मानसून सत्र 1 जुलाई से: विपक्षी घेराबन्दी को ध्वस्त करने मोहन सरकार की मजबूत किलाबन्दी
विधानसभा सत्र के पहले मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने की शीर्षस्थ अधिकारीयों के साथ बैठक विपक्ष के तीखे तेवर : विधानसभा में भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों की सूची जारी करेंगे सिंघार ✍️नौशाद कुरैशी म ध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। इससे पहले सत्तापक्ष और विपक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। एक और जहां मोहन सरकार को घेरने के लिए विपक्षी कांग्रेस प्रदेश की जनता से जानकारी जुटा रही है, तो दूसरी तरफ विपक्षी हमलों को बोथरा साबित करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शीर्षस्थ अधिकारीयों के साथ बैठक कर सभी विभागों की जानकारी ली, ताकि सदन में भी उनकी सरकार का प्रदर्शन शानदार रहे। यही नहीं, विपक्ष के नहले पर दहला मारने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विधानसभा के आगामी सत्र के लिए विभाग और विभागाध्यक्ष प्रश्नों के उत्तर भेजने के साथ ही विभागीय उपलब्धियों का विवरण भी तैयार रखें। विधानसभा एक ऐसा माध्यम है, जहां शासन के श्रेष्ठ कार्यों की जानकारी दिए जाने से आमजन तक भी महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंच जाती हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विधानसभा सदस्यों द