Posts

Showing posts from May, 2024

हिन्दू-मुस्लिम एकता का अनूठा संगम : सूफी संत सलीम बाबा का 27 वां सालाना उर्स आज

Image
हजरत सैयद काजी सलीमुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाहे अलैह  सुबह कुरान ख्वानी , शाम को चादर शरीफ का जुलूस और रात को महफिल-ए-कव्वाली का शानदार प्रोग्राम  ✍️ सप्तग्रह रिपोर्टर  बाकानेर, धार (मध्य प्रदेश) । कौमी एकता कमेटी एवं करम मौला कमेटी बाकानेर, धरमपुरी,मनावर, लुन्हेरा, नसरुल्लागंज के तत्वावधान में हजरत सैयद काजी सलीम बाबा रहमतुल्लाहे अलैह का 27 वां उर्स हर साल की तरह इस साल भी 30 मई गुरुवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर गुरुवार को प्रातः 9 बजे मदरसा बाकानेर,दारुल उलूम नूरे मोहम्मदी मनावर और दारुल उलूम गौसिया गुलशने रजा धरमपुरी में कुरान ख्वानी की जायेगी। बाद नमाजे जौहर दोपहर 2 बजे दरगाह पर संदल होगा । शाम 5 बजे असर की नमाज के बाद हजरत सैयद काज़ी सलीमुद्दीन बाबा के घर से चादर शरीफ का जुलूस आस्ताने आलिया पर पहुंचकर चादर पेश की जायेगी । वहीं फतेहा ख्वानी होगी। बाद नमाजे मगरिब शाम 7 बजे शुद्ध सात्विक भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शुद्ध शाकाहारी लंगर भंडारा सभी जायरीन (श्रद्धालुओं) के लिए रहेगा। कमेटी के डॉ. मुश्ताक अली हुसैनी एवं सुधीर वैद्य ने सभी कौम के लोगों से शुद्ध शाकाहारी लंगर में

'X' के तीर : देखन में छोटे लगै, घाव करें गंभीर

Image
भाजपा का तानाशाह चेहरा उजागर : कमलनाथ  मध्य प्रदेश के माथे पर कलंक न लगाएं : आशीष  सियासत के रंग ✍️ नौशाद कुरैशी  नौ बार के सांसद, दो बार विधायक, राज्य के पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ की पहचान कद्दावर नेता के तौर पर होती है। इन दिनों वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर छाए हुए हैं। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर अपने बेटे कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के चुनाव के बाद कमलनाथ केवल बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए देखे गए थे। ज्ञातव्य है कि छिंदवाड़ा में पहले चरण (19 अप्रैल) और बैतूल में तीसरे चरण (07 मई) में वोटिंग हो चुकी है, अब तक वोटिंग के छह चरण पूरे हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमलनाथ चुनावी भागमभाग से दूर हैं। कारण, भीषण गर्मी और पार्टी के भीतर की गहमागहमी भी हो सकती है। इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर न सिर्फ एक्टिव हैं बल्कि लगातार कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के 5 न्याय (हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, नारी

सीधी रेप कांड : मध्य प्रदेश शर्मसार, विपक्ष का वार - सत्ता पक्ष का पलटवार

Image
बख्शा नहीं जाएगा समाज के दुश्मनों को, मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा : डॉ. मोहन यादव  बेटियों से अत्याचार में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख़्शा जाए : कमलनाथ  ऐसी सजा मिलेगी कि महिलाओं पर आंख उठाने वालों की रूह कांप उठेगी : आशीष  मुद्दे की बात /✍️ नौशाद कुरैशी   सी धी रेप कांड पर मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। विपक्ष के वार पर सत्ता पक्ष ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस के हवाले से कहा है कि सीधी में रेप पीड़ितों की संख्या और भी अधिक हो सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'स्कॉलरशिप का झांसा देकर सात आदिवासी छात्राओं से रेप का समाचार व्यथित करने वाला है।' भाजपा ने कांग्रेस को संवेदनशील विषय पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधी पेशाब कांड को याद किया। उन्होंने कहा कि देश अब तक भूला नहीं है कि इसी सीधी में भाजपा नेता ने आदिवासी युवक के सिर पर पेशाब की थी। कमलनाथ ने कहा, 'क्या मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय की लड़कियां निर्भय होकर पढ़ाई भी नहीं कर सकतीं? ऐसे हालात में "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ"