'X' के तीर : देखन में छोटे लगै, घाव करें गंभीर
- भाजपा का तानाशाह चेहरा उजागर : कमलनाथ
- मध्य प्रदेश के माथे पर कलंक न लगाएं : आशीष
सियासत के रंग ✍️ नौशाद कुरैशी
नौ बार के सांसद, दो बार विधायक, राज्य के पूर्व सीएम और मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ की पहचान कद्दावर नेता के तौर पर होती है। इन दिनों वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर छाए हुए हैं। बताया जाता है कि छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर अपने बेटे कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के चुनाव के बाद कमलनाथ केवल बैतूल लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुए देखे गए थे। ज्ञातव्य है कि छिंदवाड़ा में पहले चरण (19 अप्रैल) और बैतूल में तीसरे चरण (07 मई) में वोटिंग हो चुकी है, अब तक वोटिंग के छह चरण पूरे हो चुके हैं, लेकिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमलनाथ चुनावी भागमभाग से दूर हैं। कारण, भीषण गर्मी और पार्टी के भीतर की गहमागहमी भी हो सकती है। इसके बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर न सिर्फ एक्टिव हैं बल्कि लगातार कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के 5 न्याय (हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय और श्रमिक न्याय), 25 गारंटी और 300 से अधिक वादों के समर्थन में लिख रहे हैं और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी धड़ाधड़ हमले कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीधी रेप कांड पर 'X' पर उन्होंने लिखा-'क्या मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय की लड़कियां निर्भय होकर कॉलेज में पढ़ाई भी नहीं कर सकतीं? ऐसे हालात में “बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” के नारे का क्या अर्थ रह जाता है?'
इसी प्रकार कमलनाथ ने 'X' नर्सिंग काॅलेज घोटाले पर सवाल उठाते हुए जांच एजेंसियों को आड़े हाथ लिया। इससे पहले उन्होंने 'X' पर लिखा-' कर्मचारी और पेंशनर्स संगठनों का रजिस्ट्रेशन खत्म, भाजपा का तानाशाह चेहरा उजागर।' कमलनाथ यहीं नहीं रुकते, हाई स्कूल एग्जाम के नतीजों पर चिंता जताते हुए उन्होंने 'X' पर लिखा-' राज्य में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है।' बहरहाल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के तीखे प्रहार से भाजपा आहत है और उनके प्रत्येक आरोप का माकूल जवाब देते हुए कमलनाथ को भी आरोपों के कटघरे में खड़ा कर रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल 'X' लिखते हैं- 'ये वही हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री बनकर बेटियों की कन्यादान की राशि को 'डकारा' था और जनजातीय बहनों को मिलने वाली राशि पर 'डाका' डाला था? याद रखिए 'मिस्टर करप्शननाथ' कि यह भाजपा की मोहन सरकार है जहां महिलाओं के साथ होने वाले हर अपराध को सख्ती से कुचला भी जाता है और उनके हौसलों को ध्वस्त किया जाता है।' वैसे भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में धूल फाकने से अच्छा तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर शब्द बाण चलाना है जो 'देखन में छोटे लगै, घाव करें गंभीर।'
Comments
Post a Comment