पहले हनुमान जी की शरण में पहुंचे दिग्गी राजा, फिर हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा, जानिए क्या है मामला


  • तथ्यों के साथ दायर कर रहा हूं याचिका : दिग्विजय सिंह 

✍️ नौशाद कुरैशी 

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह(दिग्गी राजा) के बारे में भाजपा के नेता कुछ भी कहते रहें और संज्ञाएं देते रहें, परंतु दिग्गी राजा का धर्म- अध्यात्म से लगाव एवं जुड़ाव सर्वविदित है। ऐसा ही एक नजारा मंगलवार को उस समय दिखाई दिया जब राजगढ़ लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी को लेकर दिग्विजय सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इससे पहले वह कोर्ट परिसर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने दान पेटी में दक्षिणा डाली और फिर पंडित से मुलाकात की। मंदिर के बाहर वकील भी मौजूद थे जिसके बाद उन्होंने कागजों पर हस्ताक्षर किये।  

दरअसल, राजगढ़ लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे दिग्विजय सिंह ने गड़बड़ी का आरोप लगाया और हाईकोर्ट में इसे लेकर याचिका दायर की। उन्होंने चुनाव में इलेक्शन कमिशन की प्रक्रिया नहीं अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव में इलेक्शन कमीशन के नियमों का पालन नहीं किया गया। याचिका दायर करने के पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गड़बड़ी का आरोप लगाया और कहा कि तथ्यों के साथ याचिका दायर कर रहा हूं। 


Comments

Popular posts from this blog

भोपाल में रूह कंपा देने वाली घटना का पर्दाफाश : ससुराल वालों ने महिला को 16 साल से बनाया बंधक, मादा कंकाल में बदला जिन्दा शरीर

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला