सीएम डॉ. मोहन यादव से पवित्र माह रमजान के विशेष मौके पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का डेसीबल बढ़ाने की मांग


  • कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता साबीर फिटवेल ने मुख्यमंत्री सहित समस्त मंत्री और विधायकों को लिखी चिट्ठी 

✍️सप्तग्रह रिपोर्टर 

झाबुआ। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिख कर प्रदेश के मुस्लिम वर्गों की मंशा अनुसार रमजान माह में ध्वनि विस्तारक यंत्र का डेसिबल बढ़ाने स्वीकृति की मांग की है। 

प्रवक्ता फिटवेल ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के गठन के पश्चात ही प्रथम बैठक में अध्यादेश जारी कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संपूर्ण प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की मात्रा कम करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का डेसीबल निर्धारित किया था। शासन के आदेश का पालन करते हुए प्रदेश की सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर की संख्या कम कर निर्धारित डेसीबल के अनुसार मस्जिदों में अजान हो रही है।  

11 मार्च से शुरू होगा पवित्र माह रमजान 

मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए परिपत्र में उल्लेख किया है कि 11 मार्च 2024 से मध्य प्रदेश में मुस्लिम वर्गो का पवित्र माह रमजान प्रारंभ हो रहा है जिसमें प्रदेश के समस्त मुस्लिम वर्ग रमजान के रोजे रखकर इबादत करेंगे। वह देश में अमन शांति के लिए दुआ करेंगे। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के डेसीबल निर्धारित किए जाने के आदेश पारित किये गए थे जिसका पालन हर धार्मिक स्थल पर किया गया था। 

सीएम को लिखा पत्र 


रमजान का पवित्र महीना 30 दिवस का रहता है मध्य प्रदेश के मुस्लिम वर्गों की मंशा है कि 11 मार्च से 13 अप्रैल तक प्रातः 5:00 बजे मात्र 5 मिनट रोजा रखने के लिए सूचना हेतु एवं सायंकाल 6:10 पर रोजा खोलने के लिए मात्र पांच मिनट की छूट विशेष परिस्थिति में प्रदेश के समस्त मस्जिदों के ध्वनि विस्तारक यंत्र के डेसीबल बढ़ाने की नियमानुसार कार्यवाही की मांग की है। प्रवक्ता फिटवेल ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के समस्त मंत्री गणों विधायक गणों को भी  मांग पत्र जारी किया जाएगा। मध्य प्रदेश शासन मुस्लिम वर्गों के हितार्थ उक्त निर्णय लेकर प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को आदेश प्रदान करती है, तो मध्य प्रदेश का समस्त मुस्लिम वर्ग प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्य शासन का आभारी रहेगा। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला