मध्य प्रदेश सहित 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी


✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

नयी दिल्ली। 15 राज्यों में राज्यसभा की 56 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना आज जारी हो गई। नामांकन 15 फरवरी तक दाखिल किये जा सकेंगे। मतदान 27 फरवरी को होगा। इनमें उत्तर प्रदेश से दस, महाराष्ट्र और बिहार से छह-छह, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश से पांच-पांच, गुजरात और कर्नाटक से चार-चार, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और ओडिशा से तीन-तीन तथा एक-एक सीट उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से हैं।

इस साल अप्रैल में अपना कार्यकाल पूरा करने वालों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, भूपेन्द्र यादव, परषोत्तम रूपाला, मनसुख मांडविया, डॉ0 एल0 मुरुगन, राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं।


Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला