सीधी रेप कांड : मध्य प्रदेश शर्मसार, विपक्ष का वार - सत्ता पक्ष का पलटवार


  • बख्शा नहीं जाएगा समाज के दुश्मनों को, मिलेगी कड़ी से कड़ी सजा : डॉ. मोहन यादव 
  • बेटियों से अत्याचार में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख़्शा जाए : कमलनाथ 
  • ऐसी सजा मिलेगी कि महिलाओं पर आंख उठाने वालों की रूह कांप उठेगी : आशीष 

मुद्दे की बात /✍️नौशाद कुरैशी 

सीधी रेप कांड पर मध्य प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। विपक्ष के वार पर सत्ता पक्ष ने पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलिस के हवाले से कहा है कि सीधी में रेप पीड़ितों की संख्या और भी अधिक हो सकती है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'स्कॉलरशिप का झांसा देकर सात आदिवासी छात्राओं से रेप का समाचार व्यथित करने वाला है।' भाजपा ने कांग्रेस को संवेदनशील विषय पर राजनीति नहीं करने की सलाह दी है।


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीधी पेशाब कांड को याद किया। उन्होंने कहा कि देश अब तक भूला नहीं है कि इसी सीधी में भाजपा नेता ने आदिवासी युवक के सिर पर पेशाब की थी। कमलनाथ ने कहा, 'क्या मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय की लड़कियां निर्भय होकर पढ़ाई भी नहीं कर सकतीं? ऐसे हालात में "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" के नारे का क्या अर्थ रह जाता है? मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी और महिलाओं पर अत्याचार के मामले में नंबर वन है। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब मध्य प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार का समाचार सामने न आता हो।' 

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पीड़ित छात्राओं को आर्थिक सहायता और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेटियों से अत्याचार में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं बख़्शा जाए। मुख्यमंत्री से आदिवासी बच्चियों की सुरक्षा के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन करने की अपील की जाती है। 


इधर, भाजपा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर राजनीतिक रोटियां सेंकने का आरोप लगाया। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स की नीति रखती है। उन्होंने कहा कि 'आइटम' कहने वाले कांग्रेसियों से निवेदन है कि संवेदनशील विषय पर 'झूठ का झुनझुना' बजाकर लुटी-पिटी राजनीति न चमकाएं। सीधी की घटना को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता से लिया है। सरकार ने मामले की एसआईटी जांच के आदेश दिये हैं। एसआईटी की कमान महिला एसडीओपी को दी गई है। 

आशीष अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि मामले में सख्त सजा मिलेगी। महिलाओं पर आंख उठाने वालों की रूंह कांप उठेगी। सीधी रेप कांड में पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'कमलनाथ ने मुख्यमंत्री रहते बेटियों की कन्यादान की राशि को 'डकारा' था और जनजातीय बहनों को मिलने वाली राशि पर 'डाका' डाला था? याद रखिए 'मिस्टर करप्शननाथ' कि भाजपा की सरकार में महिलाओं के साथ होने वाले हर अपराध को सख्ती से कुचला जाता है और अपराधियों के हौसलों को ध्वस्त भी किया जाता है।'

भाजपा ने मध्य प्रदेश को बना दिया देश का क्राइम कैपिटल : जीतू पटवारी 


सीधी में आदिवासी छात्राओं से बलात्कार का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश में महिलाओं की स्थिति को लेकर सवाल उठा रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव से पूछा है कि क्या उनकी सरकार इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेगी और पीड़िताओ को न्याय मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश को देश का क्राइम कैपिटल बना दिया है।

क्या बोले सीएम - बख्शा नहीं जाएगा समाज के दुश्मनों को 


CM डॉ मोहन यादव ने इस घटना के बारे में कहा है कि सीधी जिले के मझौली थाना में आदिवासी छात्राओं से स्कॉलरशिप देने का लालच देकर गलत कार्य करने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। ऐसा निंदनीय कार्य करने वाले समाज के दुश्मन हैं, आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच करने और ठोस साक्ष्य संकलित करने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। जो संपूर्ण तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट सौंपेगा।

SIT की कमान सौंपी डीएसपी रोशनी सिंह को - बता दें कि, इस मामले की एसआईटी जांच 9 सदस्यीय टीम करेगी। जिसकी कमान महिला डीएसपी रोशनी सिंह ठाकुर को सौंपी गई है। इसकी रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर देनी होगी। वहीं आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।


क्या है पूरा मामला - सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत मड़वास चौकी में चार आदिवासी छात्राओं ने शिकायत की थी। शिकायत पर सीधी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति, राहुल प्रजापति, लव कुश प्रजापति समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने मैजिक वॉइस एप के माध्यम से कॉलेज की कर्मचारी बनकर स्कॉलरशिप दस्तावेज में गड़बड़ी होने का हवाला देकर 7 लड़कियों को एकांत जगह बुलाया और दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया था।


घर पर चला बुलडोजर - वहीं शनिवार को मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति के गृह ग्राम नौगंवा दर्शन सिंह पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचकर आरोपी के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की है। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला