भोपाल लोकसभा सीट भाजपा प्रत्याशी से आलौकिक, कांग्रेस को प्रत्याशी की प्रतीक्षा

दीवार लेखन करते हुए भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा 

✍️ सियासत के रंग-  नौशाद कुरैशी 

ध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी।यहां से भाजपा ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस अभी प्रत्याशी की तलाश में है। कांग्रेस प्रवक्ता के के मिश्रा कहना है कि एक-दो दिन में प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि विपक्षी दल अभी प्रत्याशी की प्रतीक्षा कर रहा है, वहीं भाजपा प्रवक्ता राजेंद्र गुप्ता ने www.saptgrah.page को बताया कि पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा अपने स्वभाव के अनुरूप सक्रिय हैं। शर्मा संघ प्रचारकों और पार्टी कार्यकर्त्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं। इसी के साथ भाजपा के बूथ विजयी अभियान में शामिल हो कर घर - घर दस्तक दे रहे हैं। 


बता दें कि लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है । मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव संपन्न होंगे। शेड्यूल के मुताबिक भोपाल में 7 मई को वोटिंग होगी। 19 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल का दिन तय है। मतदान 7 मई को होगा तो मतगणना 4 जून को संपन्न होगी। भोपाल में करीब 28 लाख मतदाता चुनाव में हिस्सा लेंगे। भाजपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर इस बार भाजपा ने आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस अभी प्रत्याशी की तलाश में है। माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के बाद चुनाव प्रचार में गति आ सकती है। 

आलोक की सादगी: चटाई पर बैठकर की चर्चा 

भोपाल-सीहोर जिले की 8 विधानसभा

लोकसभा में 8 विधानसभा सीटों के 23 लाख 28 हजार 59 मतदाता वोट डालेंगे। 2019 के मुकाबले इस चुनाव में 2.26 लाख वोटर ज्यादा है। इसमें से 11 लाख 95 हजार 428 पुरुष और 11 लाख 32 हजार 454 महिलाएं व 177 थर्ड जेंडर है। खास बात यह है कि महिला और पुरुष मतदाताओं के बीच महज 63 हजार का ही अंतर है। भोपाल लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभाएं शामिल हैं। इनमें भोपाल जिले की 7 और सीहोर जिले की 1 विधानसभा है। भोपाल जिले की बैरसिया, भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा एवं हुजूर, सीहोर जिले की एक विधानसभा सीहोर शामिल है। 

2019 में भी थे चार चरण 

बता दें कि 2019 के चुनावों में भी मप्र में चार चरणों में चुनाव हुए थे। भोपाल का मतदान तीसरे चरण में हुआ था। तीसरे चरण के नामांकन 16 अप्रैल से शुरू हुए थे। जो 23 अप्रैल तक जारी थे। 26 अप्रैल को नाम वापसी थी। 12 मई को मतदान हुआ था। इस चरण में मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में चुनाव संपन्न हुए थे।

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला