विकास की राशि 207 करोड़ अन्य मद में समावेश कर भाजपा सरकार आदिवासियों के साथ विश्वासघात कर रही : डॉ विक्रांत भूरिया


  • केंद्रीय बजट में भी आदिवासियों की उपेक्षा कर कोई सौगात नहीं दी गई : विधायक 

✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

झाबुआ। भाजपा सरकार आदिवासियों के हितों के साथ उनका हक किसी और को देकर खुले रूप से खिलवाड़ कर रही है जिसका ताजा उदाहरण भाजपा सरकार के निर्देश पर वित्त विभाग द्वारा इसी माह फरवरी में एक आदेश जारी किया गया जो आदिवासियों की शिक्षा स्वास्थ्य उनके क्षेत्र में विकास कार्यों एवं शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च होने वाली ट्राइबल सबप्लान की राशि 207 करोड़ अन्य विभागों में स्थानांतरित कर दी गई जो भाजपा सरकार द्वारा आदिवासियों के साथ कुठाराघात कर खुले तौर पर उनके साथ अन्याय किया है। 


 उक्त आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को एक वोट बैंक तक ही सीमित रखती है आदिवासियों के विकास के लिए कार्य योजना बनाना तो दूर उनके हिस्से की राशि की बंदर बाट कर भ्रष्टाचार का नंगा नाच खेला जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा हमेशा आदिवासियों के हक पर डाका डालती रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आदिवासियों के वोट हासिल करने के लिए 11 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आदिवासियों को गुमराह करने आ रहे हैं। अपने चुनावी वादों में आदिवासी किसान गरीब महिलाओं बेरोजगारों को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करने का दावा किया था। लेकिन इन्हीं वर्गों के वास्तविक और समुचित उत्थान के लिए बजट में कोई व्यवस्था सरकार नहीं कर पाई। सरकार का फोकस सीधे रोजगार उपलब्ध कराने के बजाय बेरोजगार युवाओं को कर्जदार बनाने पर रहा है। बजट में ना कोई प्रगतिशीलता हे ना कोई नवीनता है।   सरकार ने चुनावी आशंकाओं से ग्रसित होकर एक रक्षात्मक बजट पेश किया है। 


डॉ विक्रांत भूरिया ने आदिवासियों के हितार्थ व्यय होने वाली 207 करोड़ की राशि प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों में ही समावेश करने की मांग की है। आदिवासियों को गुमराह करना बंद करें अन्यथा कांग्रेस को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर बाध्य होना पड़ेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

इस्लामिक आइडियल फाउंडेशन का सालाना इजलास