डॉ. सैयद खालिद कैस की वालिदा नफीसा बी का इंतकाल, पत्रकार बिरादरी में शोक की लहर
भोपाल। देश के जाने-माने पत्रकार एवं अधिवक्ता डॉ. सैयद खालिद कैस की वालिदा नफीसा बी का इंतकाल अल्प बीमारी के बाद हो गया। मरहूमा नफीसा बी महज 65 वर्ष की थीं। महज 15 दिन पूर्व सांस की तकलीफ के चलते उन्हें भोपाल के बड़े अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया था। लेकिन डॉक्टरों की भरसक कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। विगत दिनों उनका दुखद इंतकाल (निधन) हो गया। उनके ज्येष्ठ पुत्र एडवोकेट डॉ सैयद खालिद कैस के मुताबिक उन्हें झदा कब्रिस्तान, जहांगीराबाद में सुपुर्द ए खाक किया गया। मरहूमा नफीसा बी अपने पीछे एक भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं जिसमें उनके चार पुत्र, एक पुत्री व उनका परिवार है। उनके असमय निधन पर प्रेस क्लब वर्किंग जर्नलिस्ट्स परिवार स्तब्ध है। प्रेस क्लब की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप, वरिष्ठ पत्रकार नौशाद कुरैशी, रिजवान अली, खालिद हफीज, नवेद खलील, रियाज खान, दिल्ली से नीना गोयल, मुंबई से सुन्दरी ठाकुर, सुनील योगी सहित देश के ख्यातिलब्ध पत्रकारों ने अफसोस जताते हुए दिवंगत आत्मा को खिराज-ए-अकिदत(श्रद्धांजलि) पेश की है और दुआ की है कि अल्लाह रब्बुल इज्जत मरहुमाा को रमज़ान के मुबारक महीने के तुफैल जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मुकाम अता फरमाए, दर्जात बुलंद अता करे और उनकी मग़फिरत फरमाए। मरहुमा के परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे और सब्र ए जमील अता फरमाए।
Comments
Post a Comment