मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में आडियो के बाद अब वीडियो वायरल


  • सारंग को फंसाने रची गई साजिश : व्हिसल ब्लोअर 
  • जीतू पटवारी और उमंग सिंघार दें इस्तीफा : भाजपा 

सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच शुरू हुआ वाकयुद्ध आडियो - वीडियो वार, एफआईआर से होता हुआ अब सायबर वार तक जा पहुंचा... 

-सियासत के रंग /✍️नौशाद कुरैशी 

भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। इस मामले में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच शुरू हुआ वाकयुद्ध आडियो - वीडियो वार, एफआईआर से होता हुआ आज सायबर वार तक जा पहुंचा है। नर्सिंग घोटाले में दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर दोषारोपण करते हुए स्वयं को पाक-साफ बता रहे हैं। नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार का वीडियो वायरल हुआ है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने वीडियो को एक्स पर रिट्वीट किया, और दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार पर निशाना साधा है।

वीडियो यहां देखें - 


नर्सिंग घोटाले मामले में कांग्रेस मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है। इसको लेकर लगातार प्रदर्शन और घोटाले उजागर करने के दावे किए जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भिखू मात्रे नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर वीडियो को साझा किया। इस वीडियो में नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार कुछ युवाओं के साथ बैठे हैं। 

खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग 

बातचीत में उन्हें कहते सुना जा रहा है कि तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग पूरे मामले में राजनीति का शिकार हो गए। उसने कोई पैसा वैसा नहीं कमाया। सब खेल अधिकारियों का है। कई लोग मेरे पास विश्वास सारंग के खिलाफ एआई के माध्यम से ऑडियो और वीडियो लेकर आते हैं। फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर आते हैं। सारंग को भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेता निपटाने में लग गए हैं।

राजा साहब से लड़ाई ली है...

 पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से अशोकागार्डन थाने में हुए घटनाक्रम को लेकर चर्चा की। 

वीडियो में परमार ने कहा कि हम तो निपटाएंगे। परीक्षा नहीं होने पर हमारे पर एफआईआर की और जेल भेजा। हम तो निपटाएंगे। सारंग ने राजा साहब से लड़ाई ली। राजा साहब के खिलाफ राजगढ़ में काम करने गए। जब यह राजा साहब के खिलाफ काम करने राजगढ़ गए थे भोपाल में भी खिलाफ काम किया तो राजा साहब भी निपटाएंगे। राजा साहब ने कहा इसको पूरी तरह निपटाना है। नरेला में पदयात्रा निकालेंगे। राजासाहब ने मुझसे कहा कि छोड़ेंगे नहीं उसको, निपटाएंगे। राजासाहब ने बोल दिया है तू लड़ मैं हूं तेरे साथ। 

षड्यंत्र रचने वाले नेताओं को मांगनी चाहिए माफी : आशीष 

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल

उधर, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि अब इससे ज्यादा प्रमाण और क्या हो सकता है कि कांग्रेस ने कूटरचित दस्तावेजों के द्वारा कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को फंसाने की साजिश रची है। कांग्रेस के पीसीसी दफ्तर में बैठकर, भाजपा के नेताओं के खिलाफ ना-पाक षड्यंत्रों का यह जीवंत उदाहरण सामने आया है। कहते हैं कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। आज इसका सबूत दिग्विजय सिंह के इशारे पर पटकथा रचने वाले 'व्हिसल ब्लोअर 'रवि परमार खुद दे रहे हैं। नैतिकता की दुहाई देकर इस्तीफा मांगने वाले कांग्रेसियों को अब अपने षड्यंत्री नेता दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी और उमंग सिंघार जैसे नेताओं से षडयंत्र रचने के लिए सार्वजनिक माफी मंगवानी चाहिए।


भाजपा नेता बताएं भिखू मात्रे पार्टी का ऑफिशियल अकाउंट है : परमार

नर्सिंग घोटाले के व्हिसल ब्लोअर रवि परमार

वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद रवि परमार ने कहा कि दबाव, प्रभाव और प्रलोभन से काम नहीं बना तो मुझ पर साइबर अटैक किया जा रहा है। एआई का उपयोग करके एक कूटरचित फर्जी वीडियो जारी कर पूरे मामले को मोड़ने की असफल कोशिश की जा रही है। मैं नर्सिंग छात्रों की लड़ाई लड़ रहा हूं। मुझे गिराने की पहले भी कोशिश की गई जेल भेजा गया। लाठियों से पीटा गया। हथकड़ी लगा कर घुमाया गया। 50 हजार के बॉड भरवा कर मेरी आवाज को दबाने की कोशिश की गई, जब सफल नहीं हुए तो नीचता पर उतर आए। परमार ने कहा कि मैं भाजपा नेताओं से पूछना चाहता हूं भिखू मात्रे नामक अकाउंट क्या भाजपा का ऑफिशियल अकाउंट है? क्या इसकी सत्यता की आप जिम्मेदारी लेते हैं? अगर आपको वीडियो पर भरोसा है तो करिए अपनी आईडी से पोस्ट और तैयार रहिए। मैं कानूनी प्रक्रिया का पालन करूंगा और हर उस व्यक्ति पर विधिक कार्यवाही करूंगा जो मेरी इस लड़ाई को दूषित करने का प्रयास करेगा। मैंने अपनी पूरी लड़ाई तथ्यों और मजबूत कागजों के आधार पर ही लड़ी है, जिसका परिणाम है कि आज सीबीआई के अधिकारी भी हिरासत में हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

बुरहानपुर में बवाल : दरगाह का ताला तोड़कर अंदर घुसे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, हनुमान जी की प्रतिमा होने का दावा, चोला चढ़ा कर किया हनुमान चालीसा का पाठ

धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर मामले में नया मोड़ : कमिश्नर और कलेक्टर को हाईकोर्ट की अवमानना का नोटिस

नप गए SDM, तीन महीने की जेल और 25000 जुर्माना:आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला