जबरिया व्यवस्था में चूर हो रहा कानून, मुश्किलों में है जन : मसूद


  • दोहरे मापदंड वाली व्यवस्था तत्काल की जानी चाहिए बंद

भोपाल। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा थोपे गए जबरिया आदेश से आमजन मुश्किल में है। श्रम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए रात 11 बजे दुकानें बंद करने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। दोहरे मापदंड वाली ये व्यवस्था तत्काल बंद की जानी चाहिए।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मंगलवार को विधानसभा में ये बात कही। उन्होंने रात 11 बजे बाजार बंद कराए जाने के नियम को दोहरा मापदंड करार देते हुए इसे श्रम कानून के विपरीत बताया। मसूद ने कहा कि भोपाल में प्रशासन द्वारा रात 11 बजे दुकानें बंद कराई जा रहीं हैं।जिससे दुकानदारों, आमजन, विद्यार्थियों, नौकरी पेशा लोगों समेत सभी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आरिफ मसूद ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा श्रम कानून का उल्‍लंघन भी किया जा रहा है जबकि इस कानून में रात 12 बजे तक दुकानें खोलने का लिखित नियम है। लेकिन उसको ना मानते हुए प्रशासन द्वारा रात 10 बजे से ही दुकानें बंद कराने पुलिस प्रशासन के लोग आ जाते हैं। इससे छोटे व्‍यापारी जिनका रात का कारोबार ही होता है इस वजह से उन्‍हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला