Posts

Showing posts from June, 2024

मानसून सत्र 1 जुलाई से: विपक्षी घेराबन्दी को ध्वस्त करने मोहन सरकार की मजबूत किलाबन्दी

Image
विधानसभा सत्र के पहले मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने की शीर्षस्थ अधिकारीयों के साथ बैठक  विपक्ष के तीखे तेवर : विधानसभा में भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों की सूची जारी करेंगे सिंघार ✍️नौशाद कुरैशी  म ध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू हो रहा है। इससे पहले सत्तापक्ष और विपक्ष ने तैयारी शुरू कर दी है। एक और जहां मोहन सरकार को घेरने के लिए विपक्षी कांग्रेस प्रदेश की जनता से जानकारी जुटा रही है, तो दूसरी तरफ विपक्षी हमलों को बोथरा साबित करने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शीर्षस्थ अधिकारीयों के साथ बैठक कर सभी विभागों की जानकारी ली, ताकि सदन में भी उनकी सरकार का प्रदर्शन शानदार रहे। यही नहीं, विपक्ष के नहले पर दहला मारने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विधानसभा के आगामी सत्र के लिए विभाग और विभागाध्यक्ष प्रश्नों के उत्तर भेजने के साथ ही विभागीय उपलब्धियों का विवरण भी तैयार रखें। विधानसभा एक ऐसा माध्यम है, जहां शासन के श्रेष्ठ कार्यों की जानकारी दिए जाने से आमजन तक भी महत्वपूर्ण सूचनाएं पहुंच जाती हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विधानसभा सदस्यों द

सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य को 8 माह से न तो प्रभार मिला और न ही वेतन

Image
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से लगाई गुहार  सहायक आयुक्त जनजाति विभाग कर रहे हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना  मध्य प्रदेश शासन की निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य बनाये गए सोहन शिंदे ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि हाईकोर्ट से स्थगन आदेश होने के बाद भी विभाग में बैठे तथाकथित भ्रष्ट अधिकारी एवं स्वार्थी शिक्षकों के षड्यंत्र के कारण शिंदे और उनके परिवार को अत्याधिक आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ेगी। उन्हें पिछले आठ महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है...  ✍️नौशाद कुरैशी /सैयद रिजवान अली  भोपाल। मध्य प्रदेश शासन की निर्धारित चयन प्रक्रिया के तहत सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य बनाये गए सोहन शिंदे ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि हाईकोर्ट से स्थगन आदेश होने के बाद भी विभाग में बैठे तथाकथित भ्रष्ट अधिकारी एवं स्वार्थी शिक्षकों के षड्यंत्र के कारण शिंदे और उनके परिवार को अत्याधिक आर्थिक व मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ेगी। जी हां, ऐसा ही कुछ हो रहा है धार जिले की तहसील मनावर स्थित सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सोहन श

14 आईएएस अफसर देर रात इधर से उधर : सुदाम खाड़े जनसंपर्क आयुक्त

Image
ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर बदले ✍️प्रशासनिक संवाददाता  भोपाल ।  राज्य शासन ने 14 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। गुरुवार देर रात इसके आदेश जारी किए गए हैं। इसमें अपर मुख्य सचिव, सचिव और अपर सचिव स्तर के अफसर इधर से उधर किए गए हैं।ग्वालियर संभाग आयुक्त सुदाम खाड़े आयुक्त जनसंपर्क बनाए गए हैं। खाड़े भोपाल कलेक्टर भी रह चुके हैं। ग्वालियर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग में नए संभाग आयुक्त की पोस्टिंग की गई है। वहीं रीवा संभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी शहडोल संभाग आयुक्त बाबू सिंह जामोद को सौंपी गई है। रीवा के वर्तमान संभाग आयुक्त गोपालचंद डाड के 30 जून को रिटायर होने के बाद यह पद खाली होगा। इसके साथ ही कृष्ण गोपाल तिवारी को आयुक्त नर्मदापुरम संभाग और मनोज खत्री को आयुक्त ग्वालियर संभाग पदस्थ किया गया है। लंबे समय से स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति और आनंद विभाग पदस्थ किया गया है। एसीएस जेएन कंसोटिया को प्रशासन अकादमी का महानिदेशक और विनोद कुमार को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान बनाया गया है। डॉ संजय गोयल

स्मृति शेष : तीन दशक पहले ही बन जाता मध्य प्रदेश में यादव मुख्यमंत्री..!

Image
पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुभाष यादव   तब प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में दिग्विजय सिंह ने किया था खेला?  पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव की 11वीं पुण्यतिथि भक्ति दिवस के रुप में मनाई जाएगी आज प्रसंगवश ✍️नौशाद कुरैशी   म ध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की छह माह पहले काफी चर्चा थी। एक यादव को मुख्यमंत्री का पद देकर भाजपा ने सियासी जगत में खलबली मचा दी थी। उस समय शायद कांग्रेस के कुछ नेताओं को एक बात काफी खली होगी, जो गाहे-बगाहे भाजपा के लोग सुनाते भी रहते हैं। जी हां, कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के चक्कर में एक यादव चेहरा मुख्यमंत्री बनते-बनते रह गया था। उनका नाम था सुभाष यादव। उनकी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती थी। वह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तो बने, लेकिन सर्वोच्च पद नहीं मिला। खरगोन जिले के किसान परिवार में जन्मे सुभाष यादव अब इस दुनिया में नहीं हैं। 26 जून को उनकी 11 वीं पुण्यतिथि है। उनके सुपुत्रों पूर्व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री अरुण यादव एवं कसरावद के विधायक सचिन यादव ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार बाबूजी की 11वीं पुण्यतिथि भक्ति दिवस के रुप में हमारे पैतृक गांव

भाजपा ने मुझे राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की सीट से बनाया सांसद : कुशवाह

Image
हम सब समाज की लड़ाई लड़ते हुए करेंगे कार्य  अभा कुशवाह महासभा ने किया सम्मान  ✍️प्रेम कुशवाह  भोपाल। सम्मान देने काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। मुझ जैसे छोटे से कार्यकर्ता को पार्टी ने जो सम्मान दिया है,वह कार्य सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। मुझे पहले विधानसभा का टिकट दिया, विधायक रहा,मंत्री रहा, फिर हारने के बाद भी मुझे पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ाकर आज सांसद बनाया। वास्तव में भाजपा कुशवाह समाज की चिंता करती है। सांसद भी ऐसी वैसी सीट से नहीं बल्कि राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की सीट से बनाया जिसका संसद में प्रतिनिधित्व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राजमाता विजयाराजे सिंधिया जैसे भाजपा के संस्थापक सदस्य तथा मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर जैसे वरिष्ठ नेता कर चुके हैं अब यह सौभाग्य मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता को प्राप्त हुआ है। यह बात भाजपा के ग्वालियर से सांसद भारत सिंह कुशवाह ने आज भोपाल में आयोजित सम्मान समारोह के अवसर पर कही। कुशवाह ने कहा कि जहां केंद्रीयकरण होने लगता है वहां नुकसान निश्चित है,इसलिए समाज के लोगों को कार्यों का विभाजन करना चाहिए। हम सब समाज की

गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखते हुए सालाना इज्तिमा का समापन...

Image
मोटिवेशनल स्पीच और कंपीटिशन ने खींचा ध्यान  ✍️ खान आशु  भोपाल। सालाना इज्तिमा का आखिरी दिन अपने उस मकसद पर पहुंचा, जिसके लिए यह तीन दिवसीय मशक्कत की गई थी। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध और जैन समाज के धर्मगुरुओं ने एक मंच आकर इस शहर की गंगा जमुनी तहजीब के जिंदा होने का ऐलान कर दिया। आखिरी दिन कई रोचक, ज्ञानवर्धक, मनोरंजक और इंसानियत के तकाजे कायम रखने वाले कार्यक्रम भी हुए। एमपी मुस्लिम माइनोरिटी एसोसिशन और अन्य संस्थाओं के सहयोग से हुए 3 दिनी सालाना इज्तिमा के आखिरी दिन रविवार को मोती मस्जिद बगिया आपसी भाईचारे और सौहाद्र का मंच सजा हुआ था। इस दौरान सभी धर्मों से ताल्लुक रखने वाले धर्मगुरुओं ने अपनी बात रखी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी धर्म आपस में बैर रखने की शिक्षा नहीं देता है। हर धर्म की पवित्र किताब मानवता, एक दूसरे के प्रेम, स्नेह और मदद की भावना रखने, सभी के लिए भलाई के विचार रखने का संदेश देती हैं। धर्म गुरुओं ने कहा कि इस शहर की संस्कृति आपसी भाईचारे और सौहाद्र के लिए दुनियाभर में अपना खास मुकाम रखती है। उन्होंने कहा कि हम इस तहजीब को बरकरार रख लें तो यही हम सबके

धार-महू लोकसभा क्षेत्र की सांसद दीदी सावित्री ठाकुर को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने से हर्ष व्याप्त

Image
हर घर-गांव में खुशी का माहौल, रैली निकाली, मिठाइयां बांटी और जमकर की आतिशबाजी   ✍️ धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट  मांडव गढ़ - तारा गढ़ की बेटी और मालवा-निमाड़ की दीदी सावित्री ठाकुर को गांव से लेकर राष्ट्रीय राजनीति के क्षितिज पर दैदिप्यमान होने से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है और भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बता दें कि धार महू सांसद सावित्री ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है। समाजसेवी योद्धा भाजपा नेता राजेंद्र श्रीमाली उमरबन और जाकिर कुरैशी धरमपुरी ने खुशी जताते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार धार लोकसभा क्षेत्र की सांसद को केंद्र में मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह समूचे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और इस ऐतिहासिक पल को पार्टी कार्यकर्ता उत्सव के रूप में मना रहे हैं।  सर्वविदित है कि भाजपा नेता श्रीमाली और कुरैशी ने केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर को चुनाव में विजयश्री का वरण कराने के लिए ईमानदारी से मेहनत की और 2लाख 18 हजार 665 मतों से ऐतिहासिक जीत मिली। समूचे लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मे

नस्लों की बेहतरी के लिए पहली सीढ़ी को पुख्ता करना जरूरी : मुफ्ती रहीम उल्लाह खान कासमी

Image
दूसरा दिन : सालाना इज्तिमा हुई आधी आबादी की बात, औरतों को समझाई दीन की बारीकियां ✍️ खान आशु  भोपाल। एक औरत की तालीम(शिक्षा) और दीन(धर्म) की समझ आने वाली कई नस्लों के लिए बेहतरी के रास्ते खोलने वाली होती है। हर घर में औरत ही वह शख्सियत होती है, जो अपने बच्चों की पहली टीचर, साथी, दोस्त होती है। इसी पहली सीढ़ी को पुख्ता करना जरूरी भी है और हर एतबार से लाजमी भी। राजधानी के पुराने इलाके में स्थित मोती मस्जिद की बगिया में जारी 3 दिवसीय सालाना इज्तिमा के दूसरे दिन यह बात कही गई। महिलाओं के लिए खास तौर से आयोजित इस सत्र को मुफ्ती मौलाना रहीम उल्लाह खान कासमी ने संबोधित किया। पर्दे के इंतजाम के साथ आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाएं मौजूद थीं। साथ ही बड़ी संख्या में पुरुष श्रोताओं ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अलग-अलग सत्र में अलग-अलग बात  इज्तिमा के दूसरे दिन कार्यक्रम स्थल पर कई सत्र आयोजित किए गए। जिन्हें अलग अलग उलेमाओं ने संबोधित किया। इस दौरान स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी पाना और हेल्थ न्यूट्रिशन की जानकारी इसरार मलिक ने दी। तबलीगी जमात से संबंधित सेशन को नायब शहर काजी मौलाना अली कद

खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Image
भोपाल। राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधानसभा से लोकप्रिय विधायक हजारीलाल दांगी को उनके जन्म दिवस पर भोपाल स्थित उनके निवास विधायक विश्रामगृह पर 'लोक समाधान' के संपादक पत्रकार प्रेम कुशवाह एवं आंखोंदेखा हाल के संपादक रामानंद द्विवेदी एवं पत्रकार राकेश तिवारी सहित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं अन्य लोगों ने श्री दांगी को जन्म दिवस पर पुष्प गुच्छ देते हुए बधाई देकर स्वागत किया एवं उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। विधायक श्री दांगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर खिलचीपुर विधानसभा क्षेत्र के संयोजक मुकेश राठौर, माचलपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष हनुमान पाटीदार, सुनील दांगी, जगदीश मालवीय, जगदीश साहू, शंकर मेवाडे, मनीष मेवाड़े सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं अन्य क्षेत्रियजन उपस्थित रहे।

इंसानियत का पैगाम है, हर तरफ आम होना चाहिए : काजी मुश्ताक अली

Image
भोपाल गंगा जमुनी तहजीब का गहवारा : मुफ्ती कलाम कासमी  मोती मस्जिद में 3 दिवसीय सालाना इज्तीमा बराय पैगाम-ए-इंसानियत कार्यक्रम का आगाज  ✍️ खान आशु भोपाल। इंसानों पर रहम करना सीख जाओ, अल्लाह तुम्हारे लिए रहमत के रास्ते खोल देगा। दुनिया में हमें भेजने का मकसद ही यही है कि हम एक दूसरे के काम आएं, सबकी भलाई सोचें, किसी की मुश्किल को अपनी इमदाद से दूर करने की कोशिश करें और सभी के लिए बेहतर ख्याल और व्यवहार रखें। हम दुनिया की कामयाबी की दौड़ में लगे हुए हैं लेकिन असल जिंदगी इस दुनिया के बाद है, उसकी तैयारी इन्हीं अखलाक से पूरी हो पाएगी। काजी ए शहर सैयद मुश्ताक अली नदवी ने यह बात कही। वे शुक्रवार को मोती मस्जिद में शुरू हुए 3 दिवसीय सालाना इज्तीमा बराय पैगाम ए इंसानियत कार्यक्रम का आगाज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों की जरूरत अब इसलिए बढ़ी हुई है कि इंसान दुनिया की भागदौड़ में इंसानियत के तकाजे भूल गया है। इस्लाम की बेहतर बातें दीगर कौम और समुदाय तक भी पहुंचें, इसलिए भी ऐसे आयोजन जरूरी हैं। इस मौके पर मुफ्ती ए शहर अबुल कलाम खान कासमी ने कहा कि इजतिमाइयत (सामूहिकता) बेहतरी के रास्ते खोल

मांगी अमन चैन की दुआ : हैदराबाद से लाई शाही चादर दादा पीर हजरत नक्शबंदी की दरगाह पर की पेश

Image
घर-आंगन में एक पेड़ ज़रूर लगाएं,  शब-ए-मालवा की खूबसूरती को लौटाएं ✍️ ताहिर कमाल सिद्दीकी  इंदौर। तुकोगंज स्थित सूफ़ी संत दादा पीर हज़रत नियाज़ अली शाह नक्शबंदी की दरगाह में मुस्लिम समुदाय के हज़ारों लोगों ने पवित्र मजार की ज़ियारत कर अकीदत के फूल पेश किए। हैदराबाद से सूफी हज़रत मीर मुज़तबा यजदानी बाबा के नेतृत्व मे हर साल की तरह इस साल भी सूफी रिवायतों (परम्पराओं) के मुताबिक कुल की फातिहा के बाद शाही चादर व अकीदत के फूल पेश करते मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी। इसके बाद यजदानी बाबा की तरफ से दिनभर लँगर-ए-आम चलता रहा। खादिम अनीस खान ने बताया सालाना उर्स में प्रमुख रूप से मुफ़्ती-ए-मालवा मौलाना नूरुलहक़ नूरी, मौलाना अनवर क़ादरी, कार्यपालन अधिकारी अशफाक हुसैन खजराना के अन्नू पटेल, महफूज़ पठान, डॉक्टर खलीक-उर-रेहमान, साजिद गुड्डू, साजिद रॉयल, फरहान कपाड़िया, असलम खान आदि का यजदानी बाबा ने सम्मान किया। इस दौरान उमर हैदराबादी, मिनहाज शरीफ, शानू भाई, जहाँगीर नवाब,अफसर हैदराबादी, सुल्तान रिज़वी सहित बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद थे। संचालन अनीस खान ने किया। इस मौके पर मौलाना अनवार क़ादरी ने कहा हज़रत नियाज़ अल

हज यात्रा पर 70 लोगों का आखिरी जत्था रवाना

Image
हज यात्रियों को विदा करते समय खुशी से नम थी परिवारजनों की आंखें  ✍️ प्रेम कुशवाहा   राजगढ़ (ब्यावरा) । हर साल की तरह इस साल भी हज के मुबारक मौके पर राजगढ़ जिले से 186 लोगों का टीकाकरण कर हज यात्रा के लिए मक्का - मदीना शरीफ तीन हिस्सों में जत्थे को रवाना किया गया। राजगढ़ जिले से 70, लोगों का आखिरी जत्था 30 मई गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात को झांसी - बांद्रा ट्रेन से जिले के ब्यावरा के ग्रीन रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। हज पर जाने वाले हाजियों को विदाई देने उनके परिवारजन और रिश्तेदार ब्यावरा रेलवे स्टेशन पहुंचे, जिसमें ब्यावरा, पचोर, सुठालिया, राजगढ़, सारंगपुर, खिलचीपुर,जीरापुर एवं नरसिंहगढ़ के लोग मौजूद थे। सभी ने पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिलाकर हज यात्रियों का खुशी से इस्तकबाल किया। यही नहीं, हज यात्रियों को विदा करते समय परिवारजनों की आंखें खुशी से नम थी। सभी लोगों ने हज यात्रियों से मक्का शरीफ पहुंचकर दुआ के लिए कहा। जिला हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल खुर्शीद ने बताया 10 अप्रैल को पहला जत्था भोपाल से मुंबई के लिए 106 लोगों का रवाना किया गया। दूसरा जत्था 2 मई को इंदौर से