सीएम राइज स्कूल बाकानेर के प्राचार्य डॉ. गाथीये जाति सूचक शब्द बाणों से करते हैं वार, दबंग शिक्षकों का अत्याचार ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर मनावर (धार)। पूरे देश में गुरु पूर्णिमा उत्सव की धूम है और शासनादेश के बाद शिक्षा के मंदिरों में भी गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुजनों एवं शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। वहीं, गुरु पूर्णिमा के पहले शिक्षकों के नाम पर बट्टा लगाने वाली एक खबर सामने आई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि भारत जैसे महान देश को आखिर जातिवाद का दंश कब तक झेलना पड़ेगा ? आजादी के 77 साल बाद भी ग्रामीण भारत में जातिवाद का नाग न केवल फन फैलाये बैठा है, बल्कि लोगों को डस भी रहा है। मामला है धार जिले की शासकीय सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ. भागीरथ गाथीये का। जिन्होंने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मनावर थाना प्रभारी और बाकानेर पुलिस चौकी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। प्राचार्य डॉ. भागीरथ ने आवेदन पत्र में लिखा है कि "मैं जब से सीएम राइज स्कूल बाकानेर प्राचार्य बना हूं तब से मुझे अनुसूचित जाति का होने की वजह से स्कूल स्टाफ के