इंडिया बुक्स ऑफ रेकॉर्ड्स में देश के सबसे कम उम्र के रेज़िन आर्टिस्ट यथार्थ पवन कुशवाह का नाम दर्ज


  • बाकानेर के लाडले बेटे ने राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल कर सफलता का परचम लहराया 

✍️ सैयद रिजवान अली

धार (मध्य प्रदेश)। देश की प्रतिष्ठित संस्था इंडिया बुक्स ऑफ रेकॉर्ड्स ने देश के सबसे कम उम्र के रेज़िन आर्टिस्ट के लिए टाइटल प्रदान कर रेकॉर्ड में नाम दर्ज किया है। यह टाइटल प्राप्त करने वाले यथार्थ पहले बालक हैं जिसने यह उपलब्धि हासिल की है। इंडिया बुक्स ऑफ रेकॉर्ड्स देश भर की उभरती प्रतिभाओं को उनकी उपलब्धि, क्रिया कलापों को जो अपने आप में बतौर रेकॉर्ड्स होते हैं उन्हें सहेजती एवं संकलित करती है और इन रेकॉर्ड्स को प्रतिवर्ष किताब के रूप मे प्रकाशित कर विश्व भर में प्रसारित करती है। अपने बोर्ड सदस्यों के रूप में सात देशों (वियतनाम, मलेशिया, अमेरिका, नेपाल, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और थाईलैंड) की रिकॉर्ड बुक से मुख्य संपादकों की एक टीम है जो रेकॉर्ड्स को जांच परखकर सत्यापित कर बुक प्रकाशित करती है । 


संस्था द्वारा प्रकाशन के 19वें वर्ष में कदम रखते हुए, रिकॉर्ड की एकमात्र पुस्तक है, जो इन वर्षों में लगातार प्रकाशित हुई है। रिकॉर्ड धारकों द्वारा हासिल की गई असाधारण उपलब्धियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलती है। वाशिंगटन पोस्ट, बीबीसी, न्यूयॉर्क टाइम्स, द टेलीग्राफ जैसे अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशन रिकॉर्ड धारकों को कवरेज देते हैं। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया से प्राप्त ध्यान के अलावा, हर साल शीर्ष 50 इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स धारकों के रिकॉर्ड 'वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजियम' - जकार्ता, इंडोनेशिया में रखे जाते हैं।  

राज्यपाल कर चुके सम्मानित 

14 वर्षीय यथार्थ जो की विवेकानंद विद्या विहार के छात्र हैं, ने रेज़िन आर्ट (राल कला) के जरिये की-चेन, वरमाला प्रिजर्वेशन, पूजा थाली, फ्रेम, कार्ड इत्यादि सामग्री बनाता है। साथ ही साथ यथार्थ के नाम से स्टार्ट अप भी प्रारम्भ किया है,जिसके माध्यम से वह ऑनलाइन व्यवसाय भी कर रहा है। इस स्टार्ट अप के जरिये उसे देश भर से ऑर्डर मिलते हैं, जिसके जरिये प्रतिमाह दस हजार की आय अर्जित करता है। इतनी कम उम्र में व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रखना भी अपने आप में बड़ी उपलब्धि है । यथार्थ रेसिन आर्ट के अलावा ड्राइंग, पेंटिंग, हस्तनिर्मित गिफ्ट आइटम, राखी, ग्रीटिंग कार्ड्स का भी निर्माण करता है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में केंद्र सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भी चयनित हो कर महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा राजभवन भोपाल मे सम्मानित हो चुका है। 


यथार्थ की उपलब्धियां 

यथार्थ की इस उपलब्धि ने अपने ग्राम के साथ-साथ अपने प्रदेश,परिवार, समाज और विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यलय द्वारा आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में सीबीएसई के रिजनल ऑफिसर विकास अग्रवाल एवं मराल ओवेरसीज लिमिटेड के अध्यक्ष तरुण बलदुआ ने भी सम्मानित किया। 

यथार्थ को बधाईयाँ 

इस अवसर पर पत्रकार गण,प्रबुद्ध जन, परिवार जन, विद्यालय की प्राचार्या रश्मि कौशल बावेजा,अनादि जोशी, सावन जायसवाल सहित इष्टजन ने बधाई प्रेषित की है। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला