88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम रही आराध्या बनेगी आईएएस ऑफिसर
बाकानेर। सपने सच हो जाते हैं, हर दुआ काम आती है। कहते हैं बच्चों की पहली स्कूल मां होती है। मां की लाडली- दुलारी आराध्या पाटीदार बाकानेर विवेकानंद एकेडमी की कक्षा पांचवी की छात्रा है। आराध्या ने बोर्ड की कक्षा पांचवी में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आराध्या पाटीदार की मम्मी प्रियंका पाटीदार ग्राम पंचायत लिंबी के मजरे श्रीनगर में शासकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं। मम्मी की परी आराध्या का बचपन से ही सपना है कि उसे बड़ी होकर आईएएस ऑफिसर बनना है। आराध्या ने अपने ग्राम बाकानेर, लिम्बी और विवेकानंद एकेडमी का नाम गौरवांवित किया है। आराध्या की इस सफलता पर उनके परिजनों, मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई, शुभकामनाएं और दिली मुबारकबाद दी।
Comments
Post a Comment