इसलिए सौंपी गई डॉ. सुदाम खाड़े को जनसंपर्क की दूसरी बार कमान
- पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत, विभागीय गतिविधियों की दी जानकारी
✍️नौशाद कुरैशी
भोपाल। मध्य प्रदेश के नए जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने 15 जुलाई को पदभार ग्रहण किया। आईएएस अधिकारी खाड़े पहले भी राज्य के जनसंपर्क आयुक्त रह चुके हैं।
मध्य प्रदेश के नए जनसंपर्क आयुक्त डॉ.सुदाम खाड़े ने सोमवार (15 जुलाई) को अपना पद संभाल लिया है। सुदाम खाड़े ने भोपाल में जनसंपर्क संचालनालय में जनसंपर्क आयुक्त का दूसरी बार पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान आयुक्त संदीप यादव और संचालक जनसंपर्क रौशन कुमार सिंह ने नवागत आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया एवं उन्हें विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।
सुदाम खड़े भारतीय प्रशासनिक सेवा 2006 बैच के अफसर है। गौरतलब है कि डॉ सुदाम खड़े को दूसरी बार जनसंपर्क की कमान मिली है। पहले भी जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे तब भी जनसंपर्क आयुक्त रहे थे और अब डॉ. मोहन यादव की सरकार ने फिर मौका दिया। इस से पहले उन्हें ग्वालियर संभाग के आयुक्त बनाया गया था।
सुदाम खाड़े दो बार कलेक्टर रहे। सीहोर और भोपाल की इन्होंने कमान संभाली थी, इसके बाद मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं। बता दें कि तत्कालीन शिवराज सरकार में जिस विभाग में यह रहे हैं हमेशा उनकी तारीफ होती रही है। माना जा रहा है कि इसलिए इनको जनसंपर्क की कमान सौंपी गई है।
जनसंपर्क संचालनालय में डॉ. खाड़े के पदभार ग्रहण करने पर संचालक रौशन कुमार सिंह, अपर संचालक जीएस वाधवा, संजय कुमार जैन, मनोज खरे, अनिल वशिष्ठ सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment