आमिर के दिल को भाई मेहताब की "चाहत"


भोपाल।
मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले फिल्म अदाकार आमिर खान राजधानी भोपाल में कुछ मुलाकातों में इस शहर के एक परफेक्शनिस्ट से मिलकर गदगद हो गए। आमिर यहां अपने प्रोडक्शन हाउस की नई फिल्म लापता लेडिस के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सीनियर जर्नलिस्ट और मशहूर शायर डॉ मेहताब आलम के एक गजल संग्रह "चाहत" का विमोचन भी उन्होंने किया। मेहताब की गजलों और बातचीत के बीच दी गई उनकी जानकारियों से आमिर बेहद प्रभावित हुए। जब डॉ मेहताब ने आमिर को बुरहानपुर से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं तो आमिर इसको लेकर आश्चर्यचकित भी हुए और इस सब्जेक्ट पर काम करने की इच्छा भी उन्होंने जताई। अपने साथियों को उन्होंने इस विषय पर काम करने की हिदायत भी हाथो हाथ दे डाली। इस बीच उन्होंने अपने एनजीओ पानी फाउंडेशन के पूना में होने वाले खास कार्यक्रम में शामिल होने की दावत भी दे डाली। विमोचन के मौके पर सीनियर रिपोर्टर खान अशु, सलमान खान, थिएटर आर्टिस्ट अदनान खान भी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला