाबी की गारंटी मानी जाती थी, रेडियो की आवाज के शहंशाह अमीन सयानी का बुधवार को इंतकाल हो गया। 91 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया ए फानी को अलविदा कह दिया।  "भाईयों और बहनों" वाली लीक से हटकर... खुद की स्टाइल में "बहनों और भाईयों" शब्द से प्रोग्राम की शुरुआत करने वाले रेडियो सीलोन पर बिनाका गीतमाला से लेकर विभिन्न हजारों रेडियो कार्यक्रमों, स्टेज शोज़ इत्यादि पर जिनकी आवाज़ और अंदाज़ सुन सुन कर एक पीढ़ी ने वर्षों तक संगीत को सुना, समझा, आत्मसात किया।  एक पूरा जमाना गुज़र गया, दूसरा अमीन सयानी देश को नहीं मिला। करीब 50 हजार रेडियो शो करने वाली इस हस्ती को लोग भूल चुके, लेकिन जो शून्य उन्होंने छोड़ा, उसे कोई भर नहीं सका।  आवाज की दुनिया में उनके जाने से जो सन्नाटा छाया है, उसकी कमी हर संगीत प्रेमी के दिल में महसूस की जा सकती है। रेड

दिल के बड़े "छोटू" को लील गई उसकी दरियादिली... सरेआम गोली मारी, नपा कर्मी की मौत

Image
मनावर से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट  ना म छोटू था, लेकिन वह दिल का बड़ा, साफ, रिश्ते निभाई का जज्बा रखने वाला इंसान था। नगर पालिका की वर्षो की नौकरी में हजारों लोगों के लिए मददगार बने छोटू नौकरी से हटकर भी लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर दिखाई देता था। एक मामूली विवाद इतना बढ़ा कि किसी की जान चली गई। मामला धार जिले की मनावर तहसील मुख्यालय का है। यहां नगर पालिका में कार्यरत छोटू त्रिवेदी का नरेंद्र ढोली नामक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विवाद ढोली के पुत्र को नगर पालिका के कर्मचारी रोल से हटाने को लेकर शुरू हुआ था। लंबे समय से चल रहे इस विवाद ने मंगलवार को फिर उग्र रूप लिया। कहासुनी से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंचा और बात बढ़ते हुए गोली दागने तक पहुंच गई। नरेंद्र ने छोटू की छाती में गोली दाग दी। जिससे गंभीर घायल हुए छोटू को इलाज के लिए फौरन बड़वानी जिला अस्पताल रवाना किया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि बड़वानी पहुंचने से पहले ही रास्ते में छोटू की सांसें उखड़ गईं। जिला अस्पताल में उनका पोस्ट मार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा ह

सैयद विश्व रत्न सम्मान से सम्मानित

Image
भोपाल। वर्थ वेलनेस फाउंडेशन लखनऊ उत्तरप्रदेश संस्थापक  मानसी बाजपेयी ने मध्यप्रदेश के इंदौर संभाग,धार जिले के बाकानेर के सैयद रिजवान अली  को गत दिनों निष्पक्ष पत्रकारिता समाजसेवा के लिए विश्व रत्न सम्मान से नवाजा सैयद रिजवान को दिली मुबारकबाद,बधाई,शुभकामनाएं।

पूर्व सीएम कमलनाथ : अटकलों पर विराम, अंदरखाने सियासी संग्राम !

Image
आखिर क्यों लगा कमलनाथ की भाजपा में एंट्री पर ब्रेक?  ✍️ नौशाद कुरैशी  कां ग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कभी इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि वह अपने दीर्घकालिक राजनीतिक जीवन में ऐसे मोड़ पर आ कर खड़े हो जाएंगे, जहां से दो कदम आगे भविष्य का कुआं और चार कदम पीछे अविश्वास की खाई है। कमलनाथ जैसे वरिष्ठ नेता को कांग्रेस से दूर और भाजपा के करीब जाने की विवशता आखिर क्या थी? इस सवाल का जवाब तो यही हो सकता है कि "कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी, यूं तो कोई बेवफा नहीं होता।"   सियासत के रंग  गौरतलब है कि कमलनाथ ने शनिवार से सोमवार के बीच मीडिया की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। फिलवक्त उनकी यही सबसे बड़ी राजनीतिक उपलब्धि मानी जा रही है। बाकी एपिसोड में तो कमलनाथ राजनीति के वर्तमान पथ पर 'दो कदम आगे - चार कदम पीछे' ही माने जा रहे हैं। कारण, कमलनाथ के भाजपा में जाने का जितना शोर उनके विरोधी मचा रहे थे, उससे कहीं ज्यादा उनके समर्थकों ने भी सोशल प्लेटफार्म पर हल्ला-गुल्ला मचा रखा था। मीडिया की सुर्खियां बटोरने के बाद कमलनाथ के कदम भले ही अकिंच

काफिला मुहब्बत का ऐसा चला, अंधेरे में भी राहत के लिए बैठे रहे श्रोता... इंदौर ने दिखाई अपने महबूब शायर के लिए दिवानगी

Image
✍️खान अशु भोपाल। ये शायद इंदौर में ही मुमकिन हो सकता था... इंदौर के बाशिंदों के जज्बे से ही संभव हो सकता था...! जश्न ए राहत से शुरू हुआ सिलसिला याद ए राहत तक चला। ऐसा चला कि मुशायरों की दुनिया में, मंचों के इतिहास में पहली बार वह हुआ, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। दुनिया भर में अपने शेर ओ कलाम और खास अंदाज के चलते मुशायरा महफिलों के शिखर पर पहुंचे डॉ राहत इंदौरी को याद करते हुए हुआ एक मुशायरा अब आने वाले आयोजन की दलील भी होगा और इसमें शामिल श्रोताओं के जज्बे के साथ याद भी किया जाएगा। 17 फरवरी की शाम शहर ए इंदौर ने अपने महबूब शायर डॉ राहत इंदौरी की याद में एक ऑल इंडिया मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम को लेकर उत्सुकता जुनून की हद तक तभी तब्दील होना शुरू हो गई थी, जब इसका ऐलान किया गया। कार्यक्रम के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया जाना एक नई परंपरा की शुरुआत के रूप में गिना गया। शहर के सबसे व्यस्ततम रास्ते शास्त्री ब्रिज पर कई दर्जन फीट लंबे चौड़े पोस्टर ने भी इस महफिल ए मुशायरा के लिए लोगों की दीवानगी बढ़ाने का काम किया। नतीजा यह हुआ कि करीब 1600 लोगों की सिटिंग कैपिसिट

सीएम डॉ. मोहन यादव से पवित्र माह रमजान के विशेष मौके पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का डेसीबल बढ़ाने की मांग

Image
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता साबीर फिटवेल ने मुख्यमंत्री सहित समस्त मंत्री और विधायकों को लिखी चिट्ठी  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  झाबुआ। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिख कर प्रदेश के मुस्लिम वर्गों की मंशा अनुसार रमजान माह में ध्वनि विस्तारक यंत्र का डेसिबल बढ़ाने स्वीकृति की मांग की है।  प्रवक्ता फिटवेल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के गठन के पश्चात ही प्रथम बैठक में अध्यादेश जारी कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संपूर्ण प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की मात्रा कम करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का डेसीबल निर्धारित किया था। शासन के आदेश का पालन करते हुए प्रदेश की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर की संख्या कम कर निर्धारित डेसीबल के अनुसार मस्जिदों में अजान हो रही है।   11 मार्च से शुरू होगा पवित्र माह रमजान  मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए परिपत्र में उल्लेख किया है कि 11 मार्च 2024 से मध्य प्रदेश में मुस्लिम वर्गो का पवित्र माह रमजान प्रारंभ हो रहा है जिसमें प्रदेश के समस्त मुस्लिम वर्ग रमजान के रोजे रखकर इबादत करेंग

प्रदेश में सूफी सियासत का आगाज़, हाफिज दानिश संभालेंगे जिम्मेदारी

Image
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में देशभर में सूफी संवाद महाअभियान की शुरुआत की है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की धारणा को आगे रखकर शुरू किए गए इस महाभियान की गतिविधियां अब मप्र में भी अपनी रंगत दिखाने लगी हैं। महाअभियान का प्रदेश प्रभारी काजी सैयद दिलशाद अली को बनाया गया है। काजी दिलशाद ने अपनी टीम को विस्तार देने की नीयत से पीर हाफिज दानिश चिश्ती को प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया है। इस टीम में नाजनीन अल्ताफ खान, साबरी उस्मानी कलंदरी आदि को भी जोड़ा गया है। हाफिज दानिश ने बताया कि सूफी संवाद महाभियान की गतिविधियां आगे बढ़ाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इन कार्यक्रमों को उचित मकसद तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भी कोशिशों में लगा हुआ है। इसी के चलते मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम एजाज खान ने राजधानी भोपाल में एक अहम बैठक आयोजित की। जिसमें भावी कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर काजी दिलशाद, हाफिज दानिश और अन्य जिम्मेदार भी मौजूद थे। 

गजल गंगा : गालिब की पुण्य तिथि पर राजधानी में सजेगी महफिल

Image
भोपाल। दुनिया भर में अपने फन और कलाम से मकबूल शायर मिर्जा गालिब की 155वीं पुण्य तिथि यादगार होने वाली है। मिर्ज़ा ग़ालिब ग़ज़ल शिक्षण संस्थान, भोपाल इस दिन एक खास महफिल सजाने वाला है। प्रदेशभर के नामवर शायर इसमें शामिल होकर अपनी अकीदत पेश करेंगे। साथ ही दुनियाभर में मौजूद गालिब के दीवाने इस प्रोग्राम से ऑनलाइन भी जुड़ेंगे।  मिर्ज़ा ग़ालिब ग़ज़ल शिक्षण संस्थान, भोपाल के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज़ नवादवी ने बताया कि यह आयोजन महान शायर को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करने के मकसद से किया जा रहा है। उनकी याद में मुशायरा- ए-जश्न-ए-कमाल-ए-हिंद की दूसरी कड़ी का आयोजन है। कार्यक्रम मिर्ज़ा ग़ालिब की 155 वीं पुण्यतिथि पर 15 फ़रवरी को महादेवी वर्मा सभागार, हिंदी भवन, श्यामला हिल्स, पॉलिटेक्निक चौराहा पर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति, संस्कृति विभाग के प्रधान सलाहकार डॉ सुधीर आज़ाद रहेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनव्वर पटेल मौजूद रहेंगे।  संस्था की कार्यकारणी राज़ नवादवी, डॉ अंजुम बाराबंकवी, डॉ महताब आलम, आलोक अविरल, रवि

जबरिया व्यवस्था में चूर हो रहा कानून, मुश्किलों में है जन : मसूद

Image
दोहरे मापदंड वाली व्यवस्था तत्काल की जानी चाहिए बंद भोपाल। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा थोपे गए जबरिया आदेश से आमजन मुश्किल में है। श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए रात 11 बजे दुकानें बंद करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। दोहरे मापदंड वाली ये व्यवस्था तत्काल बंद की जानी चाहिए। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मंगलवार को विधानसभा में ये बात कही। उन्होंने रात 11 बजे बाजार बंद कराए जाने के नियम को दोहरा मापदंड करार देते हुए इसे श्रम कानून के विपरीत बताया। मसूद ने कहा कि भोपाल में प्रशासन द्वारा रात 11 बजे दुकानें बंद कराई जा रहीं हैं।जिससे दुकानदारों, आमजन, विद्यार्थियों, नौकरी पेशा लोगों समेत सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आरिफ मसूद ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा श्रम कानून का उल्‍लंघन भी किया जा रहा है जबकि इस कानून में रात 12 बजे तक दुकानें खोलने का लिखित नियम है। लेकिन उसको ना मानते हुए प्रशासन द्वारा रात 10 बजे से ही दुकानें बंद कराने पुलिस प्रशासन के लोग आ जाते हैं। इससे छोटे व्‍यापारी जिनका रात का कारोबार ही होता है इस वजह से उन्‍हें काफ

तीन दिवसीय जश्न, होगी उर्दू की बात, कई आयोजन से सजेगी राजधानी

Image
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मप्र उर्दू अकादमी अपने महत्वाकांक्षी आयोजन जश्न ए उर्दू के जरिए कई कार्यक्रमों की छंटा बिखेरने वाली है। 16 फरवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय जश्न के दौरान कई कार्यक्रम होंगे। उर्दू जुबान के फरोग के लिए होने वाले इस आयोजन में देशभर के नामवर शायर, साहित्यकार और उर्दू प्रेमी शिरकत करेंगे। मप्र उर्दू अकादमी निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि 'साहित्य में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति' थीम पर ये आयोजन 16 फरवरी को शुरू होगा। 18 फ़रवरी तक गौहर महल में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी करेंगे। इस मौके पर विभागीय सचिव शिवशेखर शुक्ला और एनपी नामदेव भी उपस्थित रहेंगे।  ये होंगे आयोजन उर्दू अकादमी निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का यही प्रयास है कि अकादमी द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, वह भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन, संरक्षण एवं विकास की दृष्टि से उद्देश्य पूर्ण हों। उर्दू अकादमी ने वर्षभर सम्पूर्ण प्रदेश में उपरोक्त उद्देश्य

11 फरवरी को मध्य प्रदेश दौरा : पीएम मोदी आ रहे आदिवासी समाज का आशीर्वाद लेने और सौगातें देने

Image
पीएम मोदी, ₹7500 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की देंगे सौगात  लोकसभा चुनाव का करेंगे शंखनाद, जनजातीय रैली को करेंगे संबोधित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी, 2024 को मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे। दोपहर लगभग 12:40 बजे वे मध्य प्रदेश के झाबुआ में लगभग 7500 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल /झाबुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने 11 फरवरी को मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले झाबुआ आ रहे हैं, यहाँ वे एक विशाल जनजातीय रैली को संबोधित करेंगे, इस रैली के माध्यम से वे सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं देश को बताएँगे कि देश का आदिवासी वर्ग पिछली सरकारों द्वारा कितना ठगा गया और भाजपा ने अब तक आदिवासियों के लिए क्या किया? मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर उत्साहित दिखाई देने लगी है, बकौल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सिर्फ झाबुआ ही नहीं पूरे प्रदेश में पीएम की जनजातीय रैली के जबरदस्त उत्साह है, कार्यकर्ता लाखों की संख्या में रैली में पहुंचेंगे, आदिवासी समाज भी प्रधानमंत्री की अगवानी

आमिर के दिल को भाई मेहताब की "चाहत"

Image
भोपाल। मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले फिल्म अदाकार आमिर खान राजधानी भोपाल में कुछ मुलाकातों में इस शहर के एक परफेक्शनिस्ट से मिलकर गदगद हो गए। आमिर यहां अपने प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म लापता लेडिस के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीनियर जर्नलिस्ट और मशहूर शायर डॉ मेहताब आलम के एक गजल संग्रह "चाहत" का विमोचन भी उन्होंने किया। मेहताब की गजलों और बातचीत के बीच दी गई उनकी जानकारियों से आमिर बेहद प्रभावित हुए। जब डॉ मेहताब ने आमिर को बुरहानपुर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तो आमिर इसको लेकर आश्चर्यचकित भी हुए और इस सब्जेक्ट पर काम करने की इच्छा भी उन्होंने जताई। अपने साथियों को उन्होंने इस विषय पर काम करने की हिदायत भी हाथो हाथ दे डाली। इस बीच उन्होंने अपने एनजीओ पानी फाउंडेशन के पूना में होने वाले खास कार्यक्रम में शामिल होने की दावत भी दे डाली। विमोचन के मौके पर सीनियर रिपोर्टर खान अशु, सलमान खान, थिएटर आर्टिस्ट अदनान खान भी मौजूद थे।

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर बोले- कहानियों से रहा है बचपन का नाता...!

Image
✍️खान अशु भोपाल। दादी, नानी से लेकर अम्मा जान और हमारी अजीज नसीम बी से सुनी कहानियों से गहरा नाता रहा है। उम्र के 17 बसंत आने तक कहानियों और मेरा रिश्ता बहुत गहरा रहा है। फिल्मी दुनिया से जुड़े परिवार का हिस्सा होने के बावजूद उस वक्त ये कल्पना नहीं थी कि इन्हीं कहानियों के साथ मेरा करियर आगे बढ़ेगा। कहानियां अब भी मेरे वजूद के साथ जुड़ी हैं। इन्हीं के बेहतर चयन के साथ मैं अपने काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करता हूं। एक बेहतर कहानी ही किसी फिल्म के सफल या असफल होने की दास्तान लिखती है। फिल्मी दुनिया के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान गुरुवार को भोपाल में थे। इस दौरान उन्होंने अपने कैरियर, निजी जीवन, अप कमिंग प्रोजेक्ट समेत पिछले कामों में रही कमियों और उसके नतीजों पर बे तकल्लुफ बात की। अपनी फिल्मों में चुने जाने वाले लोकेशंस से हो जाने वाले गहरे लगाव पर आमिर ने कहा कि काम को सिर्फ काम तक देखना मेरी आदत नहीं, बल्कि एक खास रिश्ते के साथ इससे जुड़ता रहा हूं। यही वजह है लगान के बाद कच्छ भुज से मैं लंबे अरसे तक जुड़ा रहा और अब भी इन जगहों की खुशनुमा यादें अब भी मेरे साथ हैं। पीपली लाइव के बाद लाप

हाउस में गूंजा हरदा कांड: सीएम बोले-दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा, कांग्रेस का आरोप-जांच के नाम पर लीपापोती

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। मप्र विधानसभा का बजट शत्र बुधवार से शुरू हो गया है। गुरुवार को यानी आज सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में हरदा कांड की गूंज सुनाई दी। कांग्रेस के सदस्यों द्वारा हरदा की दुर्घटना को लेकर काम रोको सूचना पर चर्चा कराने की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वीकार कर लिया। घटना दुर्भाग्यपूर्ण, किसी दोषी को नहीं बख्शेंगे : मुख्यमंत्री हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना को लेकर विधानसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि जांच कराई जा रही है। कितना ही बड़ा अधिकारी क्यों ना हो, दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा। पूरे प्रदेश में जांच के लिए टीम गठित कर दी है। मैं इस बात में नहीं पड़ना चाहता हूं कि तीन वर्ष पहले किसकी सरकार थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को अधिकारियों के साथ भेजा। तत्काल सभी कलेक्टरों की आपात बैठक बुलाई गई। जो वीडियो देखा था, उससे ऐसा लग रहा तत्काल सूचना दी गई क्योंकि तब तक घटना के संबंध में कोई ठोस जानकारी नहीं थी। 100 फायर

मध्य प्रदेश सहित 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी

Image
✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  नयी दिल्ली। 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई। नामांकन 15 फरवरी तक दाखिल किये जा सकेंगे। मतदान 27 फरवरी को होगा। इनमें उत्तर प्रदेश से दस, महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से पांच-पांच, गुजरात और कर्नाटक से चार-चार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा से तीन-तीन तथा एक-एक सीट उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से हैं। इस साल अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा करने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, भूपेन्द्र यादव, परषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया, डॉ0 एल0 मुरुगन, राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं।

"लापता लेडिस" के प्रीमियम पर पहुंची टीम, गांव के लोगों ने बैंड बाजे से किया स्वागत

Image
भोपाल। जियो स्टूडियोज और आमिर खान की प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज का स्पेशल प्रीमियर भोपाल में किया जा चुका है। आप सभी को बता दें कि फिल्म को भोपाल के सीहोर गांव के असली लोकेशन में शूट किया गया है। ऐसे में इस प्रीमियर में टीम के साथ ही गांव वालो को भी शामिल किया गया। इतना ही नहीं प्रीमियर के लिए पहुंची टीम को सीहोर गांव के लोगों से ग्रैंड वेलकम मिला। बता दें कि फिल्म के मजेदार ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। भोपाल में आयोजित फिल्म के स्पेशल प्रीमियर के लिए लापता लेडीज की टीम, निर्देशक किरण राव, कास्ट प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल भोपाल पहुंचे थे। दिलचस्प बात यह रही कि इस दौरान भोपाल में सीहोर के लोगों ने लोकल बैंड के साथ टीम का जोरदार स्वागत किया। यह बैंड गांव का स्थानीय बैंड था जो हमें उस क्षेत्र में देखने को मिला। ऐसे में यह देखना वाकई खास था कि कैसे टीम को वहां के लोकल बैंड ने अपने सभी उपकरणों के साथ वेलकम किया था। टीम ने भी अपने स्वागत का खूब एंजॉय किया। इसके बाद कास्ट को गांव के लोगों के साथ बातचीत करते और आभार व्यक्त करते देखा गया। जियो स्टू

विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह तक के लिए स्थगित:राज्यपाल ने कहा- तीर्थ स्थलों के लिए शुरू की जाएगी हेलीकॉप्टर सेवा

Image
अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायकों का हंगामा, बोले- राज्यपाल से बुलवाया गया झूठ  ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल । प्रदेश की 16वीं विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे। बोले- राज्यपाल से झूठ बुलवाया गया। विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। राज्यपाल जब अपना अभिभाषण पढ़ रहे थे, उसी दौरान कांग्रेस के विधायकों ने भाजपा के संकल्प पत्र की प्रतियां सदन में लहराई और नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस विधायकों ने सरकार पर जनता से धोखेबाजी का आरोप लगाया और सदन से बहिर्गमन कर गए। राज्यपाल का अभिभाषण पूरा होने के बाद कृतज्ञता ज्ञापन रामेश्वर शर्मा ने प्रस्तुत किया। इसके बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यपाल के अभिभाषण की खास बात बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण के साथ हुई। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण के दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में 50 लाख से अधिक लो

विकास की राशि 207 करोड़ अन्य मद में समावेश कर भाजपा सरकार आदिवासियों के साथ विश्वासघात कर रही : डॉ विक्रांत भूरिया

Image
केंद्रीय बजट में भी आदिवासियों की उपेक्षा कर कोई सौगात नहीं दी गई : विधायक  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  झाबुआ। भाजपा सरकार आदिवासियों के हितों के साथ उनका हक किसी और को देकर खुले रूप से खिलवाड़ कर रही है जिसका ताजा उदाहरण भाजपा सरकार के निर्देश पर वित्त विभाग द्वारा इसी माह फरवरी में एक आदेश जारी किया गया जो आदिवासियों की शिक्षा स्वास्थ्य उनके क्षेत्र में विकास कार्यों एवं शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च होने वाली ट्राइबल सबप्लान की राशि 207 करोड़ अन्य विभागों में स्थानांतरित कर दी गई जो भाजपा सरकार द्वारा आदिवासियों के साथ कुठाराघात कर खुले तौर पर उनके साथ अन्याय किया है।   उक्त आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को एक वोट बैंक तक ही सीमित रखती है आदिवासियों के विकास के लिए कार्य योजना बनाना तो दूर उनके हिस्से की राशि की बंदर बाट कर भ्रष्टाचार का नंगा नाच खेला जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा हमेशा आदिवासियों के हक पर डाका डालती रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आदिवासियों के वोट हासिल करने के

पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के बाद भीषण आग, 7 लोगों की मौत, 100 से ज्यादा झुलसे

Image
आसपास के 50 से ज्यादा घरों में लगी भीषण आग,  क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल   पड़ोसी जिलों से भी सहायता के लिए डॉक्टरों की टीम पहुंची  हरदा (मध्य प्रदेश)। शहर में मगरधा रोड पर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए रखे बारूद के संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लगी है। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। यहां देखें वीडियो -  आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर तक फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा जा सकता है। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत और 100 से अध‍िक घायलों की सूचना है। मौके पर सड़क पर यहां-वहां शव पड़े देखे जा रहे हैं। बताया जाता है कि 100 से अधिक लोग अभी भी इस फैक्‍ट्री में फंसे हुए हैं। फैक्‍ट्री में रह-रहकर अभी भी धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। पूर्व मंत्री कमल पटेल ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल-चाल जाने और स्वजनों को मदद का आश्वासन दिया। घायलों की मदद के लिए कई लोग खुद ही रक्तदान करने जिला अस्प

मोहन के मंत्रियों ने सीखे लीडरशिप के गुर, दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Image
प्रशासन में आएगी कसावट, प्रदेश की जनता को मिलेगा लाभ :सीएम डॉ यादव   भोपाल। प्रदेश सरकार के मंत्री लीडरशिप के गुर सीखने के लिए राजधानी भोपाल में जमा हुए। विभिन्न सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव समेत प्रदेश के मंत्री जुटे थे। सुशासन और लीडरशिप के बिंदुओं पर समग्र प्रशिक्षण देने के लिए मुंबई की संस्था के एक्सपर्ट मौजूद थे। अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट में मंत्रि-परिषद के दो दिवसीय प्रशिक्षण और ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश लीडरशिप समिट से शासन में कुशलता और दक्षता आएगी। यह मंत्रि-परिषद की नेतृत्व क्षमता को विकसित करने वाला प्रबोधन कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की मंत्रि-परिषद के निर्णय से प्रदेश की समूची जनता प्रभावित होती है। इसलिए मंत्रि-परिषद के सदस्यों का समय-समय पर प्रशिक्षण आवश्यक है। प्रशिक्षण से शासन की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा जिससे प्रशासन में कसावट आयेगी और इसका सीधा लाभ मंत्रि-परिषद के निर्णयों के माध्यम से प्

कैसी हेल्पलाइन : सवाल खेत का, जवाब खलिहान का... मामला टांय टांय फिस्स!

Image
भोपाल। सुशासन की अवधारणा को मजबूत करने शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन अपना वर्चस्व खोती जा रही है। अधिकारियों के सरकारी रवैए और कर्मचारियों की हीले हवाले की आदतों ने इसको बट्टा लगा दिया है। प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्लेटफार्म पर चस्पा शिकायतों पर गैर जिम्मेदाराना जवाब अंकित कर अधिकारी शिकायतों को जबरिया बंद कर रहे हैं। धार जिला सहकारी बैंक मर्यादित मुख्यालय में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीएस धनवाल के भ्रष्टाचार, लापरवाहियों और नियमों की धज्जियां उड़ाने को लेकर एक शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। महीनों शिकायत को यहां भटकाने के बाद इस शिकायत को बिना ठोस जवाब दिए बंद कर दिया गया है। अग्रणी शाखा प्रबंधक संजय सोनी ने इस शिकायत को बंद करने की पैरवी की है। इस दौरान उन्होंने न तो शिकायत का मूल रूप जांचा और न ही उसके लिहाज से जवाब ही अंकित किया है। सोनी की मंशा धनवाल को बचाने की गौरतलब है कि धनवाल पर रायसेन शाखा में पदस्थ रहते करोड़ों रुपए के गबन के आरोप हैं। मामला अदालत में है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की दरियादिली से उनको निलंबन करने के बजाए पदोन्नति दे दी गई है। पिछले महीने धनवाल क

रामकृष्ण मिशन मुंबई में स्वामी विवेकानंद की 170 वीं जयंती उत्सव सम्पन्न

Image
शशि दीप ने की मठ प्रेसिडेंट सत्यादेवानंदा स्वामी से सौजन्य भेंट ✍️ सैयद रिजवान अली मुंबई। 2 फ़रवरी को स्वामी विवेकानंद जी की 170 वीं जयंती के पावन अवसर पर राम कृष्ण मिशन की मुंबई शाखा खार रोड में सम्पन्न प्रार्थना सभा एवं व्याख्यान में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप ने शिरकत की। आश्रम प्रमुख स्वामी सत्यानंद स्वामी के सानिध्य में सम्पन्न इस प्रार्थना सभा में सैकड़ों अनुयायियों ने उपस्थित होकर स्वामी रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने का प्रण लिया। स्वामी जी के व्याख्यान व विशेष आरती के पश्चात शशि दीप ने स्वामी सत्यानंद जी से सौजन्य भेंट की व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स जो कि पत्रकारों की सुरक्षा व कल्याण के लिए देशव्यापी अभियान चला रही है का वार्षिक कैलेंडर व संगठन के अभिन्न अंग विश्व साहित्य सद्भाव परिषद की अभिनव कृति, शशि दीप संपादित साहित्य शिखा की प्रति मिशन की लाइब्रेरी के लिए भेंट की।  इस अवसर पर शशि दीप के साथ युवा समाजसेवी, पद्मश्री स्व. सुलोचना चव्हाण जी की पोती आरती चव्हाण भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर शशि

"शादी और जन्म दिन पर उपहार में दें कापी - किताबें"

Image
पढ़ो और पढ़ाओ: आरिफ इकरा शिक्षा सबके लिए है: सादिक चंदेरी धार। जिले के बाकानेर मैं प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, कोमी एकता कमेटी, परख साहित्य मंच, प्रेस क्लब बाकानेर, अखिल निमाड़ लोक परिषद के संयुक्त आयोजन "शिक्षा एक लाजवाब दौलत है" विषय पर कार्य शाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अथिति वरिष्ठ समाज सेवी बड़वानी शेख आरिफ मोहम्मद इकरा, विशेष अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी सादिक चंदेरी थे और अध्यक्षता काजी सैयद हमीदुद्दीन ने की। आरिफ इकरा ने कहा ये दौर कंप्यूटर, मोबाइल का है। हम पढ़े और अपने बच्चों को पढ़ाएं तालीम शिक्षा जरूरी है। शादी और जन्मदिन पर तोहफे, उपहार में कॉपी किताबें दें। जनाब सादिक चंदेरी ने कहा शिक्षा सबके लिए है और इसकी उम्र फिक्स नहीं है, स्टूडेंट लाइफ के बाद भी पढ़ सकते है। निरंतर पढ़े रेगुलर प्राइवेट बेटियो, महिलाओं को ज्यादा पढ़ाएं ये दो परिवारों को ससुराल मायका संभालती है।  हिंदी, अंग्रेजी, निमाड़ी, उर्दू, अरबी, संस्कृत सभी भाषा सीखे। इस अवसर पर जालिम सिंह तोमर, फारुख नसीर खान, मोहम्मद अयाज खान, लोकेंद्र जाधव, तसव्वुर हुसैन दडवाल, गुडविन बार्चे, सैयद अखलाक अली, सैयद