Posts

Showing posts from April, 2024

खुशी को सुयश: दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट में

Image
भोपाल। राजधानी भोपाल के शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा दसवीं में अध्यनरत छात्रा खुशी कुशवाह ने आज आए दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम में 92.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर मेरिट में स्थान प्राप्त किया । उल्लेखनीय है कि खुशी कुशवाह ब्यावरा, जिला राजगढ़ निवासी, भोपाल के पत्रकार प्रेम कुशवाह की बिटिया है। बिटिया खुशी कुशवाह की इस सफलता पर परिजनों एवं ईस्ट मित्रों ने बधाई, शुभकामनाएं एवं दिली मुबारकबाद दी है।

88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रही आराध्या बनेगी आईएएस ऑफिसर

Image
बाकानेर। सपने सच हो जाते हैं, हर दुआ काम आती है। कहते हैं बच्चों की पहली स्कूल मां होती है। मां की लाडली- दुलारी आराध्या पाटीदार बाकानेर विवेकानंद एकेडमी की कक्षा पांचवी की छात्रा है। आराध्या ने बोर्ड की कक्षा पांचवी में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आराध्या पाटीदार की मम्मी प्रियंका पाटीदार ग्राम पंचायत लिंबी के मजरे श्रीनगर में शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। मम्मी की परी आराध्या का बचपन से ही सपना है कि उसे बड़ी होकर आईएएस ऑफिसर बनना है। आराध्या ने अपने ग्राम बाकानेर, लिम्बी और विवेकानंद एकेडमी का नाम गौरवांवित किया है। आराध्या की इस सफलता पर उनके परिजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई, शुभकामनाएं और दिली मुबारकबाद दी।

'कल जहां बजनी थी शहनाई आज है मातम वहां'

Image
अपनी शादी की पत्रिका बांटने जा रहे बाइक सवार दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत  ✍️ सैयद रिजवान अली बाकानेर (धार)। 'कल जहां बजनी थी शहनाई, आज है मातम वहां।' जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ निकट के गांव भिकन्या खेड़ी में। वहां के रहने वाले दिलीप कनेल 15 मई को विवाह बंधन में बधंने वाले थे। अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश के सपने संजोए दिलीप अपनी शादी की पत्रिकाएं बांटने अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहा था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। सुबह बाइक से घर से निकले दिलीप ग्राम कलालदा के समीप सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गए। दोनों गंभीर घायलों को 108 की मदद से बाकानेर अस्पताल लाया गयाा।  दोनों बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि गंभीर घायल दिलीप ने घटनास्थल से अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार बंजारी निवासी राहुल गंभीर अवस्था में 108 की मदद से बाकानेर अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉ रवि गंगवाल ने घायलों की जांच की पश्चात दिलीप कनेल को मृत घोषित कर दिया और बंजारी निवासी दूसरे घायल  राहुल को गंभीर अवस्था में 108 की मदद से बड़वानी रेफर किया।

पर्यावरण प्रेमी, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता फारूक नासिर खान सम्मानित

Image
धार। पत्रकार एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण प्रेमी, पेड़-पौधों और वनों की रक्षा के लिए सदैव अग्रसर रहकर समाज सेवा करने वाले धार जिले के बाकानेर के युवा कलमकार लोकप्रिय दैनिक अग्री भारत समाचार के जिला संवाददाता फारूक नासिर खान को फेयर विजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2024 पर भारतीय सर्वश्रेष्ठ सम्मान  से सम्मानित किया। खान को उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई, शुभकामनाएं एवं दिली मुबारकबाद दी।

प्राचार्या निशा खान "भारतीय सर्वश्रेष्ठ सम्मान" से सम्मानित

Image
कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं को दे रही शिक्षा निशुल्क  भोपाल। फेयर विजन फाउंडेशन लखनऊ द्वारा मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम जीराबाद की निशा कांवेंट हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्या निशा खान  को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल 2024 पर भारतीय सर्वश्रेष्ठ सम्मान  से सम्मानित किया गया है। प्राचार्या खान को उनके मित्रों और शुभचिंतकों ने बधाई, शुभकामनाएं एवं दिली मुबारकबाद दी है। स्मरण रहे कि निशा खान कक्षा नर्सरी से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षा निशुल्क दे रही हैं। 

UPSC में 9वीं रेंक : मेहनत के बलबूते पाई है नौशीन ने मंजिल : मिन्नत गोरखपुरी

Image
सभी की उम्मीद बन गई हैं नौशीन : आशिया सिद्दीकी गोरखपुर। महानगर के मेडिकल कॉलेज गेट के सामने रहने वाली और मूलतः कुशीनगर जनपद के पिपरा कनक निवासी नौशीन ने यूपीएससी परीक्षा में 9वां स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण किया है। इस सफलता से नौशीन ने अपने परिवार ही नहीं वरन सभी का मान बढ़ाया है। यह बातें वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं साहित्यप्रेमी मुर्तजा हुसैन रहमानी एवं युवा शायर व समाजसेवी मिन्नत गोरखपुरी ने कहीं। उनके संयुक्त नेतृत्व में नौशीन के आवास पर पहुंचकर उनकी हौसला अफजाई की गई। नौशीन को मुंह मीठा कर शुभकामनाएं व बधाई दी गई। तत्पश्चात नौशीन को दोशाला ओढ़ाकर स्मृति चिन्हित देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यप्रेमी मुर्तजा हुसैन रहमानी ने नौशीन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि नौशीन ने यूपीएससी में उत्तीर्ण कर सबको फख्र से भर दिया है। कम उम्र में बड़ी सफलता पाकर नौशीन ने लड़कियों के लिए आइडियल बन सभी का हौसला बढ़ाया है। युवा शायर व समाजसेवी मिन्नत गोरखपुर ने नौशीन ने यूपीएससी में मिली कामयाबी पर मुबारकबाद देते हुए कहा कि नौशीन ने यह साबित कर दिया कि मेहनत के

"प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स" ने किया अंबेडकर सेवा सम्मान 2024 का ऐलान

Image
देश भर की अनेक विभूतियों को किया जाएगा सम्मानित   ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  मुंबई। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन "प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत" द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर देश भर के समाज सेवी, समाज सुधारकों को इस वर्ष "अंबेडकर सेवा सम्मान 2024" से सम्मानित किया जा रहा है।  संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव तथा डिजिटल मीडिया विभाग की संयोजिका श्रीमती शशि दीप मुंबई के अनुसार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद क़ैस एडवोकेट के निर्णय अनुसार "अंबेडकर सेवा सम्मान 2024"  से इस वर्ष श्री रविंद्र व्यास मध्य प्रदेश, रियाज़ खान राजस्थान, श्रीकांत सक्सेना हरियाणा, रेखा सोलंकी मध्य प्रदेश, सुधा कंकरिया महाराष्ट्र, इकबाल अंसारी महाराष्ट्र, एडवोकेट अनिल जैवार अन्नु मध्य प्रदेश, सुधीर आज़ाद तंबोली छग को नवाज़ा गया है। बता दें कि कि ये सभी चुने हुई विभूतियों ने देश व समाज में विभिन्न बदलाव के लिए कई अनुकरणीय कार्यो को अंजाम दिया है। चित्तौड़गढ़ राजस्थान के क्रांतिकारी पत्रक

हिन्दू नव वर्ष गुड़ी पड़वा : "द्वारिका नो नाथ म्हारा राजा रणछोड़ छे..."

Image
प्रभु रामलला का जन्मोत्सव अयोध्या के भव्य मंदिर में अब धूमधाम से मनाया जाएगा : मिश्रा श्याम भजनों की एक से बढ़कर एक दी प्रस्तुति आतिशबाजी कर नव वर्ष का क़िया स्वागत ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर। यह हमारा सौभाग्य है कि प्रभु श्री रामलला का जन्मोत्सव अब से उनके जन्म स्थान अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन भगवान सूर्य स्वयं रिफ्लेक्टर के माध्यम से रामलला के मस्तक पर तिलक लगा कर उनका अभिनंदन करेंगे। जिसको लेकर वैज्ञानिकों ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। सनातन धर्म के अनुसार गुड़ी पड़वा से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। इस दिवस को हमें ईश्वर का पूजन,अर्चन और शक्ति की आराधना कर धूमधाम से मनाना चाहिए। उक्त संबोधन साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ता विश्वदीप मिश्रा ने नव वर्ष गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पर शहर के श्री खाटू श्याम बैकुंठ धाम मंदिर में आयोजित श्री श्याम भजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिया। विशेष अतिथि पंडित कपिल शास्त्री ने कहा कि सभी सनातनियों को नव वर्ष गुड़ी पड़वा को ही मनाना चाहिए । नव वर्ष का प्रभु की आराधना से बढ़कर कोई स्वागत नहीं हो सकता

ईद-उल-फितर पर विशेष : बंदों के लिए अल्लाह का तोहफा है ईद

Image
✍️ नौशाद कुरैशी  हि न्दुस्तान त्यौहार का देश है। यहां एक पर्व जाता है तो दूसरा पर्व आता है। पर्वों के इस देश में हर त्यौहार को सौहार्द्र, प्यार और भाईचारे की भावना से मनाया जाता है। जिस उत्साह और उमंग के साथ यहां होली, दशहरा और दीपावली के पर्वों को मनाया जाता है उसी भाईचारगी के साथ यहां ईद-उल-फितर और इदुज्जुहा के त्यौहार भी मनाये जाते हैं। धर्म प्रधान हिन्दुस्तान में अनेकता में एकता वाली बात त्यौहारों पर खासतौर पर देखने को मिलती है। जिंदगी में खुशियों का रंग भरने वाला रंगोत्सव पर्व (होली) अभी-अभी धूमधाम से मनाया गया और दिलों में मिठास घोलने वाली मीठी ईद (ईद-उल-फितर) आ गई। मीठी ईद मुसलमानों का धार्मिक पर्व है। रमजान के महीने में तीस दिन तक रोजे रखने के बाद ईद मनाई जाती है। ईद अल्लाह का तोहफा है।  'गले मिलेंगे सभी आज शादमां होकर।  यह ईद शमा-ए-मुहब्बत जलाने आई है।।' ईद तमाम रमजान के बाद अपने बंदों को अल्लाह का एक ऐसा तोहफा है जो रोजे रखने के बाद हासिल होता है। आमतौर पर ईद का अर्थ होता है खुशी। अरबी भाषा के ऊद शब्द से ही ईद शब्द बना है। ऊद शब्द का अर्थ है वह चीज जो बार-बार वापस आये

तकरीर और दुआ में आँसू से तर हुई कैदियों और बंदियों की आँखें

Image
अपनी जिंदगी में बदलाव लाएं और समाज में अच्छाई फैलाएं : मौलाना डॉ. शम्सुद्दीन नदवी रोज़ा इफ्तार प्रोग्राम का मक़सद इंसानियत की खिदमत करना : क़ाज़ी सय्यद दानिश  सेंट्रल जेल भोपाल में खुद्दाम-ए-मिल्लत का 13वां रोजा इफ्तार का भव्य कार्यक्रम  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। सेन्ट्रल जेल भोपाल में रविवार शाम खुद्दाम-ए-मिल्लत की जानिब से भव्य रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें एक जाजम पर बैठकर हिंदू- मुस्लिम कैदियों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। खुद्दाम-ए-मिल्ल्त के संयोजक क़ाज़ी सय्यद दानिश परवेज़ नदवी ने बताया कि रोजा इफ्तार कार्यक्रम से पहले तकरीर हुई, जिसमें मुख्य अथिति धर्मगुरु मौलाना डॉ. शम्सुद्दीन नदवी ने तकरीर करते हुए कैदियों को अपना आचरण व किरदार सुधारने की नसीहत की। उन्होंने कहा कि कोई इंसान अगर गुनाह करता है और उस पर शर्मिंदा होकर अपने जीवन में सुधार लाता है तो उसके लिए माफी के दरवाजे खुल जाते हैं। तकरीर में कैदियों से जीवन में सुधार लाने का आह्वान करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इंसान इस धरती पर अमन, सुकून और इंसानियत की भलाई के लिए आया है। लड़ाई-झगड़ा और बुराइयों से बचना ही

भोपाल सेंट्रल जेल में रोजा अफ्तार आज

Image
विगत 13 साल से कायम आपसी सद्भाव की मिसाल  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  भोपाल। विगत 13 वर्षों से भोपाल जेल में आपसी सदभाव की मिसाल बना रोजा अफ्तार का प्रोग्राम कल रविवार को खुद्दाम-ए- मिल्लत के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें विशेष रुप से धर्म गुरु मौलाना डॉ शम्सुद्दीन नदवी व खुद्दाम ए मिल्लत के संरक्षक सैयद परवेज खलील उपस्थित रहेंगे। जेल में होने वाले इस रोजा अफ्तार प्रोग्राम की विशेषता यह है कि सभी धर्म के लोग इसमें बिना किसी भेदभाव के भारी संख्या में शिरकत करते हैं। गौरतलब है कि खुद्दाम ए मिल्लत के संयोजक क़ाज़ी सय्यद दानिश परवेज़ नदवी विगत 13 वर्षों सेंट्रल जेल में यह रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुऐ खुद्दाम-ए- मिल्लत के प्रबन्धक काज़ी सैयद शाहवेज परवेज नदवी ने बताया कि इस प्रोग्राम में कैदी और अन्य जेल स्टाफ एक साथ दस्तरखान पर बैठकर रोजा अफ्तार करते हैं और साथ ही इस मुकद्दस रमज़ान में इफ्तार के वक्त अपने गुनाहों तौबा की माफी और वतन की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगते हैं।

डॉ. सैयद खालिद कैस की वालिदा नफीसा बी का इंतकाल, पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर

Image
भोपाल। देश के जाने-माने पत्रकार एवं अधिवक्ता डॉ. सैयद खालिद कैस की वालिदा नफीसा बी का इंतकाल अल्प बीमारी के बाद हो गया। मरहूमा नफीसा बी महज 65 वर्ष की थीं। महज 15 दिन पूर्व सांस की तकलीफ के चलते उन्हें भोपाल के बड़े अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों की भरसक कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। विगत दिनों उनका दुखद इंतकाल (निधन) हो गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र एडवोकेट डॉ सैयद खालिद कैस के मुताबिक उन्हें झदा कब्रिस्तान, जहांगीराबाद में सुपुर्द ए खाक किया गया। मरहूमा नफीसा बी अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं जिसमें उनके चार पुत्र, एक पुत्री व उनका परिवार है। उनके असमय निधन पर प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट्स परिवार स्तब्ध है।  प्रेस क्लब की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप, वरिष्ठ पत्रकार नौशाद कुरैशी, रिजवान अली, खालिद हफीज, नवेद खलील, रियाज खान, दिल्ली से नीना गोयल, मुंबई से सुन्दरी ठाकुर, सुनील योगी सहित देश के ख्यातिलब्ध पत्रकारों ने अफसोस जताते हुए दिवंगत आत्मा को खिराज-ए-अकिदत(श्रद्धांजलि) पेश की है और दुआ की है कि अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहुमाा को रमज़

ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मांग : हज यात्रियों के प्रस्थान की तारीखें जल्द घोषित करे हज कमेटी

Image
सोसायटी चेयरमेन मुकीत खान हज यात्रियों का पहला जत्था 09 मई को मदीना के लिए होगा रवाना भोपाल। ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ने भारतीय हज कमेटी से माँग की है कि इस वर्ष जून माह में होने जा रहे हज के लिए चयनित हज यात्रियों के प्रस्थान की तिथियाँ जल्द घोषित करें। गौरतलब है कि भारत से हज यात्रियों का पहला जत्था 09 मई को मदीना (सऊदी अरब) के लिए रवाना होगा।  सोसायटी के चेयरमेन मुकीत खान एवं बड़वानी जिला अध्यक्ष डॉ. एजाज खान ने बताया कि अलग-अलग राज्यों के हज यात्री अपने नज़दीकी हज इंबारकेशन पॉइंट से हज के लिए प्रस्थान करते हैं, उन्हें हज हाऊस में रिपोर्टिंग व दीगर खानापूर्ति के लिए फ्लाइट रवाना होने के दो दिन पहले पहुँचना होता है। चूँकि हज पर अधिकतर लोग पहली बार जाते हैं। अतः उन्हें हज हाऊस, एयरपोर्ट तक छोड़ने जाने वाले पारिवारिक सदस्यों की संख्या भी अधिक होती है।   जिला अध्यक्ष डॉ. एजाज खान  देश के अधिकांश हज इंबारकेशन पॉइंट तक पहुँचने के लिए ट्रेन ही बेहतर माध्यम होता है। देश भर से जितने लोग हज यात्रा पर जाते हैं उनमें अधिकतर हज यात्री व उन्हें इबारकेशन पॉइंट तक छोड़ने जाने वाले ट्रेन के माध्