तीन दिवसीय जश्न, होगी उर्दू की बात, कई आयोजन से सजेगी राजधानी


✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 

भोपाल। मप्र उर्दू अकादमी अपने महत्वाकांक्षी आयोजन जश्न ए उर्दू के जरिए कई कार्यक्रमों की छंटा बिखेरने वाली है। 16 फरवरी से शुरू होने वाले इस तीन दिवसीय जश्न के दौरान कई कार्यक्रम होंगे। उर्दू जुबान के फरोग के लिए होने वाले इस आयोजन में देशभर के नामवर शायर, साहित्यकार और उर्दू प्रेमी शिरकत करेंगे।

मप्र उर्दू अकादमी निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि 'साहित्य में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति' थीम पर ये आयोजन 16 फरवरी को शुरू होगा। 18 फ़रवरी तक गौहर महल में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक एवं धर्मस्व विभाग मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी करेंगे। इस मौके पर विभागीय सचिव शिवशेखर शुक्ला और एनपी नामदेव भी उपस्थित रहेंगे। 

ये होंगे आयोजन

उर्दू अकादमी निदेशक डॉ नुसरत मेहदी ने बताया कि मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी का यही प्रयास है कि अकादमी द्वारा जो भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, वह भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के संवर्द्धन, संरक्षण एवं विकास की दृष्टि से उद्देश्य पूर्ण हों। उर्दू अकादमी ने वर्षभर सम्पूर्ण प्रदेश में उपरोक्त उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए, उसी सिलसिले की एक कड़ी जश्न ए उर्दू है। उन्होंने बताया कि इस बार का यह जश्न "साहित्य में औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति" थीम पर आधरित है। जिसमें अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित व्याख्यान, संवाद एवं सेमिनार आदि आयोजित होंगे। साथ ही सूफियाना महफ़िल, रक्से सूफियाना, अखिल भारतीय मुशायरा, चिलमन मुशायरा शायरात, महफ़िले तंज़ो मिज़ाह, प्रादेशिक मुशायरा, बैतबाजी, ओपन माइक, केलीग्राफ़ी, प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला आदि भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। इस अवसर पर विश्व विख्यात विद्वानों, लेखकों, फ़िल्म एवं थियेटर के कलाकारों से भी रूबरू हुआ जा सकेगा ।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला