दिल के बड़े "छोटू" को लील गई उसकी दरियादिली... सरेआम गोली मारी, नपा कर्मी की मौत

मनावर से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट 

नाम छोटू था, लेकिन वह दिल का बड़ा, साफ, रिश्ते निभाई का जज्बा रखने वाला इंसान था। नगर पालिका की वर्षो की नौकरी में हजारों लोगों के लिए मददगार बने छोटू नौकरी से हटकर भी लोगों के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर दिखाई देता था। एक मामूली विवाद इतना बढ़ा कि किसी की जान चली गई।

मामला धार जिले की मनावर तहसील मुख्यालय का है। यहां नगर पालिका में कार्यरत छोटू त्रिवेदी का नरेंद्र ढोली नामक व्यक्ति से विवाद चल रहा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह विवाद ढोली के पुत्र को नगर पालिका के कर्मचारी रोल से हटाने को लेकर शुरू हुआ था। लंबे समय से चल रहे इस विवाद ने मंगलवार को फिर उग्र रूप लिया। कहासुनी से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंचा और बात बढ़ते हुए गोली दागने तक पहुंच गई। नरेंद्र ने छोटू की छाती में गोली दाग दी। जिससे गंभीर घायल हुए छोटू को इलाज के लिए फौरन बड़वानी जिला अस्पताल रवाना किया गया। लेकिन बताया जा रहा है कि बड़वानी पहुंचने से पहले ही रास्ते में छोटू की सांसें उखड़ गईं। जिला अस्पताल में उनका पोस्ट मार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी नरेंद्र फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही आरोपी की तलाश कर रही है।

क्या कहा एसडीओपी ने - यहां देखें वीडियो 


एडीओपी धीरज बब्बर ने बताया कि मामला आपसी विवाद से शुरू होकर हत्याकांड तक पहुंच गया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की सघनता से तलाश कर रही है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला