भोपाल सेंट्रल जेल में रोजा अफ्तार आज


  • विगत 13 साल से कायम आपसी सद्भाव की मिसाल 
✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर 
भोपाल। विगत 13 वर्षों से भोपाल जेल में आपसी सदभाव की मिसाल बना रोजा अफ्तार का प्रोग्राम कल रविवार को खुद्दाम-ए- मिल्लत के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसमें विशेष रुप से धर्म गुरु मौलाना डॉ शम्सुद्दीन नदवी व खुद्दाम ए मिल्लत के संरक्षक सैयद परवेज खलील उपस्थित रहेंगे। जेल में होने वाले इस रोजा अफ्तार प्रोग्राम की विशेषता यह है कि सभी धर्म के लोग इसमें बिना किसी भेदभाव के भारी संख्या में शिरकत करते हैं। गौरतलब है कि खुद्दाम ए मिल्लत के संयोजक क़ाज़ी सय्यद दानिश परवेज़ नदवी विगत 13 वर्षों सेंट्रल जेल में यह रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। यह जानकारी देते हुऐ खुद्दाम-ए- मिल्लत के प्रबन्धक काज़ी सैयद शाहवेज परवेज नदवी ने बताया कि इस प्रोग्राम में कैदी और अन्य जेल स्टाफ एक साथ दस्तरखान पर बैठकर रोजा अफ्तार करते हैं और साथ ही इस मुकद्दस रमज़ान में इफ्तार के वक्त अपने गुनाहों तौबा की माफी और वतन की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला