"शादी और जन्म दिन पर उपहार में दें कापी - किताबें"


  • पढ़ो और पढ़ाओ: आरिफ इकरा
  • शिक्षा सबके लिए है: सादिक चंदेरी

धार। जिले के बाकानेर मैं प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट, कोमी एकता कमेटी, परख साहित्य मंच, प्रेस क्लब बाकानेर, अखिल निमाड़ लोक परिषद के संयुक्त आयोजन "शिक्षा एक लाजवाब दौलत है" विषय पर कार्य शाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अथिति वरिष्ठ समाज सेवी बड़वानी शेख आरिफ मोहम्मद इकरा, विशेष अतिथि वरिष्ठ समाज सेवी सादिक चंदेरी थे और अध्यक्षता काजी सैयद हमीदुद्दीन ने की। आरिफ इकरा ने कहा ये दौर कंप्यूटर, मोबाइल का है। हम पढ़े और अपने बच्चों को पढ़ाएं तालीम शिक्षा जरूरी है। शादी और जन्मदिन पर तोहफे, उपहार में कॉपी किताबें दें।


जनाब सादिक चंदेरी ने कहा शिक्षा सबके लिए है और इसकी उम्र फिक्स नहीं है, स्टूडेंट लाइफ के बाद भी पढ़ सकते है। निरंतर पढ़े रेगुलर प्राइवेट बेटियो, महिलाओं को ज्यादा पढ़ाएं ये दो परिवारों को ससुराल मायका संभालती है। 


हिंदी, अंग्रेजी, निमाड़ी, उर्दू, अरबी, संस्कृत सभी भाषा सीखे। इस अवसर पर जालिम सिंह तोमर, फारुख नसीर खान, मोहम्मद अयाज खान, लोकेंद्र जाधव, तसव्वुर हुसैन दडवाल, गुडविन बार्चे, सैयद अखलाक अली, सैयद अशफाक अली बबलू, मोहम्मद अमजद मंसूरी मौजूद रहे।


इस अवसर पर वर्ष 2024 का नवभारत, प्रेस क्लब आफ वर्किंग जर्नलिस्ट कैलेंडर का विमोचन भी किया। सभी अतिथियों को कलम बुक देकर सम्मानित किया। संचालन सैयद रिजवान अली ने किया,आभार जालिम सिंह तोमर हरी ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला