Posts

Showing posts from July, 2024

एक शिक्षक के मन की व्यथा

Image
लेखिका डॉ. ओरीना अदा भोपाली 

शेर-ए-भोपाल... गरीबों के मसीहा... शोषितों और मज़लूमों की आवाज़... मिलन सार... दिग्गज... दबंग... हवाई चप्पल वाले भाईजान..!

Image
आतिफ को देकर कमान चले गए आरिफ भाईजान  ✍️नौशाद कुरैशी  यादें शेष : 2003 में आरिफ अक़ील का इंटरव्यू करते हुए नौशाद कुरैशी   कां ग्रेस नेता और 'शेर-ए-भोपाल' कहे जाने वाले पूर्व मंत्री आरिफ अक़ील का 29 जुलाई सोमवार को तड़के निधन हो गया और शाम को सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया। उनके निधन के बाद अब उनकी यादों की चर्चा सियासी गलियारों सहित पूरे भोपाल में गूंज रही है। 2003 में मुझ अकिंचन को भी पहली बार शेर-ए-भोपाल आरिफ अक़ील से इंटरव्यू के बहाने रुबरु होने का मौका मिला। हालांकि यह सिलसिला फिर चलता रहा।आजादी के बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ मध्य प्रदेश से मुस्लिम समाज में ऐसे बहुत कम राजनेता हुए हैं, जिन्होंने राजनीति में रिकॉर्ड कायम किया हो। पक्ष हो या विपक्ष, दोनों स्तर पर छवि बेहतर बनाए रखने के लिए आरिफ अकील जाने जाते हैं।  यादें शेष : विधायक बेटे आतिफ अक़ील के साथ आरिफ अक़ील  आरिफ अकील का राजनीतिक कैरियर 40 बरस का है, जिसमें उन्होंने कई ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। वह मध्य प्रदेश के इकलौते ऐसे मुस्लिम विधायक थे, जिन्होंने लगातार जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड कायम किया है।  आरिफ अकील हमेशा हवाई चप्पल पह

मस्जिद ए अक्सा के ईमाम पहुंचे भोपाल, निजी यात्रा के दौरान खास लोगों से मुलाकात

Image
✍️ खान आशु  भोपाल। फिलिस्तीन की बैतुल मुकद्दस अल अक्सा के चीफ ईमाम शेख अली उमर अब्बासी एक निजी यात्रा पर भोपाल आए हैं। अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे शेख अली के स्वागत में एक खास दावत का इंतजाम किया गया है। इस दौरान वे शहर के कुछ चुनिंदा और खास लोगों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले वे बैंगलोर पहुंचे थे और वहां कुछ दिन रुकने के बाद भोपाल आए हैं। जानकारी के मुताबिक चीफ ईमाम शेख अली के स्वागत में आयोजित दावत ए खास खानूगांव में रखी गई है। दावत से पहले वे जौहर की नमाज अदा कराएंगे और सारी दुनिया में अमन ओ अमान की दुआ कराएंगे। सूत्रों ने बताया कि शेख करीब 40 वर्षों से फिलिस्तीन की मस्जिद ए अक्सा के चीफ ईमाम हैं। उनका भारत आने और खास और आम लोगों से मुलाकात का सिलसिला पुराना है। बताया जा रहा है कि इस निजी यात्रा के दौरान वे इलाज के लिए बंगलौर आए थे। इसी सफर के अगली कड़ी में वे भोपाल आए हैं।

उर्दू साहित्य के शोधकर्ता डॉ. राज बहादुर गौड़ की खि़दमात को उजागर करने की ज़रूरत

Image
‘‘उर्दू वालों को किसी खुशगुमानी में रहने की ज़रूरत नहीं है। उर्दू को उसका हक़ मिलने तक मेहनत करने की ज़रूरत है।’ ✍️ एम. डब्ल्यू. अंसारी (लेखक, रिटायर्ड डीजीपी हैं।) मु जाहिदे आज़ादी डॉ. राज बहादुर गौड़ हैदराबाद दक्कन के लोकप्रिय कम्युनिस्ट नेता, प्रसिद्ध ट्रेड यूनियन लीडर, उर्दू साहित्य के विद्वान और हिंदू-मुस्लिम एकता के अग्रदूत थे। वह पहले व्यंग्यकार हैं जिन्होंने समकालीन तेलुगू व्यंग्य की नींव रखी। उन्होंने तात्कालिक नाटक लिखे। तेलुगू शायरों का इतिहास जमा किया। अपनी आत्मकथा लिखी जो तेलुगू में पहली आत्मकथा है। उन्होंने आधुनिक तेलुगू पत्रकारिता की नींव रखी और ‘विवेक वर्धनी’ पत्रिका जारी की। उनका एक व्यंग्य परिशिष्ट था ‘हास्य संजोनी’। महिलाओं की शिक्षा और सुधार के लिए संस्थाओं की स्थापना की और ‘सत हत बुधनी’ पत्रिका का प्रकाशन किया। उर्दू साहित्य के विद्वान डॉ. राज बहादुर गौड़ उन्होंने भाषा में सुधार किया। उन्होंने स्वयं से पूछाः ‘भाषा का उद्देश्य क्या है?’ फिर उन्होंने स्वयं इसका उत्तर दियाः ‘भाषा का मुख्य उद्देश्य विचारों को दूसरों तक पहुंचाना है। भाषा जितनी सादा और सरल होगी, विचारों को उतन

सीएम राइज स्कूल प्राचार्य का आरोप - दलित होने की वजह से सता रहे पांच स्वर्ण शिक्षक..!

Image
सीएम राइज स्कूल बाकानेर के प्राचार्य डॉ. गाथीये  जाति सूचक शब्द बाणों से करते हैं वार, दबंग शिक्षकों का अत्याचार   ✍️सप्तग्रह रिपोर्टर  मनावर (धार)। पूरे देश में गुरु पूर्णिमा उत्सव की धूम है और शासनादेश के बाद शिक्षा के मंदिरों में भी गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुजनों एवं शिक्षकों का सम्मान किया जा रहा है। वहीं, गुरु पूर्णिमा के पहले शिक्षकों के नाम पर बट्टा लगाने वाली एक खबर सामने आई है, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि भारत जैसे महान देश को आखिर जातिवाद का दंश कब तक झेलना पड़ेगा ? आजादी के 77 साल बाद भी ग्रामीण भारत में जातिवाद का नाग न केवल फन फैलाये बैठा है, बल्कि लोगों को डस भी रहा है। मामला है धार जिले की शासकीय सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉ. भागीरथ गाथीये का। जिन्होंने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मनावर थाना प्रभारी और बाकानेर पुलिस चौकी प्रभारी  को लिखित आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है। प्राचार्य डॉ. भागीरथ ने आवेदन पत्र में लिखा है कि "मैं जब से सीएम राइज स्कूल बाकानेर प्राचार्य बना हूं तब से मुझे अनुसूचित जाति का होने की वजह से स्कूल स्टाफ के

आज पहली बार प्रदेश के यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा उत्सव

Image
गुरु पूर्णिमा उत्सव के सरकारी फरमान पर नहीं चढ़ पाया राजनीतिक रंग  इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल सीएम डॉ. मोहन यादव म ध्यप्रदेश सरकार के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाए जाने के फरमान पर राजनीतिक रंग नहीं चढ़ पाया। हालांकि सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस ने अपत्ति जरुर जताई, लेकिन मुद्दा नहीं बना पायी। नतीजतन, प्रदेश के सरकारी तथा गैरसरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज में कल पहली बार गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। इस आयोजन में आमजन और साधु-संत भी शामिल होंगे। यही नहीं, स्वयं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को सुबह 10:30 बजे इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सभागृह में आयोजित गुरू पूर्णिमा के कार्यक्रम में शामिल होंगे।  इधर कांग्रेस का कहना है कि यह आदेश एक धर्म विशेष के लिए है। इस आदेश के बाद दूसरे धर्म के बच्चे भी अपनी परंपराओं को स्कूल में लागू करने की मांग कर सकते हैं। बहरहाल, इस सरकारी फरमान पर कांग्रेस को दूसरे धर्म के लोगों का साथ भी नहीं मिला और वह इसे मुद्दा नहीं बना सकी। बता दें कि पहली बार ऐसा होगा जब राज्य सरकार ने सभी यून

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में आडियो के बाद अब वीडियो वायरल

Image
सारंग को फंसाने रची गई साजिश : व्हिसल ब्लोअर  जीतू पटवारी और उमंग सिंघार दें इस्तीफा : भाजपा  सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच शुरू हुआ वाकयुद्ध आडियो - वीडियो वार, एफआईआर से होता हुआ अब सायबर वार तक जा पहुंचा...  -सियासत के रंग /✍️नौशाद कुरैशी  भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। इस मामले में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच शुरू हुआ वाकयुद्ध आडियो - वीडियो वार, एफआईआर से होता हुआ आज सायबर वार तक जा पहुंचा है। नर्सिंग घोटाले में दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए स्वयं को पाक-साफ बता रहे हैं। नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार का वीडियो वायरल हुआ है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने वीडियो को एक्स पर रिट्वीट किया, और दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार पर निशाना साधा है। वीडियो यहां देखें -  नर्सिंग घोटाले मामले में कांग्रेस मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है। इसको लेकर लगातार प्रदर्शन और घोटाले उजागर करने के दावे किए जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को भाजपा प्रदेश

इसलिए सौंपी गई डॉ. सुदाम खाड़े को जनसंपर्क की दूसरी बार कमान

Image
पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत, विभागीय गतिविधियों की दी जानकारी ✍️ नौशाद कुरैशी   भोपाल। मध्य प्रदेश के नए जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने 15 जुलाई को पदभार ग्रहण किया। आईएएस अधिकारी खाड़े पहले भी राज्य के जनसंपर्क आयुक्त रह चुके हैं।  मध्य प्रदेश के नए जनसंपर्क आयुक्त डॉ.सुदाम खाड़े ने सोमवार (15 जुलाई) को अपना पद संभाल लिया है। सुदाम खाड़े ने भोपाल में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त का दूसरी बार पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान आयुक्त संदीप यादव और संचालक जनसंपर्क रौशन कुमार सिंह ने नवागत आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उन्हें विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।  सुदाम खड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के अफसर है। गौरतलब है कि डॉ सुदाम खड़े को दूसरी बार जनसंपर्क की कमान मिली है। पहले भी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे तब भी जनसंपर्क आयुक्त रहे थे और अब डॉ. मोहन यादव की सरकार ने फिर मौका दिया। इस से पहले उन्हें ग्वालियर संभाग के आयुक्त बनाया गया था।  सुदाम खाड़े दो बार कलेक्टर रहे। सीहोर और भोपाल की इन्होंने कमान संभाली थी, इसके बाद मध्य प्रदेश स्

पहले हनुमान जी की शरण में पहुंचे दिग्गी राजा, फिर हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, जानिए क्या है मामला

Image
तथ्यों के साथ दायर कर रहा हूं याचिका : दिग्विजय सिंह  ✍️ नौशाद कुरैशी   भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय   सिंह(दिग्गी राजा) के बारे में भाजपा के नेता कुछ भी कहते रहें और संज्ञाएं देते रहें, परंतु दिग्गी राजा का धर्म- अध्यात्म से लगाव एवं जुड़ाव सर्वविदित है। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को उस समय दिखाई दिया जब राजगढ़ लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इससे पहले वह कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने दान पेटी में दक्षिणा डाली और फिर पंडित से मुलाकात की। मंदिर के बाहर वकील भी मौजूद थे जिसके बाद उन्होंने कागजों पर हस्ताक्षर किये।   दरअसल, राजगढ़ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह ने गड़बड़ी का आरोप लगाया और हाईकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की। उन्होंने चुनाव में इलेक्शन कमिशन की प्रक्रिया नहीं अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव में इलेक्शन कमीशन के नियमों का पालन नहीं किया गया। याचिका दायर करने के पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि तथ्यों के साथ याचिक