गजल गंगा : गालिब की पुण्य तिथि पर राजधानी में सजेगी महफिल


भोपाल।
दुनिया भर में अपने फन और कलाम से मकबूल शायर मिर्जा गालिब की 155वीं पुण्य तिथि यादगार होने वाली है। मिर्ज़ा ग़ालिब ग़ज़ल शिक्षण संस्थान, भोपाल इस दिन एक खास महफिल सजाने वाला है। प्रदेशभर के नामवर शायर इसमें शामिल होकर अपनी अकीदत पेश करेंगे। साथ ही दुनियाभर में मौजूद गालिब के दीवाने इस प्रोग्राम से ऑनलाइन भी जुड़ेंगे। 

मिर्ज़ा ग़ालिब ग़ज़ल शिक्षण संस्थान, भोपाल के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राज़ नवादवी ने बताया कि यह आयोजन महान शायर को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करने के मकसद से किया जा रहा है। उनकी याद में मुशायरा- ए-जश्न-ए-कमाल-ए-हिंद की दूसरी कड़ी का आयोजन है। कार्यक्रम मिर्ज़ा ग़ालिब की 155 वीं पुण्यतिथि पर 15 फ़रवरी को महादेवी वर्मा सभागार, हिंदी भवन, श्यामला हिल्स, पॉलिटेक्निक चौराहा पर आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति, संस्कृति विभाग के प्रधान सलाहकार डॉ सुधीर आज़ाद रहेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश वक्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सनव्वर पटेल मौजूद रहेंगे। 

संस्था की कार्यकारणी राज़ नवादवी, डॉ अंजुम बाराबंकवी, डॉ महताब आलम, आलोक अविरल, रवि मिश्रा ने सभी गालिब दीवानों को कार्यक्रम में शिरकत की दावत दी है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला