धार-महू लोकसभा क्षेत्र की सांसद दीदी सावित्री ठाकुर को केंद्रीय राज्यमंत्री बनाए जाने से हर्ष व्याप्त


  • हर घर-गांव में खुशी का माहौल, रैली निकाली, मिठाइयां बांटी और जमकर की आतिशबाजी 

✍️धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट 

मांडव गढ़ - तारा गढ़ की बेटी और मालवा-निमाड़ की दीदी सावित्री ठाकुर को गांव से लेकर राष्ट्रीय राजनीति के क्षितिज पर दैदिप्यमान होने से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है और भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बता दें कि धार महू सांसद सावित्री ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया है।


समाजसेवी योद्धा भाजपा नेता राजेंद्र श्रीमाली उमरबन और जाकिर कुरैशी धरमपुरी ने खुशी जताते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार धार लोकसभा क्षेत्र की सांसद को केंद्र में मंत्री बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह समूचे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है और इस ऐतिहासिक पल को पार्टी कार्यकर्ता उत्सव के रूप में मना रहे हैं। 

सर्वविदित है कि भाजपा नेता श्रीमाली और कुरैशी ने केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर को चुनाव में विजयश्री का वरण कराने के लिए ईमानदारी से मेहनत की और 2लाख 18 हजार 665 मतों से ऐतिहासिक जीत मिली। समूचे लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई और सांसद दीदी सावित्री ठाकुर को मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया गया। भाजपा नेता राजेंद्र श्रीमाली और जाकिर कुरैशी ने हर गांव हर फलिया में मतदाताओं से संपर्क किया। उनकी पूरी टीम ने दिन रात एक कर दीदी सावित्री ठाकुर को सांसद बनाने के लिए  जमकर प्रयास किये और शानदार विजय हासिल की।

जीत के जश्न का वीडियो यहां देखें - 


दूसरी बार की सांसद दीदी सावित्री ठाकुर को मंत्री बनाए जाने पर मनावर, उमरबन, बाकानेर, धरमपुरी,  धामनोद सहित पूरे लोकसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी चलाकर उत्साह के साथ खुशी मनाई। नेता द्वय ने विश्वास व्यक्त किया है कि अब धार जिले का विकास होगा। रेल भी आएगी, केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी खुलेंगे।

राजनीतिक दायित्व

1. 2003 में जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित वार्ड नंबर 27 से ।

2. 2004 में जिला पंचायत अध्यक्ष धार निर्वाचित (कार्यकाल 2004 से 2009 तक)

3. 2010 से भारतीय जनता पार्टी धार में जिला उपाध्यक्ष पद पर संगठन में कार्य किया ।

4. 2013 में कृषि उपज मण्डी समिति, धामनोद डायरेक्टर के पद पर निर्वाचित ।

5. 2014 में लोकसभा सांसद पद पर निर्वाचित (कार्यकाल 2014 से 2019 तक)

6. 2017 में भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत ।

7. राष्ट्रीय स्तर पर, प्रदेश स्तर पर अनुसूचित जाति, जनजाति मोर्चा में कार्यकारिणी सदस्य पद पर कार्य किया।

8. वर्तमान में आदिवासी महिला विकास परिषद राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत ।

9. वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मध्य प्रदेश मनोनीत ।

सामाजिक गतिविधियां

1996 से 2003 तक एक स्वयं सेवी संस्था (वास्पस) से से जुड़कर महिला समन्वय के पद पर रहकर जिला धार, खरगोन और इंदौर के समस्त गांवों में आदिवासी गरीब, पिछड़ी, अशिक्षित महिलाओं के उत्थान हेतु निम्नलिखित कार्यों की शुरुआत की। सर्वप्रथम बचत करने के लिए महिलाओं के स्वयं सहायता बचत समूह प्रत्येक गांव में बनाए गए। उन्हें छोटी-छोटी बचत के बारे में प्रतिदिन सुबह-शाम बैठक ली और उनके भविष्य के लाभ के बारे में समझाना, उनके समूह के खाते बैंकों में खुलवाना, बैंकों से रोजगार हेतु ऋण दिलवाना, अगरबत्ती बनाने का महिलाओं को प्रशिक्षण देना, आदिवासी किसानों के खेतों में मेड़बंदी करवाना, सामाजिक कुरीतियों को दूर करना, शासन की योजनाओं से सभी को जोड़ना, बाल विकास केंद्र के माध्यम से बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देना हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला