हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनूठा संगम : सूफी संत सलीम बाबा का 27 वां सालाना उर्स आज
हजरत सैयद काजी सलीमुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाहे अलैह सुबह कुरान ख्वानी , शाम को चादर शरीफ का जुलूस और रात को महफिल-ए-कव्वाली का शानदार प्रोग्राम ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर बाकानेर, धार (मध्य प्रदेश) । कौमी एकता कमेटी एवं करम मौला कमेटी बाकानेर, धरमपुरी,मनावर, लुन्हेरा, नसरुल्लागंज के तत्वावधान में हजरत सैयद काजी सलीम बाबा रहमतुल्लाहे अलैह का 27 वां उर्स हर साल की तरह इस साल भी 30 मई गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरुवार को प्रातः 9 बजे मदरसा बाकानेर,दारुल उलूम नूरे मोहम्मदी मनावर और दारुल उलूम गौसिया गुलशने रजा धरमपुरी में कुरान ख्वानी की जायेगी। बाद नमाजे जौहर दोपहर 2 बजे दरगाह पर संदल होगा । शाम 5 बजे असर की नमाज के बाद हजरत सैयद काज़ी सलीमुद्दीन बाबा के घर से चादर शरीफ का जुलूस आस्ताने आलिया पर पहुंचकर चादर पेश की जायेगी । वहीं फतेहा ख्वानी होगी। बाद नमाजे मगरिब शाम 7 बजे शुद्ध सात्विक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शुद्ध शाकाहारी लंगर भंडारा सभी जायरीन (श्रद्धालुओं) के लिए रहेगा। कमेटी के डॉ. मुश्ताक अली हुसैनी एवं सुधीर वैद्य ने सभी कौम के लोगों से शुद्ध शाकाहारी लंगर में