'कल जहां बजनी थी शहनाई आज है मातम वहां'


  • अपनी शादी की पत्रिका बांटने जा रहे बाइक सवार दूल्हे की सड़क दुर्घटना में मौत

 ✍️ सैयद रिजवान अली

बाकानेर (धार)। 'कल जहां बजनी थी शहनाई, आज है मातम वहां।' जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ निकट के गांव भिकन्या खेड़ी में। वहां के रहने वाले दिलीप कनेल 15 मई को विवाह बंधन में बधंने वाले थे। अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश के सपने संजोए दिलीप अपनी शादी की पत्रिकाएं बांटने अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहा था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। सुबह बाइक से घर से निकले दिलीप ग्राम कलालदा के समीप सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गए। दोनों गंभीर घायलों को 108 की मदद से बाकानेर अस्पताल लाया गयाा। 


दोनों बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि गंभीर घायल दिलीप ने घटनास्थल से अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार बंजारी निवासी राहुल गंभीर अवस्था में 108 की मदद से बाकानेर अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉ रवि गंगवाल ने घायलों की जांच की पश्चात दिलीप कनेल को मृत घोषित कर दिया और बंजारी निवासी दूसरे घायल  राहुल को गंभीर अवस्था में 108 की मदद से बड़वानी रेफर किया।



Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला