प्रदेश में सूफी सियासत का आगाज़, हाफिज दानिश संभालेंगे जिम्मेदारी



भोपाल।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में देशभर में सूफी संवाद महाअभियान की शुरुआत की है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की धारणा को आगे रखकर शुरू किए गए इस महाभियान की गतिविधियां अब मप्र में भी अपनी रंगत दिखाने लगी हैं। महाअभियान का प्रदेश प्रभारी काजी सैयद दिलशाद अली को बनाया गया है। काजी दिलशाद ने अपनी टीम को विस्तार देने की नीयत से पीर हाफिज दानिश चिश्ती को प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया है।

इस टीम में नाजनीन अल्ताफ खान, साबरी उस्मानी कलंदरी आदि को भी जोड़ा गया है। हाफिज दानिश ने बताया कि सूफी संवाद महाभियान की गतिविधियां आगे बढ़ाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इन कार्यक्रमों को उचित मकसद तक पहुंचाने के लिए प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा भी कोशिशों में लगा हुआ है। इसी के चलते मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एम एजाज खान ने राजधानी भोपाल में एक अहम बैठक आयोजित की। जिसमें भावी कार्यक्रम को लेकर रणनीति तैयार की गई। इस मौके पर काजी दिलशाद, हाफिज दानिश और अन्य जिम्मेदार भी मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला